कब तक पूरा हो जाएगा पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे , 3 घंटे का होगा सफर, इन शहरों को सीधा फायदा!

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे बनने से पटना से पूर्णिया की दूरी करीब तीन घंटे में पूरी हो सकेगी, फिलहाल सात-आठ घंटे लगते हैं. यह एक्सप्रेसवे बिहार के के 7 जिलों को करेगा कनेक्ट.एक्सप्रेसवे का विकास भारतमाला परियोजना-2 के अंतर्गत किया जाएगा. अगर इसे सभी जरूरी अप्रूवल मिल जाते हैं तो यह परियोजना 2025 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.

पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे Image Credit: Dilip Bhoye/Moment/Getty Images

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे: सीमांचल क्षेत्र के विकास को नई गति देने के लिये बिहार में तैयार हो रहा है, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे. केंद्र सरकार ने इसे बनाने के लिए मंजूरी दे दी है. पटना से पूर्णिया के सफर में जहां 6 से ज्यादा घंटे लगते थे, अब वह दूरी कम हो जाएगी और सिर्फ 3 घंटे में सफर तय होगा. जिसके साथ ही यह बिहार का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जो पूरी तरह से राज्य के भीतर बनेगा. इसे राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे का दर्जा भी मिला है. यह बिहार का पहला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे है.

कहां तक पहुंचा काम?

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे को अब राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे-9 (NE-9)के नाम से जाना जाएगा. इस परियोजना की लागत 18 हजार करोड़ से अधिक है, इसलिए सरकार से मंजूरी मिलने के बावजूद इसे योजना पर अभी राष्ट्रीय योजना समूह (NPG) के अप्रूवल का ठप्पा लगना जरूरी है.

पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है. बिहार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया सहित छह जिलों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है. एक्सप्रेसवे का विकास भारतमाला परियोजना-2 के अंतर्गत किया जाएगा. अगर इसे सभी जरूरी अप्रूवल मिल जाते हैं तो यह परियोजना 2025 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.

किन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे?

यह एक्सप्रेसवे 250 किलोमीटर लम्बा है. जो एनएच-22 के मीरनगर अरेजी (हाजीपुर) से शुरू होकर नरहरपुर, हरलोचनपुर, बाजिदपुर, सरौंजा, रसना, परोरा और फतेहपुर से गुजरते हुए पूर्णिया जिले के हंसदाह में एनएच-27 (ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर) से जुड़ेगा. साथ ही एक्सप्रेसवे बिहार के 7 जिलों को कनेक्ट करेगा. पटना–पूर्णिया एक्सप्रेसवे जिन-जिन जिलों और गांवों से होकर गुजरेगा. यह पटना के दानापुर से शुरू होकर पूर्णिया जिले के चांदभट्टी गांव के पास खत्म होगा. जिन जिलों से ये सड़क जुड़ेगी उनकी सूची नीचे दी गई है:

क्रमांकजिलागांव
1सारणदिगवार
2वैशालीबिदुपुर, कच्छीदरगा
3समस्तीपुरदुमरी बुज़ुर्ग, पतेपुर, राजापाखर, लक्ष्मणपुर, जँढा
4दरभंगाचंदौर, चैत
5सहरसाकठडुमेर, राजनपुर बगहा, सोनवर्षा कचहरी, कहर
6मधेपुराभवंगामा, जेमहरा, राजन, हरिपुर-महखर, लगमा-भप्तिहा, खजुराहा, पतरघट, मगनवार
7पूर्णियाबरहरा कोठी, दमैली, कजरा-कझहा, परोरा, बनभाग, पूर्णिया एयरोड्रम, गुलाबबाग, कसबा

यह भी पढ़ेै- कहां तक पहुंचा आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे का काम, जाने बिहार के किन जिलों को होगा फायदा!

लंबाई, और तकनीकी

यह एक्सप्रेसवे लगभग 250 किलोमीटर लंबा होगा, जो पटना और पूर्णिया के बीच यात्रा को काफी सरल और तेज बनाएगा. इस परियोजना में 21 बड़े पुल, 140 छोटे पुल, 11 रेलवे ओवरब्रिज, 21 इंटरचेंज और 322 अंडरपास शामिल होंगे. यह तकनीकी विशेषताएं एक्सप्रेसवे को आधुनिक और सुलभ बनाएंगी, साथ ही लोकल कनेक्टिविटी को बूस्ट करेंगी.