JioBlackRock Flexi Cap ने TATA Motors, GHCL समेत 15 कंपनियोंं को कहा ‘टाटा’, SAIL, Adani Power संग इन 11 में झोंक दिए पैसे
जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड ने नवंबर महीने में अपनी निवेश रणनीति में अहम बदलाव किए हैं. फंड के हालिया कदमों ने बाजार में नई दिलचस्पी पैदा की है, क्योंकि इसमें कुछ बड़े सेक्टर्स और कंपनियों को लेकर महत्वपूर्ण रीबैलेंसिंग के संकेत दिख रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों का ध्यान खींचा है.
JioBlackRock Flexi Cap Fund Portfolio: जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड ने नवंबर में बड़े पैमाने पर पोर्टफोलियो में फेरबदल किया, जिसमें टाटा मोटर्स समेत 15 कंपनियों से पूरी तरह बाहर निकलकर कई नए शेयरों में निवेश बढ़ाया है. फंड के इस कदम ने बाजार में निवेश रणनीति को लेकर नई चर्चा छेड़ दी है, क्योंकि यह उसका NFO के बाद दूसरा मासिक पोर्टफोलियो खुलासा है.
टाटा मोटर्स समेत 15 शेयरों से पूरा एग्जिट
जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड ने नवंबर 2025 में टाटा मोटर्स के 2.42 लाख शेयर बेचकर पूरी तरह बाहर निकल गया. इसके अलावा जिन कंपनियों से फंड ने कदम खींचे, उनमें कल्याण ज्वेलर्स, इंडियन मेटल्स एंड फेरो अलॉयज, जाइडस लाइफसाइंसेज, इमामी, आयशर मोटर्स, चंबल फर्टिलाइजर्स, GHCL, एंबर एंटरप्राइजेज, अरविंद फैशंस, जुबिलेंट इंग्रेविया, ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, सैजिलिटी और लीला पैलेसेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के नाम शामिल हैं.
फंड का मानना है कि बदलते बाजार में लोकेशन और प्रदर्शन के आधार पर समय-समय पर पोर्टफोलियो रीबैलेंस करना जरूरी रहता है.
नवंबर में 11 नए शेयर शामिल किए
नवंबर महीने में फंड ने 11 नई कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई है. सबसे बड़े नए निवेशों में केनरा बैंक के 17.60 लाख शेयर और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के 11,192 शेयर शामिल हैं. इसके अलावा SAIL, UPL, चेन्नई पेट्रोलियम, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, कोरोमंडल इंटरनेशनल, नैटको फार्मा, जुबिलेंट फार्मोवा, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स और ऑलकैर्गो ग्लोबल भी पोर्टफोलियो के नए सदस्य बने.
फंड मैनेजमेंट टीम का कहना है कि बाजार में उभरते अवसरों को देखते हुए इन सेक्टरों में बढ़त की उम्मीद ज्यादा है.
कहां बढ़ाई और कहां घटाई हिस्सेदारी
नवंबर में फंड ने लगभग 40 कंपनियों में निवेश बढ़ाया. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO) में 10.07 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे गए, जिससे इसकी होल्डिंग 1.30 लाख से बढ़कर 11.37 लाख शेयर हो गई.
इसके अलावा HPCL, HDFC बैंक, SBI, टाइटन कंपनी, इन्फोसिस, श्री सीमेंट, L&T, JM फाइनेंशियल, इंटरग्लोब एविएशन, LIC, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, TCS और कोफोर्ज में भी निवेश बढ़ाया गया. फंड का कहना है कि ये सभी कंपनियां अपने-अपने सेक्टर में मजबूत स्थिति रखती हैं और लंबी अवधि में बेहतरीन रिटर्न देने की क्षमता रखती हैं.
नवंबर में फंड ने 9 कंपनियों में हिस्सेदारी कम की. GAIL इंडिया में सबसे ज्यादा 13.14 लाख शेयर बेचे गए. इसके अलावा महाराष्ट्र सीमलेस, थॉमस कुक इंडिया, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, गिलेट इंडिया, नेशनल फर्टिलाइजर्स, UNO मिंडा, PGCIL और सिग्नेचरग्लोबल में भी निवेश घटाया गया.
AUM बढ़कर 2,231 करोड़ रुपये
फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अक्टूबर के 1,808 करोड़ रुपये से बढ़कर नवंबर में 2,231 करोड़ रुपये पहुंच गया. ACE MF के अनुसार, फंड ने 13 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच 2.40 फीसदी का ऑल टाइम हाई रिटर्न दिया, जबकि उसका बेंचमार्क 2.35 प्रतिशत रहा. वहीं 3 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच फंड ने 0.29 प्रतिशत का घाटा दर्ज किया.
फंड की रणनीति
जियोब्लैकरॉक फ्लेक्सी कैप फंड एक ओपन-एंडेड डायनामिक इक्विटी स्कीम है, जो बड़े, मिड और स्मॉलकैप शेयरों में निवेश करता है. इसे निफ्टी 500 TRI के मुकाबले मापा जाता है और इसे तान्वी काचेरिया और साहिल चौधरी मैनेज करते हैं.
यह भी पढ़ें: 1 साल में Vijay Kedia ने गंवाए ₹683 करोड़, 16 स्टॉक में से 13 ने दिया धोखा, केवल तीन ने कराया मुनाफा, देखें लिस्ट
फंड 65 से 100 प्रतिशत तक इक्विटी में, 0 से 35 प्रतिशत तक डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में तथा 0 से 10 प्रतिशत तक REITs और InvITs में निवेश की अनुमति रखता है. नवंबर में पोर्टफोलियो का आकार 141 से घटकर 137 शेयरों पर आ गया, हालांकि फंड अब भी 32 सेक्टरों में निवेश करके डायवर्सिफिकेशन बनाए हुए है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
1 साल में Vijay Kedia ने गंवाए ₹683 करोड़, 16 स्टॉक में से 13 ने दिया धोखा, केवल तीन ने कराया मुनाफा, देखें लिस्ट
ब्रोकरेज का बड़ा दावा, 48 फीसदी भागेगा ये शेयर, हालिया गिरावट खरीदारी का गोल्डेन चांस!
भारतीय बाजार पर फेड रेट कट का नहीं दिखा असर, सेंसेक्स में मामूली तेजी, मेटल- IT शेयर चढ़े; Tata Steel टॉप गेनर
