HomeIndiaThe Luthra Brothers Have Been Apprehended They Had Fled To Thailand After The Goa Nightclub Fire
पकड़ में आ गए लुथरा ब्रदर्स, निकल गई हेकड़ी; हथकड़ियों में नजर आए भगोड़े
गोवा के क्लब में हुए भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की मौत के बाद से फरार चल रहे क्लब मालिक सौरभ लुथरा और गौरव लुथरा अब आखिरकार थाईलैंड में पकड़े गए हैं. इस मामले के बाद राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने साफ कहा कि लुथरा ब्रदर्स जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे और किसी भी नाइट क्लब को सुरक्षा नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गोवा के चर्चित Birch by Romeo Lane नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की मौत के बाद से फरार चल रहे क्लब मालिक सौरभ लुथरा और गौरव लुथरा अब आखिरकार थाईलैंड के फुकेत में पकड़े गए हैं. दोनों भाई आग लगने की घटना के करीब पांच घंटे बाद ही दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट पकड़कर थाईलैंड पहुंच गए थे, जिससे उनकी मंशा पर शुरू से ही सवाल उठने लगे थे. बाद में उनके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर और इंटरपोल ब्लू नोटिस जारी किया गया, जिसके बाद उनकी तलाश और भी तेज हो गई.
1 / 5
थाइलैंड पुलिस ने दोनों भाइयों की तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें उनके हाथों में हथकड़ी लगी है. वे अपने पासपोर्ट पकड़े हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों की एक टीम थाईलैंड के लिए रवाना हो चुकी है और 24 घंटे के भीतर लूथरा ब्रदर्स को वापस लेकर आएगी.
2 / 5
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह पता चला कि 7 दिसंबर की रात 1.17 बजे दोनों भाइयों ने थाईलैंड की फ्लाइट बुक की थी. यह वही समय था जब गोवा में फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मी उनके क्लब में लगी भीषण आग को बुझाने में जुटे थे और अंदर फंसे लोगों को निकालने की पूरी कोशिश कर रहे थे. इंडिगो एयरलाइन की उस रात हुई देशभर की उड़ान संबंधी गड़बड़ियों, कैंसिलेशन और देरी के बीच उनका बिना किसी रुकावट विदेश निकल जाना भी शंका का कारण बना.
3 / 5
गोवा पुलिस की एफआईआर ने क्लब की लापरवाही की भयावह तस्वीर पेश की. एफआईआर के अनुसार क्लब में न तो फायर एक्सटिंग्विशर्स थे, न अलार्म सिस्टम, न ही किसी तरह का फायर सप्रेशन गियर. यहां तक कि क्लब का फायर ऑडिट भी रिकॉर्ड में नहीं था. पुलिस का कहना है कि क्लब के मालिक, मैनेजर, पार्टनर, इवेंट ऑर्गेनाइज़र और सीनियर स्टाफ ने कार्यक्रम के दौरान फायर एक्ट का इस्तेमाल किया और यह सब उस पूर्ण जानकारी के साथ किया कि कोई भी छोटी गलती एक बड़े हादसे को जन्म दे सकती है. ऊपर से क्लब में आपातकालीन निकास का अभाव था—डेक और ग्राउंड फ्लोर दोनों जगह—जिससे आग लगने के बाद कई लोग अंदर फंस गए और मौत का आंकड़ा बढ़ता चला गया.
4 / 5
गोवा सरकार ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाया और राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने साफ कहा कि लुथरा ब्रदर्स जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे और किसी भी नाइट क्लब को सुरक्षा नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी कार्रवाई के तहत भाइयों के स्वामित्व वाला दूसरा क्लब एक शैक गैरकानूनी निर्माण और सुरक्षा मानकों की कमी के कारण ढहा दिया गया.