47 साल पुरानी कंपनी पहली बार करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, 1 को 5 शेयर में करेगी बंटवारा; निवेशक रखें रडार पर
47 साल पुरानी FMCG कंपनी Mrs. Bectors Food Specialities अपना पहला स्टॉक स्प्लिट 12 दिसंबर को करने जा रही है. कंपनी 1 शेयर को 5 हिस्सों में बांटेगी और फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये कर देगी. स्टॉक स्प्लिट का लाभ पाने के लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर अपने डीमैट में रखने होंगे. कंपनी का मार्केट कैप 7944 करोड़ रुपये है.
Mrs. Bectors Food Specialities: FMCG सेक्टर की जानी-मानी फूड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Mrs. Bectors Food Specialities अपना पहला स्टॉक स्प्लिट 12 दिसंबर को करने जा रही है. 1978 में स्थापित यह कंपनी आज दुनिया भर के प्रमुख QSR को सप्लाई करती है और कई देशों में अपने प्रोडक्ट निर्यात भी करती है. 2020 में भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होने के बाद से कंपनी की बाजार उपस्थिति और निवेशक बेस लगातार बढ़ा है. अब जब कंपनी पहली बार अपने शेयरों का विभाजन करने जा रही है, तो चलिए जानते हैं कि इसके शेयर का वर्तमान प्रदर्शन कैसा है.
अगस्त में किया था स्टॉक स्प्लिट का ऐलान
कंपनी ने अगस्त 2025 में अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि वह अपने इक्विटी शेयर को फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये करने जा रही है. यानी 1 शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा. शेयरों की संख्या बढ़ने के बावजूद कंपनी के कुल मार्केट वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होगा. कंपनी ने स्पष्ट किया था कि यह कदम शेयरधारकों की मंजूरी और लागू कानूनों के तहत आवश्यक अनुमोदनों पर निर्भर करेगा.
निवेशकों को कब तक खरीदना होगा शेयर
स्टॉक स्प्लिट का लाभ पाने के लिए निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर रिकॉर्ड डेट से पहले मौजूद होने चाहिए. टी प्लस वन सेटलमेंट सिस्टम के अनुसार, एक्स-स्प्लिट डेट से कम से कम 1 कारोबारी दिन पहले खरीदारी करने पर ही निवेशक का नाम रिकॉर्ड डेट तक कंपनी की शेयरधारक सूची में शामिल हो पाएगा.
कैसा है शेयर का हाल
11 दिसंबर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 7944 करोड़ रुपये था. गुरुवार को इसका शेयर 1.18 फीसदी बढ़कर 1310.30 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 52 हफ्तों में इस स्टॉक ने 1211.50 रुपये के निचले स्तर और 1884.70 रुपये के ऊपरी स्तर को छुआ है. पिछले एक सप्ताह में शेयर 1.30 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें 1.59 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
निवेशकों के लिए क्या है मायने
स्टॉक स्प्लिट का प्रमुख उद्देश्य शेयर की कीमत को छोटे निवेशकों के लिए अधिक सुलभ बनाना होता है. फेस वैल्यू घटने पर शेयरों की संख्या बढ़ जाती है और कीमत अनुपातिक रूप से कम हो जाती है. इससे लिक्विडिटी बढ़ती है और मार्केट पार्टिसिपेशन में सुधार होता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Nifty Outlook 12 Dec: क्या 26300 के ब्रेकआउट का खुलेगा रास्ता? डाउनट्रेंड को पलटने की कोशिश में मार्केट!
सस्ता होने जा रहा है ये केमिकल स्टॉक, स्प्लिट की खबर से बाजार में खलबली; 1 साल में 200% उछला प्रॉफिट
Multibagger Stock: टूटते-बिखरते बाजार में इस स्टॉक ने दिया है 4853 फीसदी का बंपर रिटर्न, एक शेयर की इतनी कीमत
