सरकार ने लॉन्च किया SavingsWithGST पोर्टल, जानें टैक्स कटौती से कितनी होगी बचत; ऐसे करें चेक
देश में 22 सितंबर से नई GST की नई रेट लागू होने जा रही हैं. अब लोगों के मन में यह सवाल है कि किस सामान पर कितनी बचत होगी. इसका आसान जवाब My Gov India प्लेटफॉर्म ने दिया है, जहां कस्टमर्स खुद अपने मनपसंद सामान पर नई और पुरानी कीमतें चेक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.

देश में 22 सितंबर से GST की नई रेट लागू हो जाएंगी. जीएसटी 2.0 के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि लोगों को रोजमर्रा की चीजों के कीमत पर महंगाई से राहत मिलेगी. ऐसे में सवाल यह है कि आखिर इस बदलाव से रोजमर्रा की खरीदारी पर कितनी बचत होगी. इसी का जवाब देने के लिए सरकार से जुड़ा प्लेटफॉर्म MyGov है. MyGov की तरफ से जानकारी दी गई है कि कस्टमर अब खुद ही यह देख सकते हैं कि जीएसटी कटौती से किन सामानों पर कितनी बचत होगी.
MyGov India कि तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी आ गया है. प्लेटफॉर्म की ओर से आगे लिखा गया है कि ग्राहक अपने सामान को कार्ट में ऐड करने के साथ कीमतों में अंतर को खुद ही देख सकेंगे.
ऐसे चेक करें बचत
- सबसे पहले कस्टमर को savingswithgst की वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद अपने पसंद के सामान को कार्ट में ऐड करना होगा हैं.
- वहां आपको 3 दाम दिखाई देंगे बेस प्राइस, वैट के तहत कीमत, नेक्स्ट-जेन जीएसटी के तहत कीमत.
- इससे पता चल जाएगा कि किस सामान पर कितनी बचत हो रही है.
कैसे होगा फायदा
उदाहरण के तौर पर अगर दूध को कार्ट में जोड़ा जाए, तो 1 लीटर दूध की बेस कीमत 60 रुपये दिखाई देगी. VAT के साथ यही कीमत 63.6 रुपये होगी, जबकि Next-Gen GST लागू होने के बाद यह कीमत फिर से 60 रुपये हो जाएगी. GST काउंसिल ने अब टैक्स ढांचे को सरल बना दिया है. अब पहले की तरह 4 टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) नहीं होंगे. नए सिस्टम में सिर्फ दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी रहेंगे. वहीं, 40 फीसदी का अलग स्लैब सिर्फ लक्जरी और सिगरेट, शराब जैसे सिन गुड्स पर लागू होगा. यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 अगस्त की स्वतंत्रता दिवस की स्पीच के बाद उठाया गया है. सरकार का कहना है कि इस सुधार से रोजमर्रा की जरूरत की चीजों और पैकेज्ड फूड पर टैक्स कम होगा, जिससे सीधे तौर पर घर-घर की बचत होगी.
इसे भी पढ़ें- ITR में टैक्स रिजीम स्विच करने से पहले जान लें क्या है 10-IEA फॉर्म, नहीं भरने पर कम हो सकता है रिफंड
Latest Stories

ITR में टैक्स रिजीम स्विच करने से पहले जान लें क्या है 10-IEA फॉर्म, नहीं भरने पर कम हो सकता है रिफंड

YES बैंक में आती है सैलरी, 1 अक्टूबर से नए नियम हो रहे हैं लागू, ATM, डेबिट कार्ड से लेकर चेक पर लगेंगे खास चार्ज

सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाकर मोदी सरकार दे सकती है दिवाली गिफ्ट, जानें- DA में कितनी बढ़ोतरी का अनुमान
