जानें कौन हैं नील मोहन, जिन्हें टाइम मैगजीन ने 2025 का CEO ऑफ द ईयर चुना

Time Magazine ने 2025 के लिए CEO ऑफ द ईयर नील मोहन को चुना है. टाइम ने उन्हें एक ऐसा इंसान बताया है जो दुनिया के अरबों लोगों के कंटेंट डाइट यानी रोजाना देखे जाने वाले वीडियो और डिजिटल आदतों को आकार दे रहा है.

जानें कौन हैं नील मोहन, जिन्हें टाइम मैगजीन ने 2025 का CEO ऑफ द ईयर चुना
टाइम मैगजीन ने 2025 के लिए जिस शख्स को CEO ऑफ द ईयर चुना है, वह कोई और नहीं बल्कि YouTube के भारतीय-अमेरिकी CEO नील मोहन हैं. टाइम ने उन्हें एक ऐसा इंसान बताया है जो दुनिया के अरबों लोगों के कंटेंट डाइट यानी रोजाना देखे जाने वाले वीडियो और डिजिटल आदतों को आकार दे रहा है. पत्रिका लिखती है कि नील मोहन का शांत, संयमित और गहराई से सोचने वाला स्वभाव उन्हें इस डिजिटल युग का अनोखा इंसान बनाता है.
1 / 6
जानें कौन हैं नील मोहन, जिन्हें टाइम मैगजीन ने 2025 का CEO ऑफ द ईयर चुना
नील मोहन सिर्फ YouTube के CEO नहीं हैं, बल्कि एक तरह से ग्लोबल कल्चर को प्रभावित करने वाले व्यक्ति हैं. उनका काम अरबों लोगों के देखने, सीखने और सोचने के पैटर्न को दिशा देता है. पत्रिका ने YouTube को एक ऐसी डिजिटल लैंड कहा है जहां दुनिया भर के लोग अच्छे-बुरे दोनों तरह के विचार बोते हैं और नील मोहन उस खेत के किसान हैं, जिसकी फसल पूरी दुनिया खाती है.
2 / 6
जानें कौन हैं नील मोहन, जिन्हें टाइम मैगजीन ने 2025 का CEO ऑफ द ईयर चुना
नील मोहन का जन्म अमेरिका के लाफायेट, इंडियाना में हुआ, लेकिन उनके बचपन का बड़ा हिस्सा लखनऊ में बीता. साल 1985 में जब वे सिर्फ 12 साल के थे, उनका परिवार भारत आ गया था. लखनऊ में पढ़ते हुए उन्होंने हिंदी और संस्कृत दोनों भाषाएं पढ़ीं और टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक, वे इन भाषाओं में पूरी तरह निपुण भी हैं. एक इंटरव्यू में नील ने कहा था कि उन्हें अचानक पूरे नौ साल का हिंदी और संस्कृत का कोर्स सीखना पड़ा, जो उनके लिए चुनौती भरा था, लेकिन उसी समय ने उनकी जीवन की सोच और आत्मविश्वास को मजबूत बनाया.
3 / 6
जानें कौन हैं नील मोहन, जिन्हें टाइम मैगजीन ने 2025 का CEO ऑफ द ईयर चुना
उनके पिता एक सिविल इंजीनियर थे, जिन्होंने अमेरिका से PhD की थी. बाद में नील ने अमेरिका लौटकर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी अंडरग्रेजुएट डिग्री और MBA पूरा किया. नील मोहन पहले Google में Senior Vice President of Display and Video Ads के पद पर काम कर चुके हैं. इसके बाद वे YouTube में Chief Product Officer बने, जहां उनका काम YouTube के सभी प्रोडक्ट्स, यूजर एक्सपीरियंस और ट्रस्ट-सेफ्टी को संभालना था.
4 / 6
जानें कौन हैं नील मोहन, जिन्हें टाइम मैगजीन ने 2025 का CEO ऑफ द ईयर चुना
साल 2023 में, YouTube की CEO सुसन वोज्सिकी के पद छोड़ने के बाद नील मोहन YouTube के नए CEO बने. नील मोहन के नेतृत्व में YouTube ने सिर्फ दो सालों में कई बड़े मुकाम हासिल किए. टाइम की रिपोर्ट कहती है कि YouTube अब सिर्फ एक वीडियो प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक ब्रह्मांड बन चुका है. 2025 तक आते-आते YouTube दुनिया के लिविंग रूम का हिस्सा बन चुका है.
5 / 6
जानें कौन हैं नील मोहन, जिन्हें टाइम मैगजीन ने 2025 का CEO ऑफ द ईयर चुना
आज दुनिया की आधी YouTube व्यूअरशिप TV स्क्रीन के जरिए होती है. YouTube TV अब लोगों का पसंदीदा केबल-रिप्लेसमेंट बन चुका है. इसके साथ ही YouTube Shorts ने भी 2 अरब लॉग-इन यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है, जो Meta के Reels के बराबर बताया गया है. टाइम मैगजीन ने मजेदार तरीके से लिखा कि “दुनिया की सबसे शक्तिशाली डिस्ट्रैक्शन मशीन—YouTube—का पायलट होने के बावजूद नील मोहन बेहद शांत स्वभाव के हैं. वे न तो तेज बोलते हैं, न ही आसानी से परेशान होते हैं. वे एक सामान्य परिवार की तरह अपनी बेटियों के डांस रीसाइटल देखना, स्पोर्ट्स का आनंद लेना और सादगी भरे कपड़े—जैसे ओपन व्हाइट शर्ट—पहनना पसंद करते हैं..
6 / 6