शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर मार्केट, BSE और NSE पर होगी मॉक ट्रेडिंग; जानें- सभी जरूरी डिटेल्स
Stock Market Mock Trading: एनएसई ने अपने मॉक ड्रिल शेड्यूल के जरिए 6 सितंबर को सेशन का संकेत दिया था, जबकि बीएसई ने गुरुवार शाम को एक प्रेस रिलीज जारी करके इस संबंध में बताया था. इस बीच, बीएसई ने बताया कि नया BOLT Pro TWS वर्जन 12.03 जारी किया जाएगा.

Stock Market Mock Trading: स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) शनिवार, 6 सितंबर को मॉक ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेंगे. मॉक ट्रेडिंग अलग-अलग सेक्टर्स – इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और कमोडिटी डेरिवेटिव्स में आयोजित की जाएगी. एनएसई ने अपने मॉक ड्रिल शेड्यूल के जरिए 6 सितंबर को सेशन का संकेत दिया था, जबकि बीएसई ने गुरुवार शाम को एक प्रेस रिलीज जारी करके इस संबंध में बताया था.
मॉक ट्रेडिंग सेशन ट्रेडिंग सिसटम्स और इंफ्रास्ट्रक्चर की टेस्टिंग के लिए आपातकालीन प्रक्रियाओं का अभ्यास करने, तथा ब्रोकरों और यूजर्स को वित्तीय जोखिम के बिना नए सिस्टम्स से अवगत कराने में मदद करते हैं.
नया BOLT Pro TWS वर्जन जारी किया जाएगा
बीएसई ने एक प्रेस रिलीज में कहा- ‘थर्ड पार्टी के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले ट्रेडिंग सदस्य भी इस अवसर का उपयोग अलग-अलग फंक्शनल काम के लिए मॉक ट्रेडिंग सत्रों के दौरान अपने संबंधित ट्रेडिंग एप्लिकेशन का परीक्षण करने के लिए कर सकते हैं. जैसे कि विभिन्न प्रकार के कॉल ऑक्शन सत्र, रिस्क-घटाने का तरीका, ट्रेडिंग हॉल्ट, ब्लॉक डील आदि.’
इस बीच, बीएसई ने बताया कि नया BOLT Pro TWS वर्जन 12.03 जारी किया जाएगा. एक्सचेंज ने बताया कि इसकी जानकारी एक अलग सर्कुलर के जरिए अपडेट की जाएगी.
बीएसई पर इक्विटी बाजारों में मॉक ट्रेडिंग के लिए शेड्यूल
सत्र (Session) | कब से (From) | कब तक (To) |
लॉग-इन | 10:15 AM | 10:45 AM |
मॉर्निंग ब्लॉक डील विंडो | 10:45 AM | 11:00 AM |
प्री-ओपन | ||
– ऑर्डर एंट्री अवधि | 11:00 AM | 11:08 AM |
– मैचिंग अवधि | 11:08 AM | 11:15 AM |
सतत ट्रेडिंग T+1# | 11:15 AM | 3:30 PM |
सतत ट्रेडिंग T+0 | 11:15 AM | 1:30 PM |
IPO और री-लिस्टेड स्क्रिप्स के लिए विशेष प्री-ओपन | ||
– ऑर्डर एंट्री अवधि | 11:00 AM | 11:45 AM |
– मैचिंग अवधि | 11:45 AM | 12:00 PM |
लगातार ट्रेडिंग # SPOS स्क्रिप्स के लिए | 12:00 PM | 3:30 PM |
पीरियॉडिक कॉल नीलामी (4 सत्र, प्रत्येक 1 घंटे के) | 11:30 AM | 3:30 PM |
सेटलमेंट डिटेल्स के लिए ऑक्शन | ||
ऑफर एंट्री और मैचिंग अवधि | 12:00 PM | 12:45 PM |
दोपहर ब्लॉक डील विंडो | 1:30 PM | 1:45 PM |
क्लोजिंग | 3:30 PM | 3:40 PM |
पोस्ट-क्लोजिंग | 3:40 PM | 3:50 PM |
ट्रेड मॉडिफिकेशन T+1 | – | 4:00 PM |
ट्रेड मॉडिफिकेशन T+0 | – | 1:45 PM |
क्यों हो रहा मॉक सेशन?
बीएसई ने स्पष्ट किया है कि यह मॉक ट्रेडिंग केवल सिस्टम से अवगत कराने के उद्देश्य से है और इस तरह की मॉक ट्रेडिंग से होने वाले ट्रेडों पर कोई मार्जिन दायित्व या पे-इन और पे-आउट दायित्व नहीं होगा और न ही कोई अधिकार और दायित्व सृजित होंगे. बीएसई ने आगे कहा कि प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे मॉक ट्रेडिंग सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लें.
Latest Stories

356 फीसदी रिटर्न देने वाली कंपनी बांटेगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट का ऐलान, क्या आपके पास हैं ये शेयर?

58 दिनों से लगातार अपर सर्किट में ये शेयर, 6 महीने में दिया 1039% का रिटर्न, Mission Semiconductor का है पहला खिलाड़ी

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट बंद, FMCG और IT में गिरावट; ऑटो-मेटल चमके
