Multibagger Stock: टूटते-बिखरते बाजार में इस स्टॉक ने दिया है 4853 फीसदी का बंपर रिटर्न, एक शेयर की इतनी कीमत
Multibagger Stocks: इस बीच एक ऐसा भी स्टॉक है, जिसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. जिंदल फोटो ऐसी कंपनी है जिसने लगातार बड़े मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर प्राइस शेयर प्राइस, जो दिसंबर 2019 में 12.60 रुपये पर था अब BSE पर 1,515 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Multibagger Stocks: रुपये की कीमत में गिरावट, FII की बिकवाली और भारत-अमेरिका ट्रेड डील में देरी जैसी कई स्ट्रक्चरल दिक्कतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में निवेश करना मुश्किल हो गया है. ऐसे समय में मजबूत रिसर्च और पूरी एनालिसिस के साथ शेयरों को ध्यान से चुनना बहुत जरूरी है. इस बीच एक ऐसा भी स्टॉक है, जिसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. जिंदल फोटो ऐसी कंपनी है जिसने लगातार बड़े मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
जिंदल फोटो का शेयर प्राइस
जिंदल फोटो का शेयर प्राइस, जो दिसंबर 2019 में 12.60 रुपये पर था अब BSE पर 1,515 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसे ऐसे समझें, अगर छह साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उसे बनाए रखा होता, तो वह बढ़कर लगभग 1.20 करोड़ रुपये हो गया होता.
जिंदल फोटो का शेयर प्राइस गुरुवार 11 दिसंबर को 1 फीसदी बढ़कर 1,520 रुपये पर बंद हुआ. जिंदल फोटो के शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखें तो मार्केट में उतार-चढ़ाव के बावजूद स्टॉक ग्रीन में रहा है और अच्छा रिटर्न दिया है.
4,853 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न
जिंदल फोटो का शेयर प्राइस एक महीने में लगभग 10 फीसदी और पिछले छह महीनों में 77 फीसदी बढ़ा है. एक साल में स्टॉक ने 61.49 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है और साल-दर-साल (YTD) आधार पर यह 69.30 फीसदी बढ़ा है. इस बीच, जिंदल ग्रुप का यह शेयर पांच साल में 4,853.75 फीसदी का जोरदार रिटर्न देकर मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
जिंदल फोटो का नेट प्रॉफिट Q2 FY26 में 61.95 फीसदी गिरकर 47.44 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 124.69 करोड़ रुपये था. हालांकि, सितंबर 2025 में सेल्स 1,250.62 फीसदी बढ़कर 10.94 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2024 की इसी अवधि में 0.81 करोड़ रुपये थी.
कंपनी ने Q2 FY2025-26 के लिए कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की, जो पिछली तिमाही की तुलना में 1927.8 फीसदी और पिछले साल की तुलना में 1251.9 फीसदी अधिक है. तिमाही खर्च में पिछली तिमाही की तुलना में 2.1 फीसदी और पिछले साल की तुलना में 12.2 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुई. रेवेन्यू में बढ़ोतरी के बावजूद, नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही की तुलना में 9.4 फीसदी कम हो गया. इस तिमाही में कंपनी की प्रति शेयर कमाई (EPS) 46.23 रही.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
47 साल पुरानी कंपनी पहली बार करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, 1 को 5 शेयर में करेगी बंटवारा; निवेशक रखें रडार पर
Nifty Outlook 12 Dec: क्या 26300 के ब्रेकआउट का खुलेगा रास्ता? डाउनट्रेंड को पलटने की कोशिश में मार्केट!
सस्ता होने जा रहा है ये केमिकल स्टॉक, स्प्लिट की खबर से बाजार में खलबली; 1 साल में 200% उछला प्रॉफिट
