HomeTechPoco C85 5g Launched With A Large Screen Powerful Performance And A 6000mah Battery Know Price
POCO C85 5G हुआ लॉन्च, बड़ी स्क्रीन, दमदार परफॉर्मेंस और 6000mAh की बैटरी से है लैस, जानें कीमत
POCO ने अपना नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन POCO C85 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह फोन कम कीमत वाले सेगमेंट में बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी की वजह से नया मुकाबला खड़ा करेगा. अगर फोन की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 12000 रुपये से भी कम है.
भारत में POCO ने अपना नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन POCO C85 5G लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि यह फोन कम कीमत वाले सेगमेंट में बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी की वजह से नया मुकाबला खड़ा करेगा. खास बात ये भी है कि अगर यूजर्स HDFC, ICICI या SBI के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से खरीदते हैं, तो इस स्मार्टफोन के लॉन्च ऑफर के तहत यूजर्स को 1000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिल जाएगा है.
1 / 6
अगर इस फोन के फीचर्स की बात करें तो POCO C85 5G में कंपनी ने एक बड़ा 6.9-इंच का HD प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसमें 120Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो इसकी दूसरी बड़ी खासियत है। POCO का दावा है कि नार्मल यूज में यह बैटरी आसानी से एक दिन से भी ज्यादा चल सकती है.
2 / 6
फोन का डिजाइन भी इसे थोड़ा प्रीमियम लुक देता है. यह सिर्फ 7.99mm पतला है और इसमें क्वाड-कर्व्ड बैक दिया गया है. फोन तीन रंगों में है. जो Mystic Purple, Spring Green और Power Black में है. साथ ही इसे IP64 रेटिंग भी मिली है यानी धूल और हल्के पानी से सुरक्षा मिलेगी.
3 / 6
परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है. कंपनी का कहना है कि यह चिपसेट 450,000 से ज्यादा का AnTuTu स्कोर हासिल करता है, जो इस प्राइस रेंज में अच्छा माना जा सकता है. इसमें 8GB तक की LPDDR4x RAM और 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
4 / 6
अगर इस स्मार्ट फोन के कीमत की बात करें तो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपया है. इसके ऊपर वाला 6GB RAM वेरिएंट 12,999 रुपया है और सबसे टॉप मॉडल यानी 8GB RAM वाला वेरिएंट 13,999 रुपये में है. ये सभी कीमतें अभी इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं, मतलब पहली सेल के दौरान ही लागू होंगी.
5 / 6
फोन की सेल 16 दिसंबर दोपहर 12 बजे से सिर्फ Flipkart पर शुरू होगी. कुल मिलाकर POCO C85 5G उन लोगों के लिए बनाया गया लगता है जो बड़ी स्क्रीन, लंबी बैटरी और भरोसेमंद परफॉर्मेंस को बजट में ढूंढते हैं.