चांदी की रैली से नॉन स्टॉप भाग रहा ये शेयर, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, अमेरिका से आई खबर के बाद झूमा स्टॉक

गुरुवार के कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर तेजी के साथ 532 रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले छह महीनों का हाई लेवल है. लगातार तीन दिनों से स्टॉक ने करीब 9 प्रतिशत की रैली की है. ये रैली तब आई है जब बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा है. इस तेजी का असर प्रमोटर कंपनी वेदांता पर भी देखने को मिला, जिसके शेयर करीब 2 प्रतिशत चढ़कर 534.50 रुपये के आसपास ट्रेड करते नजर आए.

शेयर में रैली. Image Credit: Canva

इन दिनों चांदी की कीमतों में गजब की रैली देखने को मिली. इस रैली को असली बूस्ट तब मिला जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की. इसी तेजी का सीधा असर गुरुवार के सेशन में Hindustan Zinc के शेयरों पर दिखा, जो 4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर छह महीने के हाई पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर पिछले तीन ट्रेडिंग सेशंस में करीब 9 प्रतिशत ऊपर आ चुके हैं, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट और मजबूत हुआ है. ये तेजी ऐसे समय आई है जब बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

हिंदुस्तान जिंक शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी

गुरुवार के कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर तेजी के साथ 532 रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले छह महीनों का हाई लेवल है. लगातार तीन दिनों से स्टॉक ने करीब 9 प्रतिशत की रैली की है. ये रैली तब आई है जब बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा है. इस तेजी का असर प्रमोटर कंपनी वेदांता पर भी देखने को मिला, जिसके शेयर करीब 2 प्रतिशत चढ़कर 534.50 रुपये के आसपास ट्रेड करते नजर आए.

चांदी रिकॉर्ड हाई पर

11 दिसंबर को चांदी की कीमतों ने रिकॉर्ड हाई को टच किया है. मार्च एक्सपायरी वाली सिल्वर फ्यूचर्स लगभग 2.5 प्रतिशत उछलकर 1,93,452 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंची, जबकि मई एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट पहली बार 1,95,899 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी 62 डॉलर प्रति औंस के आसपास ट्रेड कर रही थी. यह उछाल फेड की रेट कट घोषणा के तुरंत बाद देखने को मिला, जिससे डॉलर कमजोर हुआ और प्रीसियस मेटल्स में तेजी का माहौल बना.

भारत की सबसे बड़ी सिल्वर प्रोड्यूसर को मिलेगा सीधा फायदा

हिंदुस्तान जिंक भारत की सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी है और 99.9 प्रतिशत से ज्यादा प्योरटी वाली रिफाइंड सिल्वर बनाती है. चांदी की अचानक आई इस जबरदस्त तेजी से कंपनी के मार्जिन और रेवेन्यू पर पॉजिटिव असर पड़ने की उम्मीद है. इसी उम्मीद से इस शेयर में खरीदारी बढ़ी है.

इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज

शेयर का हाल

पिछले पांच दिनों में स्टॉक लगभग 6 प्रतिशत ऊपर गया है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. 2025 में अब तक स्टॉक 18 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है, जिससे यह इस साल के आउटपरफॉर्मिंग मेटल स्टॉक्स में शामिल हो गया है. मौजूदा समय में हिंदुस्तान जिंक का P/E रेश्यो 21 से ऊपर है और कंपनी का मार्केट कैप रुपये 2.20 लाख करोड से भी ज्यादा हो गया है.

इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी का बड़ा कदम, आशीष कचोलिया ने खरीदे लाखों शेयर, देश-विदेश में फैला बिजनेस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.