मुंबई के इस लड़के के एक Idea ने बनाया ₹185 करोड़ का मालिक, 50 लाख लोगों की करा चुका शादियां, दिल हार बैठी ये खूबसूरत हीरोइन

देश में एक समय ऐसा था जब जोड़ियां अखबारों में बना करती थीं. लोग क्लासिफाइड विज्ञापनों के जरिए वर–वधू तलाशते थे. आज भी यह तरीका मौजूद है, लेकिन इसकी लोकप्रियता कम हो गई है. इसकी जगह अब मैट्रिमोनियल साइट्स ने ले ली है. अब दुनिया भर में जोड़ियां ऑनलाइन बन रही हैं. भारत में इस बदलाव को लाने में सबसे बड़ा नाम Shaadi.com और उसके फाउंडर अनुपम मित्तल का है. एक मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर उन्होंने इंटरनेट की दुनिया में ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया, जो आज दुनिया की सबसे बड़ी मेट्रोमोनियल साइट में से एक है.

मुंबई के इस लड़के के एक Idea ने बनाया ₹185 करोड़ का मालिक, 50 लाख लोगों की करा चुका शादियां, दिल हार बैठी ये खूबसूरत हीरोइन
अनुपम मित्तल का जन्म 23 दिसंबर 1971 को मुंबई में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ. उनके पिता गोपाल कृष्ण मित्तल और मां भगवती देवी मित्तल ने उन्हें शिक्षा और मेहनत के महत्व सिखाए. बचपन से ही अनुपम में जिज्ञासा और महत्वाकांक्षा थी. अमेरिका की बॉस्टन यूनिवर्सिटी से ऑपरेशंस और स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट में एमबीए करने के बाद वे भारत लौटे. उनका सपना था इंटरनेट सेक्टर में कुछ बड़ा करना.
1 / 5
मुंबई के इस लड़के के एक Idea ने बनाया ₹185 करोड़ का मालिक, 50 लाख लोगों की करा चुका शादियां, दिल हार बैठी ये खूबसूरत हीरोइन
1996 में अनुपम ने पीपल ग्रुप की स्थापना की और 1997 में सगााई डॉट कॉम (बाद में शादी डॉट कॉम) लॉन्च किया. उस समय भारत में इंटरनेट सीमित था, लेकिन अनुपम को एक पारंपरिक मैचमेकर से प्रेरणा मिली. उन्होंने सोचा कि क्यों न एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया जाए जो धर्म, समुदाय और पसंद के आधार पर सही जीवनसाथी ढूंढे. शुरू में यह प्रयोग था, लेकिन धीरे-धीरे यह भारत की पहली ऑनलाइन वैवाहिक साइट बन गई. आज शादी डॉट कॉम ने 3.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को जोड़ा और 50 लाख से अधिक सफल शादियां कराईं. Covid-19 के बाद रजिस्ट्रेशंस में 30% की बढ़ोतरी हुई, जो इसकी लोकप्रियता दर्शाती है.
2 / 5
मुंबई के इस लड़के के एक Idea ने बनाया ₹185 करोड़ का मालिक, 50 लाख लोगों की करा चुका शादियां, दिल हार बैठी ये खूबसूरत हीरोइन
शादी डॉट कॉम ने भारतीय वैवाहिक बाजार में क्रांति ला दी. पहले जहां अखबारों के क्लासिफाइड ऐड्स पर निर्भरता थी, अब लोग आसानी से साथी ढूंढते हैं. प्लेटफॉर्म ने भौगोलिक सीमाओं को मिटाया और एनआरआई से लेकर भारत के हर कोने तक पहुंच बनाई. अनुपम की दूरदर्शिता से यह साइट दुनिया की सबसे बड़ी वैवाहिक प्लेटफॉर्म बनी. लाखों सफल कहानियां इसकी गवाही देती हैं कि सही विजन से कितना बड़ा बदलाव लाया जा सकता है.
3 / 5
मुंबई के इस लड़के के एक Idea ने बनाया ₹185 करोड़ का मालिक, 50 लाख लोगों की करा चुका शादियां, दिल हार बैठी ये खूबसूरत हीरोइन
अनुपम ने 250 से ज्यादा स्टार्टअप्स में निवेश किया, जिनमें ओला कैब्स जैसी कंपनियां शामिल हैं. शार्क टैंक इंडिया में जज के रूप में उनकी बुद्धिमत्ता, विनम्रता और सटीक राय ने उन्हें सबसे सम्मानित शार्क बनाया. वे युवा उद्यमियों को मार्गदर्शन देते हैं और बताते हैं कि असफलता से सीखकर आगे बढ़ना चाहिए. उनकी नेट वर्थ करीब 185 करोड़ रुपये है.
4 / 5
मुंबई के इस लड़के के एक Idea ने बनाया ₹185 करोड़ का मालिक, 50 लाख लोगों की करा चुका शादियां, दिल हार बैठी ये खूबसूरत हीरोइन
2013 में अनुपम ने लंबे समय की गर्लफ्रेंड और मॉडल-एक्ट्रेस आंचल कुमार से शादी की. उनकी एक बेटी है. लग्जरी कारों और सफल करियर के बावजूद अनुपम परिवार को प्राथमिकता देते हैं. उनकी जिंदगी सिखाती है कि सफलता का असली मतलब संतुलित और खुशहाल जीवन है. अनुपम मित्तल की कहानी बताती है कि सपनों को हकीकत बनाने के लिए मेहनत, धैर्य और नवाचार जरूरी हैं. शादी डॉट कॉम न सिर्फ रिश्ते जोड़ता है, बल्कि अनुपम की सफलता लाखों लोगों को प्रेरित करती है.
5 / 5