Meesho, Vidya Wires, Aequs, NephroPlus, Park Medi World, Corona Remedies, Wakefit Innovations IPO में क्या करें?
आईपीओ बाजार में इस समय जबरदस्त हलचल है. हाल ही में लिस्ट हुए Meesho, Vidya Wires और Aequs को लेकर निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि लिस्टिंग के बाद इन शेयरों में बने रहें या मुनाफा बुक करें. बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, इन कंपनियों का बिजनेस मॉडल अलग-अलग सेक्टर से जुड़ा है, इसलिए फैसला निवेश अवधि और जोखिम प्रोफाइल को देखकर लेना चाहिए.
वहीं, आज से खुले NephroPlus और Park Medi World IPO भी चर्चा में हैं. NephroPlus डायलिसिस और हेल्थकेयर सेवाओं में मजबूत मौजूदगी रखती है, जबकि Park Medi World हॉस्पिटल सेक्टर में सक्रिय है. दोनों IPO लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए दिलचस्प माने जा रहे हैं.
इसके अलावा Corona Remedies और Wakefit Innovations IPO के लिए यह आखिरी मौका है. Corona Remedies फार्मा सेक्टर में काम करती है, जबकि Wakefit Innovations कंज्यूमर फर्नीचर और स्लीप सॉल्यूशंस में तेजी से उभरी कंपनी है. BNK Securities के सुमित मेहरोत्रा और मार्केट एक्सपर्ट अंशुल जैन के मुताबिक, निवेश से पहले GMP, फाइनेंशियल्स और सेक्टर आउटलुक पर ध्यान देना जरूरी है. इन सभी IPO से जुड़े निवेश संकेत और रणनीति जानने के लिए देखिए ‘Wah Kya IPO Hai’.




