ये हैं पावर-टू-वेट रेशियो वाली टॉप-5 बाइक्स, 660cc का ट्रिपल इंजन; कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच

8 से 10 लाख रुपये की कीमत वाली टॉप 5 बाइक्स, जिनका पावर-टू-वेट रेशियो सबसे बेहतर है. ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 सबसे हल्की और किफायती है, जबकि कावासाकी Z900 सबसे ताकतवर है. होंडा और ट्रायम्फ की बाइक्स भी शानदार परफॉर्मेंस और फीचर्स देती हैं.

ये हैं पावर-टू-वेट रेशियो वाली टॉप-5 बाइक्स Image Credit: Money 9

Top 5 Bike: बाइक लवर्स के लिए आज हम शानदार 5 बाइक्स लेकर आए है. जिनका पावर-टू-वेट रेशियो सबसे बेहतर है, यानी वजन के हिसाब से ज्यादा ताकत. इनकी कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच है. इन टॉप 5 बाइक्स में आपको शानदार परफॉर्मेंस मिलती हैं, जिनमें ट्रिपल और इनलाइन-फोर इंजन हैं. ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 सबसे हल्की और किफायती है, जबकि कावासाकी Z900 सबसे ताकतवर है. होंडा और ट्रायम्फ की बाइक्स भी शानदार परफॉर्मेंस और फीचर्स देती हैं. अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से इनमें से कोई भी बाइक चुनें, ये सभी तेज और स्टाइलिश हैं!

ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660

  • (81 हॉर्सपावर, 190 किलो) – 426.31 हॉर्सपावर/टन
  • कीमत: 8.49 लाख रुपये

ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. इसमें 660cc का ट्रिपल इंजन है, जो 81 हॉर्सपावर और 64 न्यूटन-मीटर टॉर्क देता है. इस साल इसमें नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे शोवा बिग पिस्टन फोर्क, दोनों तरफ काम करने वाला क्विकशिफ्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और क्रूज कंट्रोल. इसका हल्का वजन इसे तेज और फुर्तीली बनाता है. यह बाइक स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों चाहने वालों के लिए शानदार है. इसका डिजाइन आकर्षक और चलाने में आसान है.

होंडा CB650R

  • (95 हॉर्सपावर, 207 किलो) – 458.93 हॉर्सपावर/टन
  • कीमत: 9.20 लाख रुपये

होंडा CB650R इस साल भारत में फिर से लॉन्च हुई. इसमें 649cc का इनलाइन-फोर इंजन है, जो 95 हॉर्सपावर और 63 न्यूटन-मीटर टॉर्क देता है. इसमें 5 इंच का TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल, और होंडा का E-क्लच सिस्टम है. इस सिस्टम से आप बिना क्लच दबाए गियर बदल सकते हैं, रुक सकते हैं, और फिर से चला सकते हैं. यह बाइक मॉडर्न दिखती है और चलाने में आसान है. इसका पावर-टू-वेट रेशियो इसे दूसरा स्थान देता है.

ट्रायम्फ डेटोना 660

  • (95 हॉर्सपावर, 201 किलो) – 472.63 हॉर्सपावर/टन
  • कीमत: 9.72 लाख रुपये

ट्रायम्फ डेटोना 660 में 660cc का ट्रिपल इंजन है, जो ट्राइडेंट 660 से ज्यादा ताकतवर है. यह 95 हॉर्सपावर और 69 न्यूटन-मीटर टॉर्क देता है. यह ट्राइडेंट से 14 हॉर्सपावर ज्यादा ताकतवर है, लेकिन इसका वजन 11 किलो ज्यादा है. इसका स्पोर्टी लुक और बेहतर परफॉर्मेंस इसे खास बनाता है. यह रेसिंग स्टाइल वाली बाइक चाहने वालों के लिए अच्छी है. इसकी राइडिंग पोजीशन आरामदायक और हैंडलिंग शहर व हाईवे दोनों के लिए बढ़िया है.

होंडा CB750 हॉर्नेट

  • (92 हॉर्सपावर, 192 किलो) – 479.16 हॉर्सपावर/टन
  • कीमत: 8.60 लाख रुपये

होंडा CB750 हॉर्नेट में 755cc का पैरलल-ट्विन इंजन है, जो 92 हॉर्सपावर और 75 न्यूटन-मीटर टॉर्क देता है. यह इंजन होंडा XL750 ट्रांसल्प के साथ साझा है. यह बाइक CB650R से थोड़ा कम पावर देती है, लेकिन इसका वजन 15 किलो कम है, जिससे इसका पावर-टू-वेट रेशियो बेहतर है. इसमें 5 इंच का TFT डिस्प्ले, चार राइडिंग मोड, स्लिपर क्लच, और ट्रैक्शन कंट्रोल हैं. यह हल्की और तेज बाइक है, जो इसे मजेदार बनाती है. इसका डिजाइन साधारण लेकिन स्टाइलिश है.

कावासाकी Z900

  • (124 हॉर्सपावर, 213 किलो) – 582.15 हॉर्सपावर/टन
  • कीमत: 9.52 लाख रुपये

कावासाकी Z900 इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसमें 948cc का इनलाइन-फोर इंजन है, जो 124 हॉर्सपावर और 97.4 न्यूटन-मीटर टॉर्क देता है. साल 2025 में इसमें नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे नया डिजाइन, 5 इंच का TFT डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, कई राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, और क्विकशिफ्टर. इसका पावर-टू-वेट रेशियो सबसे बेहतर है, जिससे यह बहुत तेज और शक्तिशाली है. यह हाई परफॉर्मेंस और आक्रामक स्टाइल चाहने वालों के लिए है.

ये भी पढ़े: 15777 करोड़ का ऑर्डर बुक… अब मिला एक और प्रोजेक्ट , रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा; 3 साल में दिया 530% रिटर्न