Mahindra की तरफ से आई खुशखबरी! GST रिफॉर्म से ग्राहकों को सीधा लाभ, कीमतों में 1.56 लाख रुपये तक की कटौती

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों की कीमतें कम कर दी हैं. यह कटौती 1.56 लाख रुपये तक है. कंपनी ने यह फैसला GST की दरों में कमी के बाद लिया है, ताकि ग्राहकों को इसका फायदा मिल सके. महिंद्रा ने कहा कि यह कटौती ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए की गई है. जीएसटी की नई दरों का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का कंपनी का मकसद है. इससे गाड़ियां खरीदना अब पहले से सस्ता हो जाएगा.

महिंद्रा Image Credit: tv9 bharatvarsh

Mahindra cuts vehicle prices: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों की कीमतें कम कर दी हैं. यह कटौती 1.56 लाख रुपये तक है. कंपनी ने यह फैसला GST की दरों में कमी के बाद लिया है, ताकि ग्राहकों को इसका फायदा मिल सके. यह जानकारी कंपनी ने शनिवार को दी. 3 सितंबर 2025 को हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी दरों में बदलाव का ऐलान किया गया था. इसके बाद महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों की कीमतें कम करने का निर्णय लिया. नई कीमतें 6 सितंबर 2025 से लागू हो गई हैं. ये कीमतें कंपनी के सभी डीलरशिप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपडेट की जाएंगी.

1.27 लाख रुपये की कटौती

कंपनी ने अपनी कई गाड़ियों की कीमतें कम की हैं. बोलेरो और बोलेरो नियो की कीमत में 1.27 लाख रुपये की कटौती की गई है. एक्सयूवी 3एक्सओ (पेट्रोल) की कीमत 1.4 लाख रुपये और एक्सयूवी 3एक्सओ (डीजल) की कीमत 1.56 लाख रुपये कम की गई है. थार 2WD (डीजल) की कीमत 1.35 लाख रुपये और थार 4WD (डीजल) की कीमत 1.01 लाख रुपये घटाई गई है. स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत भी 1.01 लाख रुपये कम की गई है. इसके अलावा, स्कॉर्पियो-एन की कीमत में 1.45 लाख रुपये, थार रॉक्स की कीमत में 1.33 लाख रुपये और एक्सयूवी 700 की कीमत में 1.43 लाख रुपये की कटौती हुई है.

सीधे ग्राहकों तक लाभ पहुंचाने का मकसद

महिंद्रा ने कहा कि यह कटौती ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए की गई है. जीएसटी की नई दरों का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का कंपनी का मकसद है. इससे गाड़ियां खरीदना अब पहले से सस्ता हो जाएगा. ग्राहक अब कम कीमत में अपनी पसंदीदा गाड़ी खरीद सकते हैं. महिंद्रा के अलावा, टाटा मोटर्स और रेनॉल्ट इंडिया ने भी जीएसटी दरों में कमी के बाद अपनी गाड़ियों की कीमतें कम की हैं. इससे ऑटोमोबाइल बाजार में ग्राहकों के लिए और बेहतर मौके बन रहे हैं. कम कीमतों की वजह से ज्यादा लोग नई गाड़ियां खरीदने के लिए प्रोत्साहित हो सकते हैं.

और बढ़ सकती है गाड़ियों की मांग

महिंद्रा की बोलेरो, थार, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी जैसी गाड़ियां अपनी मजबूती और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. कीमतों में कटौती से इन गाड़ियों की मांग और बढ़ सकती है. कंपनी का कहना है कि वह ग्राहकों की सुविधा और संतुष्टि को हमेशा प्राथमिकता देती है. यह कदम ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. महिंद्रा ने जीएसटी कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देने का प्रयास किया है. इससे न केवल ग्राहकों को लाभ होगा, बल्कि ऑटोमोबाइल बाजार में भी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़े: ये हैं पावर-टू-वेट रेशियो वाली टॉप-5 बाइक्स, 660cc का ट्रिपल इंजन; कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच