इन्वेस्टमेंट दिग्गज वैनगार्ड ने इन 3 अंडरवैल्यूड स्टॉक में किया है निवेश, P/E रेशियो है इंडस्ट्री से कम; निवेशक रखें नजर

वैश्विक इन्वेस्टमेंट दिग्गज वैनगार्ड ने भारत के तीन ऐसे अंडरवैल्यूड स्टॉक में हिस्सेदारी बनाई है, जिनका पीई रेशियो इंडस्ट्री और मीडियन पीई से कम है. इनमें Zee Entertainment और Cyient जैसी कंपनियां शामिल हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं और वैल्यूएशन आकर्षक बने हुए हैं.

3 अंडरवैल्यूड शेयरों में मौका! Image Credit: money9live.com

Undervalued Stocks: वैश्विक इन्वेस्टमेंट दिग्गज वैनगार्ड अपनी अनुशासित और लॉन्ग टर्म निवेश रणनीति के लिए जाना जाता है. ट्रिलियन डॉलर से अधिक एसेट्स मैनेज करने वाला यह समूह भारतीय मार्केट में भी लगातार अपनी उपस्थिति मजबूत कर रहा है. कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में भारत की कई ऐसी कंपनियों में निवेश किया है, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं, लेकिन वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक हैं. इन कंपनियों का P/E रेशियो न केवल उनकी इंडस्ट्री औसत से कम है, बल्कि मीडियन P/E से भी नीचे है, जो अंडरवैल्यूएशन का संकेत देता है. तो चलिए आपको बताते हैं उन स्टॉक्स के बारे में जिनका P/E रेशियो इंडस्ट्री P/E रेशियो से कम है.

क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves)

लगभग 85 वर्ष पुरानी यह कंपनी भारत के कंज्यूमर ड्यूरबल्स और लाइटिंग सेगमेंट की प्रमुख कंपनियों में शामिल है. 10 करोड़ से अधिक घरों तक पहुंच और 3,14,000 से ज्यादा रिटेल नेटवर्क इसे एक व्यापक उपस्थिति देते हैं. कंपनी का मार्केट कैप 16094 करोड़ रुपये है और इसका शेयर गुरुवार को 0.64 फीसदी बढ़कर 251.50 रुपये पर बंद हुआ.

यह स्टॉक अंडरवैल्यूड माना जा रहा है क्योंकि इसका P/E 33.33 है, जबकि इंडस्ट्री P/E 57.98 और मीडियन P/E 41.5 है. वैनगार्ड के दो फंड, Total International Stock Index Fund और Emerging Markets Stock Index Fund मिलकर कंपनी में 2.74 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं.

Zee Entertainment

ब्रॉडकास्टिंग, कंटेंट सेलिंग और डिजिटल मीडिया में काम करने वाली यह कंपनी भारतीय मीडिया सेक्टर की जानी-मानी संस्था है. कंपनी का मार्केट कैप 8971 करोड़ रुपये है और इसका शेयर गुरुवार को 0.37 फीसदी बढ़कर 93.4 रुपये पर बंद हुआ.

यह स्टॉक भी अंडरवैल्यूड है. इसका P/E रेशियो 15.67 है, जबकि इंडस्ट्री P/E 17.96 और मीडियन P/E 25.3 है. वैनगार्ड के तीन प्रमुख फंड मिलकर इसमें 4.96 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं.

साईएंट लिमिटेड (Cyient)

इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सर्विसेस में कार्यरत साईएंट दुनिया के शीर्ष इनोवेटर्स में से 40 फीसदी कंपनियों को सेवा देती है. इसका मार्केट कैप 12661 करोड़ रुपये है और शेयर गुरुवार को 1.35 फीसदी बढ़कर 1154.40 रुपये पर बंद हुआ.

स्टॉक का P/E रेशियो 20.61 है, जबकि इंडस्ट्री P/E रेशियो 26.53 और मीडियन P/E 24.3 है. वैनगार्ड इसमें 2.11 फीसदी हिस्सेदारी रखता है.

यह भी पढ़ें: PhonePe Wealth ने शुरू की ‘डेली SIP’, अब रोजाना सिर्फ ₹10 से शुरू कर सकते हैं निवेश; मिलेगी यह सुविधा

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.