नवंबर में SIP इनफ्लो में आई मामूली गिरावट, इक्विटी फंड्स में 21% बढ़ा निवेश, जानें किस कैटेगरी में कितना आया पैसा
पैसिव फंड कैटेगरी में नवंबर का कुल इनफ्लो 15,385 करोड़ रुपये रहा, जो अक्टूबर के 16,668 करोड़ रुपये से 8 फीसदी कम है. इसमें अन्य ETFs ने 9,720 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा इनफ्लो दर्ज किया. गोल्ड ETFs में 3,741 करोड़ रुपये, इंडेक्स फंड्स में 1,726 करोड़ रुपये और ओवरसीज FOF में केवल 195 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला.
नवंबर महीने में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के SIP और इक्विटी इनफ्लो के आंकड़े हल्का उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं. जहां SIP में हल्की गिरावट देखने को मिली, वहीं इक्विटी फंड्स में मजबूत रिबाउंड आया, जिसने निवेशकों के भरोसे को बताया है. नवंबर में SIP इनफ्लो 29,445 करोड़ रुपये रहा, जो अक्टूबर के 29,529 रुपये करोड़ से 0.28 फीसदी कम है. यह गिरावट मामूली है, और कुल मिलाकर SIP निवेश की मजबूती बनी हुई है क्योंकि निवेशक नियमित रूप से बाजार में निवेश जारी रख रहे हैं.
इक्विटी फंड्स में 21 फीसदी की बढ़त
नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 29,911 रुपये करोड़ का इनफ्लो आया, जो अक्टूबर के 24,690 करोड़ रुपये से 21 फीसदी ज्यादा है. हालांकि यह इनफ्लो अभी भी पिछले साल नवंबर 2024 के रिकॉर्ड स्तर 35,943 करोड़ रुपये से 17 फीसदी कम है.
सब-कैटेगरी परफॉर्मेंस
इक्विटी कैटेगरी की बात करें तो फ्लेक्सी कैप फंड्स में 8,135 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया, हालांकि यह अक्टूबर से 9 फीसदी कम रहा. लार्ज एंड मिडकैप फंड्स ने 4,503 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया, जो 42 फीसदी की बड़ी बढ़त है. मिडकैप फंड्स में 4,486 करोड़ रुपये और स्मॉलकैप फंड्स में 4,406 करोड़ रुपये की मजबूती दिखी. डिविडेंड यील्ड और ELSS फंड्स को छोड़कर बाकी सभी इक्विटी सब-कैटेगरी में इनफ्लो रहा.
हाइब्रिड और अन्य स्कीम्स का हाल
हाइब्रिड कैटेगरी में नवंबर में इक्विटी सेविंग फंड्स को 1,091 करोड़ रुपये का इनफ्लो मिला, जबकि कन्जर्वेटिव हाइब्रिड फंड्स ने 94 करोड़ रुपये का आउटफ्लो दर्ज़ किया.
पैसिव फंड्स में गिरावट
पैसिव फंड कैटेगरी में नवंबर का कुल इनफ्लो 15,385 करोड़ रुपये रहा, जो अक्टूबर के 16,668 करोड़ रुपये से 8 फीसदी कम है. इसमें अन्य ETFs ने 9,720 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा इनफ्लो दर्ज किया. गोल्ड ETFs में 3,741 करोड़ रुपये, इंडेक्स फंड्स में 1,726 करोड़ रुपये और ओवरसीज FOF में केवल 195 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला.
कुल MF इनफ्लो में भारी गिरावट
नवंबर में कुल म्यूचुअल फंड इनफ्लो 33,222 करोड़ रुपये रहा, जो अक्टूबर के लगभग 2.15 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 85 फीसदी कम है. अक्टूबर का आंकड़ा असामान्य रूप से अधिक था, जिससे नवंबर की गिरावट बड़ी दिखती है.
नई स्कीम्स की लिस्टिंग
इस साल अब तक 24 नए ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड लॉन्च हुए हैं, जिन्होंने कुल 3,126 करोड़ रुपये जुटाए. इनमें सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स का योगदान सबसे ज्यादा 1,982 करोड़ रुपये रहा. नवंबर में ही चार नए सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स लॉन्च हुए.
SIF (स्पेशल इन्वेस्टमेंट फंड्स) डेटा
1 अप्रैल से 30 नवंबर 2025 के बीच SIF में कुल 2,906 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया. नवंबर में केवल एक नया SIF लॉन्च हुआ. Quant Mutual Fund का QSIF Equity Ex-Top 100 Long-Short Fund जिसने 106 करोड़ रुपये जुटाए. यह बताता है कि SIF कैटेगरी में निवेशकों की दिलचस्पी धीरे-धीरे बढ़ रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
HDFC AMC vs ICICI Prudential AMC: कौन म्युचुअल फंड का धुरंधर, किसके पास बेहतर मॉडल और बड़ा AUM
डेटा, अनुशासन और डायवर्सिफिकेशन: म्यूचुअल फंडों में समझदारी से निवेश का नया तरीका
Axis Mutual Fund ने लॉन्च किया गोल्ड और सिल्वर FoF, 10 दिसंबर से खुला NFO; 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश
