देश के 50% ई-रिक्शे में लगी है इस कंपनी की बैटरी, IPO के लिए फाइल किया DRHP, जानें बाजार में कितनी है मजबूती
एनर्जी सॉल्यूशन, ई-मोबिलिटी और सोलर तकनीकों में तेजी से उभर रही कंपनियों में Eastman Auto and Power Ltd का नाम लगातार सुर्खियों में है. विविध उत्पादों, मजबूत सप्लाई नेटवर्क और तेजी से बढ़ते बाजार हिस्से के कारण निवेश समुदाय में कंपनी को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है.
एनर्जी ट्रांजिशन और पावर-इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी कंपनी Eastman Auto and Power Ltd (EAPL) जल्द ही शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है. कंपनी ने सेबी के पास गोपनीय रूप से अपने IPO दस्तावेज दायर कर दिए हैं. बाजार से जुड़े लोगों का अनुमान है कि यह IPO लगभग 1,800 से 2,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. तेजी से बढ़ते ई-मोबिलिटी और सोलर सेगमेंट में कंपनी की मजबूत मौजूदगी इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक ऑफर बना सकती है.
IPO में क्या होगा शामिल
पीटीआई ने रिपोर्ट किया है कि प्रस्तावित IPO में नए शेयरों की बिक्री के साथ OFS यानी ऑफर-फॉर-सेल भी शामिल होगा. कंपनी ने गुरुवार को एक सार्वजनिक घोषणा में बताया कि उसने सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों के साथ pre-filed draft red herring prospectus जमा किया है. इश्यू को मैनेज करने के लिए कंपनी ने Axis Capital, JM Financial और Motilal Oswal को सलाहकार बनाया है.
कंपनी का बिजनेस और मजबूत पकड़
साल 2000 में JRS Eastman Group के हिस्से के रूप में शुरू हुई EAPL आज बैटरी स्टोरेज, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर तकनीक के क्षेत्रों में सक्रिय एक बड़ी ऊर्जा समाधान प्रदाता बन चुकी है.
कंपनी के तीन प्रमुख बिजनेस क्षेत्र हैं:
– ई-मोबिलिटी के लिए अंतिम मील समाधान
– इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग
– सोलर सिस्टम और स्टोरेज टेक्नोलॉजी
ई-रिक्शा (E3W) बैटरी बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से भी अधिक है. कंपनी के 400 से ज्यादा OEM ग्राहक हैं और 2,500 सर्विस पार्टनर और 1,200 डिस्ट्रीब्यूटरों का नेटवर्क इसे देशभर में मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन कैपेसिटी देता है.
कंपनी के पास देशभर में आठ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जिनमें से तीन पावर-इलेक्ट्रॉनिक्स पर केंद्रित हैं. इन यूनिट्स की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता करीब दो मिलियन यूनिट है.
हाल ही में कंपनी ने सोनीपत में एक 800 MW सोलर पैनल प्लांट शुरू किया है, जो इसके सोलर सॉल्यूशंस पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा. कंपनी लिथियम आधारित बैटरी सिस्टम, सोलर बैटरी और इन्वर्टर भी बनाती है. EAPL दुनिया के 50 से अधिक देशों में स्टोरेज बैटरियों का निर्यात करती है. कंपनी की कुल क्षमता 11.47 GWh बैटरी स्टोरेज और सालाना छह मिलियन एनर्जी स्टोरेज यूनिट्स के प्रोडक्शन की है.
यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड डिमांड! कल खुल रहा है ICICI Pru AMC IPO, Jhunjhunwala Family से Madhu Kela तक दिग्गजों खरीदारों की लाइन लगी
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
FY23 से FY25 के बीच कंपनी की आय लगभग 28 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ी है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 4,228 करोड़ रुपये रहा. EAPL का मजबूत बिजनेस मॉडल, विविध पोर्टफोलियो और बढ़ती मांग इसे निवेशकों के बीच चर्चा का केंद्र बनाए हुए है. IPO से मिलने वाला कैपिटल कंपनी को अपनी विस्तार योजनाओं में नई गति दे सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
रिकॉर्ड डिमांड! कल खुल रहा है ICICI Pru AMC IPO, Jhunjhunwala Family से Madhu Kela तक दिग्गजों खरीदारों की लाइन लगी
Wakefit Innovations IPO: लिस्टिंग से पहले ही GMP धड़ाम, ₹36 से ₹0 पहुंचा, आज अलॉटमेंट, ऐसे देखें शेयर मिले या नहीं
Corona Remedies IPO Vs Wakefit Innovations IPO: सब्सक्रिप्शन बंद, जानें किसका GMP दे रहा मजबूत लिस्टिंग का संकेत
