YES बैंक में आती है सैलरी, 1 अक्टूबर से नए नियम हो रहे हैं लागू, ATM, डेबिट कार्ड से लेकर चेक पर लगेंगे खास चार्ज
YES बैंक ने अपने स्मार्ट सैलरी खातों पर 1 अक्टूबर 2025 से नए शुल्क लागू करने की घोषणा की है. ये बदलाव डेबिट कार्ड शुल्क, ATM लेनदेन, न्यूनतम बैलेंस ना रखने पर जुर्माना और चेक रिटर्न जैसी सेवाओं को प्रभावित करेंगे, जिससे ग्राहकों की ट्रांजैक्शन लागत बढ़ सकती है.

New charges of YES Bank: YES बैंक ने अपने स्मार्ट सैलरी अकाउंट के लिए नए शुल्कों की घोषणा की है, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे. यह बदलाव डेबिट कार्ड, ATM लेनदेन, चेक रिटर्न और मिनिमम बैलेंस जैसे कई क्षेत्रों को प्रभावित करेंगे. ये शुल्क खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो अपने खाते में नियमित सैलरी क्रेडिट या न्यूनतम बैलेंस बनाए रखते हैं. इस खबर में हम आपको इन नए शुल्कों की पूरी जानकारी देंगे, ताकि आप समझ सकें कि ये बदलाव आपकी वित्तीय लेनदेन पर क्या असर डाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: GST 2.0 से पहले 6 लाख कारें फंसी! कंपनियों को बड़े नुकसान का डर, सरकार से लगाई गुहार
डेबिट कार्ड पर चार्ज
YES बैंक का स्मार्ट सैलरी एडवांटेज अकाउंट एक RuPay डेबिट कार्ड देता है, जिसका शुल्क 199 रुपये है. लेकिन स्मार्ट सैलरी एक्सक्लूसिव, स्मार्ट सैलरी प्लेटिनम और स्मार्ट सैलरी प्लेटिनम प्रो खातों के लिए डेबिट कार्ड मुफ्त है, बशर्ते खाताधारक इन खातों की शर्तों को पूरा करें.
अन्य बैंकों के ATM से लेनदेन पर चार्ज
स्मार्ट सैलरी एडवांटेज और स्मार्ट सैलरी एक्सक्लूसिव खातों में मेट्रो शहरों में हर महीने 3 मुफ्त ATM ट्रांजैक्शन और नॉन मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलते हैं. इसके बाद, हर वित्तीय लेनदेन पर 23 रुपये और गैर-वित्तीय लेनदेन जैसे बैलेंस चेक करना या पिन बदलना, पर 10 रुपये का शुल्क लगेगा.
मिनिमम बैलेंस ना रखने पर लगेगी पेनल्टी
आम तौर पर सैलरी खातों पर न्यूनतम बैलेंस का शुल्क नहीं लगता. लेकिन अगर पिछले तीन महीनों में 10,000 रुपये की सैलरी क्रेडिट नहीं हुई या पिछले महीने 10,000 रुपये का एवरेज मिनिमम बैलेंस (AMB) नहीं रखा गया, तो शुल्क लगेगा. यह शुल्क कुछ इस प्रकार है-
- अगर 100 फीसदी या इससे ज्यादा बैलेंस है: कोई शुल्क नहीं लगेगा.
- अगर 75 फीसदी से ज्यादा लेकिन 100 फीसदी से कम बैलेंस है: कम हुई राशि का 5 फीसदी शुल्क.
- अगर 50 फीसदी से ज्यादा लेकिन 75 फीसदी या उससे कम बैलेंस है: कम हुई राशि का 7.5 फीसदी शुल्क.
- अगर 50 फीसदी या उससे कम बैलेंस है: कम हुई राशि का 10 फीसदी शुल्क और अधिकतम शुल्क 750 रुपये तक हो सकता है.
बाउंस चेक पर देने होंगे इतने चार्ज
अगर चेक पर्याप्त धनराशि ना होने के कारण रिटर्न होता है, तो पहली बार 500 रुपये और दूसरी बार से 750 रुपये शुल्क लगेगा. तकनीकी कारणों से चेक रिटर्न होने पर 50 रुपये हर बार शुल्क लिया जाएगा. आउटवर्ड चेक रिटर्न पर 350 रुपये और स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) रिटर्न पर 100 रुपये चार्ज लगेगा. ECS रिटर्न पर पहली बार 550 रुपये और दूसरी बार से 600 रुपये शुल्क देना होगा. ब्रांच के जरिए चेक रोकने की प्रक्रिया पर 100 रुपये और फिजिकल बैंक अकाउंट स्टेटमेंट लेने पर भी 100 रुपये चार्ज लगेगा.
यह भी पढ़ें: शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर मार्केट, BSE और NSE पर होगी मॉक ट्रेडिंग; जानें- सभी जरूरी डिटेल्स
Latest Stories

ITR में टैक्स रिजीम स्विच करने से पहले जान लें क्या है 10-IEA फॉर्म, नहीं भरने पर कम हो सकता है रिफंड

सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाकर मोदी सरकार दे सकती है दिवाली गिफ्ट, जानें- DA में कितनी बढ़ोतरी का अनुमान

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! 20 साल नौकरी पर मिलेगी पूरी पेंशन, केंद्र ने UPS को किया नोटिफाई
