7:5 बोनस इश्यू का ऐलान! इस शेयर ने लगाया अपर सर्किट, 5 साल में 5290% का रिटर्न; रिकॉर्ड डेट तय
इस कंपनी ने शेयरधारकों को तोहफा देते हुए 7:5 के अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान किया है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 10 फीसदी उछलकर 830 रुपये पर बंद हुआ और 6 महीने में 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. जानें क्या है रिकॉर्ड डेट.

Laxmi Goldorna House Bonus Share: शुक्रवार, 5 सितंबर को Laxmi Goldorna House Ltd के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली. कंपनी का स्टॉक 10 फीसदी उछलकर 830.05 रुपये पर बंद हुआ, जो इसके पिछले क्लोजिंग प्राइस 754.60 रुपये से ज्यादा है. इस दौरान शेयर ने अपर सर्किट भी लगाया. कंपनी का 52-वीक हाई 896 रुपये और 52-वीक लो 265.60 रुपये है. अगर 52-वीक लो से अब तक के रिटर्न देखें तो निवेशकों को 200 फीसदी से ज्यादा का फायदा मिल चुका है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,700 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
7:5 बोनस इश्यू का ऐलान
कंपनी ने शेयरधारकों के लिए बड़ा तोहफा देते हुए 7:5 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है. यानी, अगर किसी निवेशक के पास 5 शेयर हैं तो उसे 7 नए बोनस शेयर और मिलेंगे. इसे आसान उदाहरण से समझें: अगर आपके पास 10 अक्टूबर 2025 को कंपनी के 50 शेयर होंगे, तो आपको 70 नए बोनस शेयर मिलेंगे. यानी बोनस के बाद आपके पास कुल 120 शेयर हो जाएंगे.
कंपनी का बयान
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने बोनस इश्यू को मंजूरी दे दी है. यह बोनस कंपनी के फ्री रिजर्व और/या सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट से फंड किया जाएगा. इस इश्यू के बाद कंपनी की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल 20.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 50.09 करोड़ रुपये हो जाएगी. साथ ही, कंपनी ने अपने अधिकृत शेयर पूंजी को 45.01 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 51 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव भी दिया है, जिस पर आगामी AGM में फैसला होगा.
रिकॉर्ड डेट-शेयर क्रेडिट और रिटर्न हिस्ट्री
कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 10 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है. वहीं, बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद दो महीने के भीतर शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट में बोनस शेयर पहुंच जाएंगे. पिछले 1 सप्ताह में कंपनी के शेयर में 9.94 फीसदी की तेजी आई. वहीं, 1 महीने के दौरान इसका भाव 13.71 फीसदी तक चढ़ा है. सालभर में कंपनी के शेयरों के भाव में 193.30 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. लॉन्ग टर्म के दौरान निवेशकों के लिए स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है. 5 साल में इसके शेयरों में 5,289.94 फीसदी की रैली आई है.
Q1 FY26 वित्तीय नतीजे
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन संतोषजनक रहा. ऑपरेशंस से राजस्व 28.67 करोड़ रुपये रहा. कुल खर्च 23.47 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. EBITDA 5.21 करोड़ रुपये और EBIT 5.16 करोड़ रुपये रहा. दूसरे इनकम 0.02 करोड़ रुपये रही. टैक्स से पहले मुनाफा 2.92 करोड़ रुपये और टैक्स के बाद नेट प्रॉफिट 2.22 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) 1.06 रुपये रही.
ये भी पढ़ें- रेयर अर्थ सेक्टर वाले इस स्टॉक ने 6 महीने में डबल किए पैसे, 52वीक हाई पर शेयर; हफ्तेभर में 25% उछला भाव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

क्या महंगे हैं इन कंपनियों के शेयर? इंडस्ट्री एवरेज से ज्यादा है P/E Ratio; निवेश से पहले जान लें पूरा गणित

रेयर अर्थ सेक्टर वाले इस स्टॉक ने 6 महीने में डबल किए पैसे, 52वीक हाई पर शेयर; हफ्तेभर में 25% उछला भाव

5 साल में 6304% रिटर्न! इस स्टॉक ने ₹1 लाख को बनाया ₹64 लाख; भाव ₹50 से भी कम
