इन 4 माइक्रोकैप स्टॉक्स को मिला करोड़ों का आर्डर, लिस्ट में इंफ्रा और IT कंपनियां भी शामिल; शेयरों पर रखे नजर
चार माइक्रोकैप कंपनियां 10 दिसम्बर को नए आर्डर मिलने के बाद चर्चा में रहीं. Atishay, Meta Infotech, Globe Civil Projects और Desco Infratech को आईटी सर्विस, साइबर सिक्योरिटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े प्रोजेक्ट मिले.
Microcap Stocks: अगर आप माइक्रोकैप स्टॉक्स में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर खास है. 10 दिसम्बर 2025 को चार छोटी कंपनियों को मिले नए आर्डर ने इनके शेयरों में तेजी ला दिया है. आईटी, साइबर सिक्योरिटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सिटी गैस जैसे तेजी से बढ़ते सेक्टरों में मिले इन प्रोजेक्ट्स से कंपनियों की भविष्य की ग्रोथ और मजबूत होती दिख रही है. नए आर्डर न केवल इनके बिजनेस को बूस्ट देंगे बल्कि निवेशकों के लिए भरोसा भी बढ़ाते हैं.
Atishay Limited
Atishay Limited को नागौर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक से माइक्रो एटीएम डिवाइस की सप्लाई और इंस्टॉलेशन का नया आर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट करीब 78.63 लाख रुपये का है. कंपनी को यह काम 8 जनवरी 2026 तक पूरा करना होगा. Atishay Limited सरकार और बैंकों के लिए आईटी सेवाएं, ई गवर्नेंस प्लेटफॉर्म और फिनटेक सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. कंपनी के शेयर 11 दिसंबर को 185 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 208 है. इसने पिछले पांच सालों में अपने इन्वेस्टर्स को 400 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Meta Infotech
मेटा इन्फोटेक को क्लाउड बेस्ड सिक्योरिटी और सपोर्ट सर्विसेज के लिए कुल 101.92 लाख रुपये के नए और रिन्यूअल आर्डर मिले हैं. इन आर्डर में प्रोडक्ट और सर्विस दोनों तरह के काम शामिल हैं. यह कंपनी साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन और आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस में काम करती है. कंपनी के शेयर 11 दिसंबर को 117 रुपये पर ट्रेड कर रहे था। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 217 है.
ये भी पढ़ें- IndiGo पर ब्रोकरेज का भरोसा कायम, खरीदने का बताया सही समय, 30% तक भागेगा पैरेंट कंपनी का शेयर!
Globe Civil Projects
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का काम मिला है. यह प्रोजेक्ट 2.37 करोड़ रुपये का है जिसे 45 दिन में पूरा करना होगा. कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिल्डिंग और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. इस नए आर्डर से कंपनी की सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों में पकड़ मजबूत होती है. कंपनी के शेयर 11 दिसंबर को 63 पर ट्रेड कर रहा था. इसका मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 317 रुपया है.
Desco Infratech
डेस्को इन्फ्राटेक को गुजरात गैस लिमिटेड से 9.38 करोड़ रुपये का नया आर्डर मिला है. इसमें सूरत क्षेत्र में पीएनजी इंस्टॉलेशन और वलसाड क्षेत्र में ओएंडएम गतिविधियां शामिल हैं. कंपनी का कुल आर्डर बुक अब 370 करोड़ रुपये से भी अधिक हो चुका है. कंपनी के शेयर 11 दिसंबर को 205 पर ट्रेड कर रहा था. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 161 रुपया है. इसने पिछले पांच सालों में अपने इन्वेस्टर्स को 28 फीसदी का रिटर्न दिया है.
माइक्रोकैप कंपनियों के लिए बढ़ा भरोसा
इन चार कंपनियों को मिले नए आर्डर से बाजार में इनके प्रति भरोसा बढ़ा है. तकनीकी से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर और गैस नेटवर्क तक, इन सेक्टरों में मांग लगातार बढ़ रही है. इससे यह संकेत मिलता है कि आने वाले समय में इन कंपनियों की ग्रोथ का सिलसिला और तेज हो सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
47 साल पुरानी कंपनी पहली बार करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, 1 को 5 शेयर में करेगी बंटवारा; निवेशक रखें रडार पर
Nifty Outlook 12 Dec: क्या 26300 के ब्रेकआउट का खुलेगा रास्ता? डाउनट्रेंड को पलटने की कोशिश में मार्केट!
सस्ता होने जा रहा है ये केमिकल स्टॉक, स्प्लिट की खबर से बाजार में खलबली; 1 साल में 200% उछला प्रॉफिट
