रिकॉर्ड डिमांड! कल खुल रहा है ICICI Pru AMC IPO, Jhunjhunwala Family से Madhu Kela तक दिग्गजों खरीदारों की लाइन लगी
ICICI Prudential AMC का IPO बाजार में उत्सुकता बढ़ा रहा है. बड़े घरेलू और विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी ने इस इश्यू को और खास बना दिया है. निवेशकों के बीच इसकी वैल्यूएशन, ट्रैक रिकॉर्ड और उद्योग में स्थिति को लेकर चर्चा तेज है, जिससे यह इश्यू पहले ही सुर्खियों में आ चुका है.
ICICI Prudential Asset Management Company (AMC) का मेगा IPO कल, 12 दिसंबर 2025 से खुलकर 16 दिसंबर 2025 तक आम निवेशकों के लिए खुल रहा है. यह आईपीओ बाजार में बड़ी उत्सुकता पैदा कर चुकी है, न केवल इसलिए कि यह देश की सबसे बड़ी एक्टिव एसेट मैनेजमेंट फर्मों में से एक है, बल्कि इसलिए भी कि प्री-IPO राउंड में 26 नामी-गिरामी निवेशकों ने इसमें हिस्सेदारी खरीदी है.
इन निवेशकों में झुनझुनवाला परिवार, दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला और मनिष चोखहानि जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसी वजह से यह इश्यू कॉर्पोरेट सर्किल और रिटेल निवेशकों दोनों का ध्यान खींच रहा है.
प्री-IPO में बड़े निवेशकों की एंट्री और Prudential की हिस्सेदारी बिक्री
IPO से पहले ही हुई प्री-IPO बिक्री ने सूचित किया कि यूके स्थित Prudential Corporation ने कंपनी का 4.5 फीसदी हिस्सा बेचा, जिसकी कीमत लगभग 4,900 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह बिक्री इश्यू के ऊपरी दाम रु 2,165 प्रति शेयर पर हुई. प्री-IPO प्लेटफॉर्म पर कुल 26 प्रमुख निवेशकों ने हिस्सेदारी ली है, इनमें अबू धाबी स्थित बड़े सोवरेन फंड, घरेलू बीमा कंपनियां जैसे SBI Life, HDFC Life, Kotak Life, तथा Premji Invest, University of California जैसी संस्थागत संस्थाएं और घरेलू HNI जैसे Prashant Jain, Madhusudhan Kela और Manish Chokhani प्रमुख हैं.
ICICI बैंक ने भी इस मौके पर अतिरिक्त 2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदकर लगभग 2,140 करोड़ रुपये का निवेश किया है. समग्र रूप में, घरेलू और विदेशी निवेशकों ने प्री-IPO राउंड में करीब 2,675 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो इश्यू के प्रति भरोसे को दर्शाता है.
IPO की संरचना और महत्वपूर्ण तिथियां
यह IPO पूरी तरह से ऑफर-for-sale (OFS) है, यानी नई हिस्सेदारी जारी नहीं की जा रही.Prudential अपने 10 प्रतिशत हिस्से में से हिस्सा बेच रही है. इश्यू का आकार लगभग 10,603 करोड़ रुपये बताया गया है और कीमत बैंड रु 2,061 से रु 2,165 प्रति शेयर रखा गया है, जिस पर कंपनी का प्रस्तावित वैल्यूएशन लगभग 1.07 लाख करोड़ रुपये पर आ जाता है. रजिस्ट्रार के रूप में KFin Technologies कार्य करेगा.
अहम तारीख इस प्रकार हैं:
- सार्वजनिक बिडिंग 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक
- एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 11 दिसंबर को हुई
- एलॉटमेंट की उम्मीद 17 दिसंबर तक है
- शेयरों की लिस्टिंग 19 दिसंबर को होने का संकेत है
कंपनी का आकार, प्रदर्शन और बाजार हिस्सेदारी
ICICI Prudential AMC को QAAUM (क्वार्टरली एवरेज AUM) के आधार पर देश का सबसे बड़ा सक्रिय AMC बताया जाता है. मार्च FY25 के अंत में इसके QAAUM लगभग 8.8 लाख करोड़ रुपये थे और इसका बाजार हिस्सा कुल सक्रिय MF QAAUM में करीब 13.3 प्रतिशत रहा. इक्विटी और इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीमों में कंपनी का बाजार हिस्सा भी सबसे ऊँचा रहा है.
वित्तीय प्रदर्शन भी मजबूती दिखाता है: कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट बिफोर टेक्स (OPBT) पिछले तीन वर्षों में करीब 32 फीसदी की CAGR से बढ़ा और FY25 में यह 3,236 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो listed प्रतिस्पर्धियों में सबसे ऊंचा आंकड़ा है.यानी बाजार में कोई इसके आस-पास नहीं है. उद्योग में कुल ऑपरेटिंग प्रॉफिट के लगभग 20 प्रतिशत हिस्से का योगदान इसी AMC का माना जाता है.
HDFC AMC के मुकाबले कहां खड़ा है इश्यू?
प्रस्तावित वैल्यूएशन के आधार पर, FY25 कमाई पर PE लगभग 40.4x आ रहा है और H1 FY26 annualised आंकड़ों पर यह 33.1x बनता है. यह HDFC AMC के PE (FY25 के लिए 45.5x) की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत सस्ता दिखता है.
यह भी पढ़ें: Meesho, Vidya Wires, Aequs, NephroPlus, Park Medi World, Corona Remedies, Wakefit Innovations IPO में क्या करें?
अगर कैश घटाकर OPBT के आधार पर वैल्यूएशन देखा जाए तो PE FY25 पर 32.1x और H1FY26 annualised पर 26.9x आता है , जो HDFC AMC के OPBT-आधारित मल्टीपल की तुलना में और भी कम डिस्काउंट दिखाता है. इन आंकड़ों का मतलब यह है कि निवेशकों को लिस्टेड peers के मुकाबले कुछ मूल्य-छूट मिल सकती है, पर साथ ही भविष्य में बढ़त की उम्मीद भी फाइनेंशियल मैट्रिक्स पर निर्भर होगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
देश के 50% ई-रिक्शे में लगी है इस कंपनी की बैटरी, IPO के लिए फाइल किया DRHP, जानें बाजार में कितनी है मजबूती
Wakefit Innovations IPO: लिस्टिंग से पहले ही GMP धड़ाम, ₹36 से ₹0 पहुंचा, आज अलॉटमेंट, ऐसे देखें शेयर मिले या नहीं
Corona Remedies IPO Vs Wakefit Innovations IPO: सब्सक्रिप्शन बंद, जानें किसका GMP दे रहा मजबूत लिस्टिंग का संकेत
