गोल्ड बॉन्ड ने किया निवेशकों को मालामाल, 2017-18 XI सीरीज के फाइनल रिडेम्पशन पर मिल रहा 341% रिटर्न
रिजर्व बैंक की तरफ से 2017-18 के सीरीज XI के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की फाइनल रिडेम्पशन प्राइस जारी कर दी है. ये SGB रिजर्व बैंक की तरफ से 11 दिसंबर, 2017 को जारी किए गए थे. इस तरह इनकी फाइनल रिडेम्पशन डेट 11 दिसंबर, 2025 होगी.
रिजर्व बैंक ने गुरुवार को अलग-अलग सीरीज के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की रिडेम्पशन प्राइस घोषित की है. रिजर्व बैंक की तरफ से 2019-20 के सीरीज-I की प्रीमैच्योर रिडेम्पशन प्राइस के साथ ही 2017-18 XI सीरीज की फाइनल रिडेम्पशन प्राइस घोषित कर दी गई है.
कितना होता है SGB का टेन्योर?
SGBs 8 वर्ष की मैच्योरिटी टेन्योर के साथ जारी किए जाते हैं. लेकिन, निवेशकों को इसमें से अर्ली एक्जिट की रियायत दी जाती है. RBI के दिशानिर्देशों के मुताबिक प्रीमैच्योर रिडेम्पशन पांच साल पूरे होने के बाद ही किया जा सकता है. 2017-18 XI सीरीज के लिए फाइनल सब्सक्रिप्शन 8 से 11 दिसंबर, 2017 के दौरान हुआ था. इस तरह सीरीज के SGB का फाइनल रिडेम्पशन प्राइस डेट 11 दिसंबर, 2025 तय किया गया है.
कितना होगा फाइनल रिडेम्पशन प्राइस?
2017-18 XI सीरीज के लिए फाइनल रिडेम्पशन प्राइस 12,801 रुपये प्रति SGB यूनिट तय किया गया है. जबकि, इन्हें 2017 में जब जारी किया गया था, तब प्रति यूनिट कीमत 2,952 रुपये रखी गई थी. यहां प्रति SGB यूनिट का मतलब 99.99 प्योरिटी वाला 1 ग्राम गोल्ड होता है.
कैसे तय होती है कीमत?
गोल्ड बॉन्ड्स की फाइनल प्राइस तय करने के लिए रिजर्व बैंक फाइनल रिडेम्पशन डेट से तीन दिन पहले के 99.99 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत का औसत मूल्य निकालता है. इसके आधार पर ही फाइनल प्राइस तय की जाती है. 2017-18 XI सीरीज के लिए फाइनल रिडेम्पशन प्राइस 8 से 10 दिसंबर के बीच 99.99 प्योरिटी वाले गोल्ड की औसत प्राइस के आधार पर तय की गई है. रिजर्व बैंक की तरफ से इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के रेट्स को मान्यता दी जाती है.
कितना मिलेगा रिटर्न?
वित्त मंत्रालय के मुताबिक SGB 2017-18 XI सीरीज के बॉन्ड्स 2,952 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से जारी किए गए थे. इस तरह वहीं, ऑनलाइल खरीदारी के लिए यह रेट 2,902 रुपये तय किया गया. जबकि, फाइनल रिडेम्पशन प्राइस 12,801 रुपये तय की गई है. इस तरह इंट्रेस्ट के बिना 12,801-Rs 2,902 = 9,899 रुपये यानी 341.1% का रिटर्न मिला है.
Latest Stories
IndiGo में फ्लाइट बुकिंग से हुई थी आपको भी परेशानी? कंपनी देगी 10000 रुपये तक मुआवजा और 10000 का ट्रैवल वाउचर
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बड़ा अपडेट, मार्च तक समझौता तय! CEA अनंत नागेश्वरन का दावा
Gold Rate Today: सोने ने लगाई छलांग, चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, एक दिन में 4000 से ज्यादा महंगी, रेट कट का दिखा असर
