₹1.5 लाख का लिस्टिंग गेन! खुलने से पहले शिखर पर पहुंचा इस IPO का GMP, जानें कब से लगा सकते हैं दाव

प्राइमरी बाजार में हलचल तेज हो गई है और इसी कड़ी में एक कंपनी अपना IPO ला रही है. कंपनी का इश्यू 11 सितंबर को खुलेगा और 15 सितंबर को बंद होगा. 91.10 करोड़ रुपये जुटाने वाले इस IPO का प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये रखा गया है. खुलने से पहले ही इसका जीएमपी दमदार लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहा है. डिटेल में जानें.

आईपीओ का जीएमपी चढ़ा Image Credit: @AI/Money9live

GMP Surges of this IPO: इन दिनों प्राइमरी बाजार का माहौल गुलजार हुआ पड़ा है. मौजूदा समय में कुल 4 कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. ये सभी इश्यू SME सेगमेंट का है. इससे इतर, कई कंपनियां इश्यू के साथ तैयार खड़ी हैं. इनमें एसएमई और मेनबोर्ड, दोनों ही सेगमेंट की कंपनियों का नाम है. आज हम उन्हीं में से एक एसएमई सेगमेंट कंपनी Airfloa Rail Technology की बात करने वाले हैं. इश्यू खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में यह आईपीओ वाकई धूम मचा रहा है. आइए तसल्ली और विस्तार से इससे जुड़ी सभी जानकारियां आपको देते हैं.

IPO की बेसिक डिटेल

Airfloa Rail Technology का IPO गुरुवार, 11 सितंबर को खुलेगा और 15 सितंबर को बंद हो जाएगा. हालांकि, इतने दिनों में से निवेशक केवल 3 दिन (गुरुवार, शुक्रवार और सोमवार) ही इश्यू में दांव लगा पाएंगे. IPO के जरिये कंपनी 91.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. हालांकि, कुल इश्यू साइज में 4.56 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व है. ऐसे में नेट पब्लिक इश्यू 86.53 करोड़ रुपये है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 133 रुपये से 140 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 1000 शेयर शामिल होंगे. शेयरों का आवंटन 16 सितंबर और BSE SME लिस्टिंग 18 सितंबर को होने की उम्मीद है.

क्या है GMP के इशारे?

ग्रे मार्केट पर Airfloa Rail Technology दमदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग तय प्राइस बैंड के मुताबिक 107.14 रुपये ज्यादा पर यानी आईपीओ 290 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 150 रुपये और प्रति लॉट 1,50,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. लिस्टिंग गेन के ये संकेत पिछले 3 दिनों से इतने पर ही हैं.

क्या है कंपनी का कारोबार?

Airfloa Rail Technology Ltd., जिसकी स्थापना दिसंबर 1998 में हुई थी, भारतीय रेलवे के लिए रोलिंग स्टॉक कंपोनेंट्स और इंटीरियर बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस, आगरा-कानपुर मेट्रो, RRTS, विस्टाडोम कोच और श्रीलंका DEMU जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में अहम योगदान दे चुकी है. रेलवे के अलावा कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के लिए भी जटिल पार्ट्स जैसे AMCA ग्राउंड सिम्युलेटर और आर्टिलरी टैंक बॉडी का निर्माण करती है.

कंपनी ISO 9001:2015, EN 15085-2 और BMS सर्टिफाइड है, जो इसकी क्वालिटी और सेफ्टी मानकों को दर्शाता है. इसके प्रमुख प्रोडक्ट्स में आरामदायक सीटें, पैसेंजर फ्रेंडली डोर्स, एयर डिफ्यूजर और आकर्षक इंटीरियर डिजाइन शामिल हैं. जुलाई 2025 तक कंपनी में 281 कर्मचारी (कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ सहित) काम कर रहे हैं.

ये भी पढे़ें- MNCs को मुहैया करती है कंपनी स्पेस, IPO प्राइस बैंड है काफी कम, 10 सितंबर को खुलेगा इश्यू, जानिए डिटेल्स

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.