PhonePe Wealth ने शुरू की ‘डेली SIP’, अब रोजाना सिर्फ ₹10 से शुरू कर सकते हैं निवेश; मिलेगी यह सुविधा

PhonePe Wealth ने डेली SIP सुविधा लॉन्च की है, जिसके जरिए यूजर रोजाना सिर्फ 10 रुपये से म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं. UPI ऑटो-पे आधारित यह फीचर छोटे निवेशकों को नियमित बचत, रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग और लचीले निवेश विकल्प प्रदान करता है. PhonePe की नई सुविधा उन निवेशकों के लिए उपयोगी होगी जो छोटी लेकिन लगातार बचत को निवेश में बदलना चाहते हैं.

फोनपे Image Credit: Money9live

PhonePe Wealth Daily SIP: फिनटेक सेक्टर में तेजी से बढ़ते इनोवेशन के बीच PhonePe Wealth ने गुरुवार 11 दिसंबर को अपनी नई ‘डेली SIP’ सुविधा की शुरुआत कर दी. यह फीचर उन निवेशकों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है जो छोटी-छोटी राशियों में, लेकिन नियमित अंतराल पर निवेश करना पसंद करते हैं. नई सुविधा के तहत अब यूजर रोजाना न्यूनतम 10 रुपये से म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकेंगे. कंपनी का कहना है कि डेली SIP से लो-टिकट साइज वाले निवेशकों को फ्लेक्सिबल और अनुशासित निवेश ढांचा मिलेगा, जिससे उनकी बचत धीरे-धीरे एक मजबूत निवेश पोर्टफोलियो में बदल सकेगी.

UPI ऑटो-पे के जरिए सेट होगी ‘डेली SIP’

नई सुविधा के तहत यूजर्स PhonePe ऐप से सीधे डेली SIP सेट कर सकेंगे, जिसमें UPI ऑटो-पे का उपयोग किया जाएगा. निवेशक इक्विटी, मल्टी-एसेट और गोल्ड जैसे विभिन्न फंड विकल्पों में से चयन कर सकते हैं. इसके अलावा वे अपनी SIP राशि को कभी भी बढ़ा, घटा या रोक सकेंगे. PhonePe Wealth के अनुसार, यह फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी होगा, जिनकी आय दैनिक या अस्थिर होती है और वे महीने के अंत तक बड़ी राशि निकालने की बजाय छोटी-छोटी बचत को निवेश में बदलना पसंद करते हैं.

नियमित बचत और रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का लाभ

Share.Market (PhonePe Wealth) में इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट के हेड निलेश डी नाइक के अनुसार, रोजाना निवेश से मार्केट उतार-चढ़ाव का प्रभाव कम हो जाता है क्योंकि निवेश राशि अलग-अलग दिनों में विभाजित हो जाती है. इससे रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का लाभ मिलता है और लंबे समय में पोर्टफोलियो अधिक स्थिर बनता है. साथ ही, डेली SIP छोटे निवेशकों के लिए बचत की आदत विकसित करने का सरल माध्यम भी साबित हो सकती है.

नए निवेशकों के लिए बड़ी सुविधा

डेली SIP उन निवेशकों के लिए उपयोगी होगी जो-

  • छोटी रकम से निवेश शुरू करना चाहते हैं
  • अस्थिर आय के कारण बड़ी मासिक SIP के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो पाते
  • दिन-प्रतिदिन बचने वाले पैसों को व्यवस्थित तरीके से निवेश में बदलना चाहते हैं
  • लचीलेपन के साथ निवेश को कभी भी रोकने या बढ़ाने की सुविधा चाहते हैं

PhonePe Wealth Broking की स्थापना 2021 में हुई थी और यह स्टॉकब्रोकर, डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट और म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में पंजीकृत है. कंपनी ने अगस्त 2023 में अपना इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Share.Market लॉन्च किया था.

9.45 करोड़ पहुंची एक्टिव अकाउंट की संख्या

SIP में लगातार बढ़ते निवेश को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है. AMFI के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2025 में मासिक SIP फ्लो 29000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गए, जबकि एक्टिव SIP खातों की संख्या बढ़कर 9.45 करोड़ हो गई.

यह भी पढ़ें: NPS अब और भी फायदेमंद! गोल्ड-सिल्वर ETF के साथ Nifty 250 में निवेश को मिली मंजूरी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.