Nifty Outlook 12 Dec: क्या 26300 के ब्रेकआउट का खुलेगा रास्ता? डाउनट्रेंड को पलटने की कोशिश में मार्केट!
Nifty Outlook 12 Dec: पिछले तीन सेशन में कमजोरी दिखाने के बाद, निफ्टी ने गुरुवार को निचले स्तरों से राहत रैली देखी और दिन के आखिर में 140 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. क्या मार्केट अपने शॉर्ट टर्म डाउन ट्रेंड को पलटने की कोशिश कर रहा है. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं निफ्टी का आउटलुक.
Nifty Outlook 12 Dec: लगातार तीन सेशन तक दबाव झेलने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार 11 दिसंबर को जबरदस्त वापसी की. US फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी प्रमुख बेंचमार्क ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की उम्मीद के बाद रिस्क-ऑन सेंटिमेंट में सुधार हुआ.
हालांकि, बाजार गिरावट के साथ खुला, लेकिन फाइनेंशियल सेक्टर की बड़ी कंपनियों में अच्छी तेजी और चुनिंदा मेटल शेयरों में मजबूत उछाल के कारण इसने जल्द ही नुकसान की भरपाई कर ली, जिससे मुख्य इंडेक्स तीन दिन की गिरावट के सिलसिले को तोड़ने में कामयाब रहे. निफ्टी 50 पिछले बंद भाव से 0.55 फीसदी बढ़कर 25,898 पर बंद हुआ, जबकि S&P BSE सेंसेक्स 0.51 फीसदी बढ़कर 84,818 पर पहुंच गया.
ब्रॉडर मार्केट भी दिन के आखिर में अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए, जिसमें निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 1 फीसदी और 0.82 फीसदी ऊपर चढ़े. शुक्रवार को निफ्टी किस लेवल को हिट कर सकता है, इसपर कई दिग्गजों ने आउटलुक दिया है.
बजाज ब्रोकिंग रिसर्च- निफ्टी आउटलुक
इंडेक्स ने एक लंबी निचली शैडो वाली बुलिश कैंडल बनाई, जो 25,700 के मुख्य सपोर्ट एरिया के आसपास खरीदारी की मांग का संकेत देती है. मुख्य सपोर्ट 25,700–25,800 के आसपास है, जो 12 नवंबर के बुलिश गैप, 50-दिन के EMA, और पिछले अपट्रेंड के एक मुख्य रिट्रेसमेंट जोन के साथ मेल खाता है. पिछले 3 महीनों की पॉजिटिव मोमेंटम को जारी रखने के लिए इस बैंड के ऊपर बने रहना महत्वपूर्ण होगा.
हमें उम्मीद है कि निफ्टी 25,700–26,200 की कंसोलिडेशन रेंज में ट्रेड करेगा. एक स्पष्ट ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन अगली दिशात्मक चाल तय करेगा. तत्काल रेजिस्टेंस 25,950-26,000 के स्तर पर है, इसके ऊपर जाने से 26,200 पर स्थित रेंज के ऊपरी बैंड की ओर तेजी का रास्ता खुलेगा.
HDFC सिक्योरिटीज का आउटलुक
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, नागराज शेट्टी के अनुसार, ‘पिछले तीन सेशन में कमजोरी दिखाने के बाद, निफ्टी ने गुरुवार को निचले स्तरों से राहत रैली देखी और दिन के आखिर में 140 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. पॉजिटिव नोट पर खुलने के बाद, मार्केट खुलने के तुरंत बाद ही गिरावट में चला गया. 25700 के सपोर्ट के पास से तेज खरीदारी हुई और मार्केट बीच में ऊपर गया और आखिरकार हाई लेवल्स के पास बंद हुआ.’
लंबी पॉजिटिव कैंडल
गुरुवार को डेली चार्ट पर एक लंबी पॉजिटिव कैंडल बनी, जिसने पिछले सेशन के नुकसान को लगभग खत्म कर दिया. इंट्राडे चार्ट में पॉजिटिव डायवर्जेंस देखा गया और निफ्टी डेली चार्ट ऊपर की ओर संभावित शॉर्ट टर्म रिवर्सल बनने का संकेत दे रहा है.
मार्केट अपने शॉर्ट टर्म डाउन ट्रेंड को पलटने की कोशिश कर रहा है. यहां से और टिकाऊ तेजी एक महत्वपूर्ण बॉटम रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि कर सकती है. इसलिए 25950-26000 के लेवल की रुकावट से ऊपर एक निर्णायक चाल शॉर्ट टर्म में 26250-26300 के लेवल की ओर अगली तेजी का रास्ता खोल सकती है. तत्काल सपोर्ट 25750 पर है.
सावधानी और डर मार्केट सेंटीमेंट पर हावी रह सकते हैं
LKP सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने निफ्टी पर आउटुलक पर अपनी कमेंट्री दी. उन्होंने कहा- ‘शुरुआती ट्रेडिंग घंटे में गिरावट के बाद निफ्टी स्थिर रहा. गिरावट में यह पिछले दिन के निचले स्तर से नीचे फिसल गया, जबकि ऊपर की ओर इसे डेली टाइमफ्रेम पर 21EMA पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा. यह एक अंडरलाइंग बेयरिश मार्केट स्ट्रक्चर को दिखाता है, जहां इंडेक्स रेजिस्टेंस से ऊपर जाने के लिए संघर्ष करता है लेकिन सपोर्ट लेवल को आसानी से तोड़ देता है. शॉर्ट टर्म में 25,700 सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है. 25,700 से नीचे एक निर्णायक ब्रेक बेयर्स को हावी कर सकता है. इसके उलट जब तक निफ्टी 26,000 से ऊपर नहीं जाता, तब तक सावधानी और डर मार्केट सेंटीमेंट पर हावी रह सकते हैं.’
स्थिर सेंटीमेंट के संकेत
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड में टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, आकाश शाह ने कहा,’ निफ्टी 50 140.55 अंकों की बढ़त के साथ 25,898.55 पर बंद हुआ, जो दिन भर एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव करता रहा. इस उछाल के बावजूद, इंडेक्स अपनी बड़ी कंसोलिडेशन रेंज के निचले सिरे के पास बना हुआ है. तत्काल रेजिस्टेंस अब 26,000–26,050 पर है और इस लेवल से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट 26,150–26,300 की ओर रास्ता खोल सकता है. मुख्य सपोर्ट 25,750 और 25,800 पर मजबूत बने हुए हैं, ये ऐसे एरिया हैं जहां खरीदार लगातार एक्टिव रहे हैं.
डेरिवेटिव्स डेटा ने लगातार रेंज-बाउंड उम्मीदों को दिखाया. 25,900 और 26,000 स्ट्राइक पर आक्रामक कॉल राइटिंग देखी गई, जबकि 25,800 और 25,700 पर महत्वपूर्ण पुट OI बना, जो निकट भविष्य के लिए एक टाइट ट्रेडिंग रेंज को मजबूत करता है. इंडिया VIX शांत रहा, जो चल रहे कंसोलिडेशन के बावजूद स्थिर सेंटिमेंट का संकेत देता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
47 साल पुरानी कंपनी पहली बार करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, 1 को 5 शेयर में करेगी बंटवारा; निवेशक रखें रडार पर
सस्ता होने जा रहा है ये केमिकल स्टॉक, स्प्लिट की खबर से बाजार में खलबली; 1 साल में 200% उछला प्रॉफिट
Multibagger Stock: टूटते-बिखरते बाजार में इस स्टॉक ने दिया है 4853 फीसदी का बंपर रिटर्न, एक शेयर की इतनी कीमत
