PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के बीच फोन पर हुई बातचीत, यूक्रेन संघर्ष समेत कई मुद्दों पर हुई वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच फोन पर हुई बातचीत में यूक्रेन संकट, वैश्विक शांति और भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी पर विस्तार से चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने "Horizon 2047 रोडमैप" और "हिंद-प्रशांत रोडमैप" के तहत सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-फ्रांस साझेदारी वैश्विक स्थिरता और शांति को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों Image Credit: tv9 bharatvarsh

PM Modi-Emmanuel Macron: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच शुक्रवार को फोन पर बातचीत हुई. इस दौरान यूक्रेन संकट सहित वैश्विक मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा हुई. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा कि यूक्रेन में न्यायसंगत और स्थायी शांति हासिल करने के लिए भारत और फ्रांस समान संकल्प रखते हैं. साथ ही भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की.

यूक्रेन संकट पर हुई बातचीत

इस वार्ता का केंद्र बिंदु यूक्रेन में चल रहा संघर्ष और उसके शांतिपूर्ण समाधान के रास्ते तलाशना था. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने बातचीत के बाद कहा कि “भारत और फ्रांस यूक्रेन में न्यायसंगत और स्थायी शांति प्राप्त करने के लिए समान दृढ़ संकल्प रखते हैं.” उन्होंने जोर देकर कहा कि “अपनी मित्रता और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए, हम शांति की ओर इस मार्ग पर एक साथ आगे बढ़ते रहेंगे.”

बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया. मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी. यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी.

उस बैठक में मोदी ने पुतिन से कहा था कि “भारत यूक्रेन में शांति स्थापित करने की दिशा में हाल में किए गए सभी प्रयासों का स्वागत करता है और यह मानवता का आह्वान है कि यथाशीघ्र संघर्ष को समाप्त करने का रास्ता खोजा जाए.” इससे पहले, पिछले शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी मोदी से फोन पर बातचीत की थी.

भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को मजबूती

दोनों नेताओं ने आर्थिक, रक्षा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति का “सकारात्मक मूल्यांकन” किया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि “राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया.”

दोनों नेताओं ने “Horizon 2047 रोडमैप”, “हिंद-प्रशांत रोडमैप” और “रक्षा औद्योगिक रोडमैप” के अनुरूप भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. मोदी ने कहा कि “भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी.”

भविष्य की योजनाएं

आगामी फरवरी में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले ‘एआई प्रभाव शिखर बैठक’ के निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को धन्यवाद दिया. मोदी ने कहा कि वह फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. यह आयोजन दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने का अवसर प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें: 5 साल में 6304% रिटर्न! इस स्टॉक ने ₹1 लाख को बनाया ₹64 लाख; भाव ₹50 से भी कम