Tesla ने भारत में पहली कार की डिलीवर, पहले मालिक बने ये नेता; पोते को करेंगे गिफ्ट
टेस्ला ने भारत में अपनी पहली कार डिलीवर कर दी है और महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक इसके पहले ग्राहक बने हैं. मुंबई के बीकेसी स्थित 'टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर' से मॉडल Y इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी की गई. सरनाइक ने कहा कि यह खरीद केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि महाराष्ट्र की पर्यावरण-अनुकूल महत्वाकांक्षाओं का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि वह इस कार को अपने पोते को गिफ्ट करने की योजना बना रहे हैं.

Tesla Model Y India Delivery: टेस्ला हाल ही में भारत में दस्तक देते हुए मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ खोला था. काफी दिनों से इसको लेकर चर्चा चल रही थी. अब कंपनी ने डिलीवरी भी शुरू कर दी है. टेस्ला ने अपनी मॉडल वाई की पहली डिलीवरी शुरू की है. इसी के साथ ही उसे भारत का पहला कस्टमर भी मिल गया है जिसे टेस्ला के सेंटर से डिलीवरी हुई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका पहला कस्टमर कौन है.
कौन है पहला कस्टमर
टेस्ला ने अपनी मॉडल वाई की पहली डिलीवरी शुरू कर दी है. इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक एसयूवी महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को सौंपी गई, जिससे वह कंपनी के आधिकारिक आउटलेट से सीधे टेस्ला वाहन प्राप्त करने वाले देश के पहले ग्राहक बन गए.
इस कार्यक्रम में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि यह खरीदारी सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की पर्यावरण-अनुकूल महत्वाकांक्षाओं का प्रतीक है. सरनाइक ने कहा, “मैंने नागरिकों, खासकर युवा पीढ़ी के बीच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए टेस्ला कार ली है. मैं अपने पोते को यह कार उपहार में देने की योजना बना रहा हूं ताकि टिकाऊ परिवहन के बारे में शुरुआती जागरूकता पैदा हो सके.”
जुलाई में हुआ था शोरूम का उद्घाटन
अमेरिकी ईवी दिग्गज कंपनी टेस्ला ने जुलाई में अपने पहले शोरूम का उद्घाटन मुंबई में किया था. शोरूम के उद्घाटन के तुरंत बाद सरनाइक ने इसे बुक करवाया था. कंपनी ने मॉडल वाई को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में प्रदर्शित भी किया था. बीकेसी भारत में टेस्ला का पहला आधिकारिक आउटलेट है, जिसका दूसरा केंद्र पिछले महीने दिल्ली के एयरोसिटी में लॉन्च किया गया था.
दो वेरिएंट में उपलब्ध है मॉडल Y
टेस्ला मॉडल Y दो वेरिएंट में उपलब्ध है, और दोनों अलग-अलग बैटरी पैक से चलती है. रियर-व्हील ड्राइव (RWD) में 60kWh की LFP बैटरी का इस्तेमाल होता है, जो WLTP के अनुसार प्रति चार्ज 500 किमी की रेंज प्रदान करती है, जबकि लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (LR RWD) में एक बड़ी बैटरी लगी है जो इसकी रेंज को 622 किमी तक बढ़ा देती है.
फिलहाल, भारत में केवल सिंगल-मोटर वर्जन ही उपलब्ध हैं, लेकिन इनका प्रदर्शन दमदार बना हुआ है. RWD 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.9 सेकंड में पकड़ लेता है, जबकि LR RWD इसे थोड़ा तेज 5.6 सेकंड में पकड़ लेता है. दोनों ही वेरिएंट की टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है.
यह भी पढ़ें: कार का शीशा धुंधला होने पर तुरंत अपनाएं ये स्टेप्स, सेकंडों में मिलेगी साफ नजर; जानें कैसे करें समाधान
Latest Stories

कार का शीशा धुंधला होने पर तुरंत अपनाएं ये स्टेप्स, सेकंडों में मिलेगी साफ नजर; जानें कैसे करें समाधान

स्पलेंडर, पल्सर, बुलेट, एक्टिवा, जुपिटर से लेकर ये टू व्हीलर होंगे सस्ते, 5000-27000 रु तक घट जाएंगे रेट

छोटी कारें 9% तक होंगी सस्ती, GST रेट कट से 7% ग्रोथ रेट हासिल करेगी इंडस्ट्री; मारुति सुजुकी इंडिया ने किया दावा
