Call Forwarding के जरिए हो रही ठगी, ऐसे चेक करें कहीं आपका कॉल भी तो नहीं हुआ फॉरवर्ड

साइबर ठगों का नया हथियार कॉल फॉरवर्डिंग बन गया है! वे *# से शुरू होने वाले कोड पर कॉल करवाकर आपका फोन अपने कंट्रोल में ले लेते हैं. एसएमएस, ओटीपी सब उनके पास पहुंच जाता है और बैंक अकाउंट खाली! ये ठगी होती कैसे है और इससे बचने के क्या-क्या उपाय हैं,

Cyber Fraud Image Credit: @AI/Money9live

कल्पना कीजिए, एक साधारण कॉल पर आपका पूरा फोन उनका हो जाए यहां तक कि एसएमएस, ओटीपी, बैंक डिटेल्स भी. क्या आपका नंबर भी बिना बताए कहीं फॉरवर्ड हो रहा है? साइबर दोस्त की ताजा चेतावनी से खुलासा हुआ है कि ठग *# से शुरू होने वाले नंबर्स के बहाने लाखों रुपये उड़ा रहे हैं. वे किसी ना किसी बहाने से लोगों को कॉल करके स्पेशल कैरेक्टर से शुरू होने वाले नंबर डायल करने को कहते हैं. आप जैसे ही ये नंबर डायल करेंगे आप अपने फोन से कंट्रोल खो बैठेंगे. फिर चोर आपकी निजी जानकारी का इस्तेमाल करके आपसे ठगी करता है.

ठगी का खतरनाक तरीका

साइबर ठगों की यह चाल बेहद चालाकी भरी है. वे खुद को बैंक अधिकारी, पुलिस या कस्टमर केयर का दावा करते हुए फोन करते हैं. फिर, तकनीकी समस्या या वेरिफिकेशन के नाम पर पीड़ित से कहते हैं कि एक खास नंबर जो *# से शुरू होता है पर कॉल करें. जैसे ही कॉल कनेक्ट होती है, यह कोड कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट कर देता है.

उदाहरण के लिए, अगर आप बैंक से ओटीपी मंगवाते हैं, तो वह सीधे ठग के पास चला जाता है. फिर वे आपके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. वीडियो में एक डेमो के जरिए बताया गया कि यह प्रक्रिया महज सेकंड्स में हो जाती है और पीड़ित को कुछ पता भी नहीं चलता. हाल के मामलों में, दिल्ली और मुंबई में ऐसे कई शिकार हुए, जहां लाखों का नुकसान हुआ. साइबर दोस्त ने चेतावनी दी है कि कभी भी अनजान *# कोड पर कॉल न करें यह आपके फोन का बैकडोर गेट खोलने जैसा है!

कॉल फॉरवर्डिंग का जाल कैसे बिछाया जाता है

कॉल फॉरवर्डिंग एक वैध फीचर है, जो आपको कॉल्स को दूसरे नंबर पर डायवर्ट करने देता है. लेकिन ठग इसका दुरुपयोग करते हैं. साइबर दोस्त के वीडियो के अनुसार, वे USSD कोड्स (जैसे 21 followed by their number #) का इस्तेमाल करते हैं. पीड़ित को यह कोड डायल करने को कहते हैं, जो बैकग्राउंड में फॉरवर्डिंग सेट कर देता है. पहले ठग कॉल करता है, फिर बहाना बनाता है, और आखिर में कोड देता है. एक बार एक्टिवेट होने पर, सभी इनकमिंग कॉल्स और मैसेज ठग के नंबर पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं. यह ज्यादातर एंड्रॉयड और आईफोन दोनों पर काम करता है.

फॉरवर्डिंग चेक करें और बंद करें

सबसे पहले, चेक करें कि आपका नंबर फॉरवर्ड तो नहीं हो रहा. सभी मोबाइल नेटवर्क (जैसे जियो, एयरटेल) पर *#21# डायल करें. स्क्रीन पर ‘Call Forwarding Active’ या ‘Not Forwarded’ दिखेगा. अगर एक्टिव है, तो तुरंत बंद करें!