रुपये की गिरावट और वैश्विक तनाव ने बढ़ाई सोने की चमक, कीमत में ₹900 की उछाल; जानें नई कीमत
रुपये की गिरावट और वैश्विक तनाव के बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों में 900 रुपये की बड़ी उछाल दर्ज हुई है. दिल्ली में सोना 1,06,970 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,06,100 रुपये पर बंद हुआ. चांदी की कीमतें स्थिर रहीं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी नीतिगत बैठक, ब्याज दरों में संभावित कटौती और रूस-यूक्रेन तनाव ने सेफ एसेट के रूप में सोने की मांग बढ़ाई.

Gold Price: शुक्रवार को सोने की कीमत ने एक बार फिर चमक बिखेरी है और इसमें तेजी आई है. स्टॉकिस्टों की ताजा खरीदारी और मजबूत वैश्विक रुझानों के चलते शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें उछली हैं. व्यापारियों ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा 16-17 सितंबर को होने वाली अपनी आगामी नीतिगत बैठक में ब्याज दरों में कटौती का विकल्प चुनने की संभावना के बीच तेजी बढ़ रही है. तो चलिए आपको बताते हैं कि सोने की कीमत में कितना उछाल आया है और नया रेट क्या है.
इतना पहुंची कीमत
शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत 900 रुपये बढ़कर 1,06,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. यह रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच रहा है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी शुक्रवार को 900 रुपये बढ़कर 1,06,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गया, जबकि पिछले बंद भाव 1,05,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था. एसोसिएशन के अनुसार, शुक्रवार को चांदी की कीमतें 1,25,600 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर स्थिर रहीं.
बढ़ रही डिमांड
अमेरिका में ब्याज दरों में कमी और सेफ एसेट की मांग की उम्मीदों के चलते, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने में तेजी आई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते को लेकर प्रोग्रेस की कमी के कारण, सेफ एसेट की मांग भी बढ़ रही है.
रुपये में भी गिरावट
विदेशी निवेशकों के आउटफ्लो और भारत पर अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ की आशंका के बीच, शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 88.27 रुपये के ऑल टाइम लो पर बंद हुआ. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में, स्पॉट गोल्ड बढ़कर 3,551.44 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो बुधवार के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 3,578.80 डॉलर प्रति औंस के करीब बना हुआ है. स्पॉट चांदी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 40.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.
रिपोर्ट तय करेगी आगे की चाल
प्रवीण सिंह, कमोडिटीज एंड करेंसीज, मिराए एसेट शेयरखान ने कहा कि आज अमेरिका की नॉन फर्म पेरोल रिपोर्ट जारी होने वाली है, जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह रिपोर्ट बताएगी कि वहां रोजगार की स्थिति कैसी है. अगर रिपोर्ट कमजोर आती है, तो इससे उम्मीद बढ़ेगी कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) जल्द ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, क्योंकि फेड अब रोजगार पर इन्फ्लेशन से ज्यादा ध्यान दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Tesla ने भारत में पहली कार की डिलीवर, पहले मालिक बने ये नेता; पोते को करेंगे गिफ्ट
Latest Stories

JAL के अधिग्रहण की रेस में अडानी पर भारी पड़ी वेदांता, 17,000 करोड़ की बोली लगाकर बनी विजेता

SEBI के नाम पर ठग बना रहे निशाना, नकली नोटिस और ईमेल से रहें सावधान; नियामक ने जारी की चेतावनी

700 करोड़ की दहलीज पर विदेशी मुद्रा भंडार, रुपये की कमजोरी और टैरिफ संकट के बीच 3.5 अरब डॉलर बढ़ा
