धुआंधार कमाई कर रही है फिल्म ‘धुरंधर’, सिर्फ 6 दिनों में 200 करोड़ क्लब के करीब

Dhurandhar इस समय दर्शकों के बीच एक बड़ी चर्चा का विषय है. फिल्म की पॉपुलरिटी सिर्फ थिएटरों में मिलने वाली भीड़ से ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर फैले क्रेज से भी दिखाई दे रही है. रिलीज के छह दिन बाद जो आंकड़े सामने आए हैं, वे बताते हैं कि दर्शक फिल्म के एक्शन, स्टारकास्ट और कहानी के साथ जैसे जुड़ गए हैं. यही वजह है कि कमाई के मामले में भी फिल्म लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ती जा रही है.

धुआंधार कमाई कर रही है फिल्म ‘धुरंधर’, सिर्फ 6 दिनों में 200 करोड़ क्लब के करीब
रणवीर सिंह की नई फिल्म Dhurandhar इस समय दर्शकों के बीच एक बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म की पॉपुलरिटी सिर्फ थिएटरों में मिलने वाली भीड़ से ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर फैले क्रेज से भी दिखाई दे रही है. रिलीज के छह दिन बाद जो आंकड़े सामने आए हैं, वे बताते हैं कि दर्शक फिल्म के एक्शन, स्टारकास्ट और कहानी के साथ जैसे जुड़ गए हैं. यही वजह है कि कमाई के मामले में भी फिल्म लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ती जा रही है और अब यह 200 करोड़ रुपये का क्लब से बस एक कदम दूर खड़ी है.
1 / 6
धुआंधार कमाई कर रही है फिल्म ‘धुरंधर’, सिर्फ 6 दिनों में 200 करोड़ क्लब के करीब
बुधवार यानी अपने छठवें दिन की कमाई को देखें, तो Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने इस दिन 26.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. यह जानना दिलचस्प है कि पिछले दिन फिल्म ने 27 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दोनों दिनों के आंकड़ों में बहुत मामूली कमी है, जो साफ तौर पर यह बताती है कि फिल्म की पकड़ अभी भी मजबूत बनी हुई है. ऐसे में अगर कोई फिल्म वीकडेज के दौरान इस लेवल पर कमाई कर रही है, तो इसका मतलब है कि दर्शकों का भरोसा सिर्फ स्टार पावर पर नहीं, बल्कि फिल्म की कहानी और प्रस्तुति पर भी टिका हुआ है. छह दिनों में फिल्म भारत में कुल 180 करोड़ रुपये की कमाई की है. जो रिलीज के इतने कम समय में बड़ी उपलब्धि है.
2 / 6
धुआंधार कमाई कर रही है फिल्म ‘धुरंधर’, सिर्फ 6 दिनों में 200 करोड़ क्लब के करीब
ऐसे में फिल्म की कमाई को समझते हुए दर्शकों के व्यवहार पर भी नजर डालना जरूरी है. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल इसलिए आया क्योंकि अधिकतर लोग शनिवार और रविवार को थिएटर जाते हैं. मूवी ने रविवार को सबसे ज्यादा 43 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो दिखाता है कि वर्ड-ऑफ-माउथ ने फिल्म को कितना फायदा पहुंचाया. सोमवार को, जैसा कि अक्सर होता है, दर्शकों की संख्या में गिरावट आई और कमाई 23.25 करोड़ रुपये रह गई. लेकिन मंगलवार को फिर से दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ी और फिल्म की कमाई 27 करोड़ रुपये पहुंच गई.
3 / 6
धुआंधार कमाई कर रही है फिल्म ‘धुरंधर’, सिर्फ 6 दिनों में 200 करोड़ क्लब के करीब
फिल्म की पॉपुलैरिटी को आप Day 6 की ओक्यूपेंसी में भी महसूस कर सकते हैं. बुधवार को पूरे दिन की औसत ओक्यूपेंसी 37.58 फीसदी रही. हालांकि सुबह के शो में भीड़ कम रहती है, फिर भी Dhurandhar ने 17.73 फीसदी की शुरुआत की. दोपहर में यह 31 फीसदी से ज्यादा पहुंच गई, जो दिखाता है कि दिन बढ़ने के साथ लोग थिएटरों का रुख कर रहे थे. शाम के शो में 42 फीसदी और रात के शो में लगभग 60 फीसदी दर्शक मौजूद रहे, जो किसी भी फिल्म के लिए शानदार माना जाता है. नाइट शो का इतना मजबूत प्रदर्शन इस बात की ओर इशारा करता है कि फिल्म युवाओं और फैमिली ऑडियंस के बीच अच्छी खासी होल्ड बनाए हुए है. अबतक 2025 की सबसे बड़ी फिल्म विक्की कौशल की 600 करोड़ कमाने वाली छावा. इसके बाद 338 करोड़ के साथ, इस साल की सप्राइ हिट ‘सैयारा’ आती है और तीसरी है वॉर-2.
4 / 6
धुआंधार कमाई कर रही है फिल्म ‘धुरंधर’, सिर्फ 6 दिनों में 200 करोड़ क्लब के करीब
अगर हम बात करें कि किन शहरों में फिल्म सबसे ज्यादा देखी जा रही है, तो दिल्ली–NCR और मुंबई जैसे बड़े शहर लिस्ट में टॉप पर हैं. दिल्ली–NCR के थिएटरों में Dhurandhar के 1,377 शो हुए, जबकि मुंबई में 1,029 शो लगाए गए. दोनों ही शहर बॉलीवुड फिल्मों के लिए बड़े मार्केट माने जाते हैं, और इतनी बड़ी संख्या में शो मिलने का मतलब है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स को भरोसा है कि दर्शक आएंगे. लेकिन इस बीच सबसे चौंकाने वाला शहर पुणे रहा, जहां फिल्म की ओक्यूपेंसी 50.25 फीसदी दर्ज की गई—यह पूरे देश में सबसे ज्यादा रही. मुंबई और जयपुर ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जबकि अहमदाबाद और सूरत में रात के शो में भारी भीड़ देखने को मिली. दक्षिण और पूर्वी भारत के शहरों बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में फिल्म की ओक्यूपेंसी मध्यम रही, लेकिन स्थिर मांग बनाए रखी.
5 / 6
धुआंधार कमाई कर रही है फिल्म ‘धुरंधर’, सिर्फ 6 दिनों में 200 करोड़ क्लब के करीब
फिल्म की चर्चा इसका रनटाइम भी बढ़ा रहा है. Dhurandhar मूवी कुल 214 मिनट की है, जो हाल के समय की सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्मों में से एक है. लंबी फिल्मों में दर्शकों की थकान बढ़ने का डर रहता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ. दर्शकों ने फिल्म के एक्शन, इमोशन और ग्रिपिंग स्क्रीनप्ले की वजह से इसे पसंद किया है, जो रनटाइम को भी जायज ठहराता है. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे कलाकारों ने फिल्म को और भी आकर्षक बनाया है. उनकी परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. सबसे रोमांचक बात यह है कि Dhurandhar की कहानी दो हिस्सों में बनाई गई है और यह फिल्म सिर्फ पहला पार्ट है. एंड-क्रेडिट्स में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि इसका अगला हिस्सा, Dhurandhar Part 2, 19 मार्च 2026 को रिलीज किया जाएगा. दर्शकों के बीच इस सीक्वल को लेकर पहले से ही उत्सुकता है, खासकर क्योंकि पहला पार्ट एक ऐसी जगह खत्म होता है जो आगे के लिए कई सवाल छोड़ जाता है.
6 / 6