HomeBusinessSamantha Ruth Prabhu Success Story Superstar Of South Film Industry 100 Cr Networth Film New Weeding Divorce With Naga Chaitanya
कभी घर चलाने के लिए मजबूरी में शुरू की मॉडलिंग, बन गई साउथ की सुपरस्टार, ₹100 करोड़ का है नेटवर्थ
सामंथा रूथ प्रभु, जिन्हें साउथ इंडियन सिनेमा का चमकता सितारा कहा जाता है, एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने गरीबी और चुनौतियों को पीछे छोड़कर अपनी मेहनत से न केवल खुद को स्थापित किया बल्कि लाखों लोगों को प्रेरित भी किया. आज 2025 में, उनकी अनुमानित नेट वर्थ लगभग 100 करोड़ रुपये है.
सामंथा का बचपन आर्थिक तंगी से भरा था. चेन्नई के एक मध्यमवर्गीय परिवार में 28 अप्रैल 1987 को जन्मीं सामंथा को स्कूल की फीस और घर के खर्चों के लिए संघर्ष करना पड़ा. इसी दबाव में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की. यह दौर उन्हें सिखाता गया कि छोटे-छोटे कदम भी बड़े बदलाव ला सकते हैं. आज सोचिए, अगर उन्होंने हार मान ली होती तो साउथ सिनेमा की यह रानी कहां होती. उनकी यह शुरुआत लाखों युवाओं को सिखाती है कि आर्थिक बाधाएं सपनों को रोक नहीं सकतीं.
1 / 5
मॉडलिंग से फिल्मों की दुनिया में कदम रखते ही सामंथा ने कमाल कर दिया. 2010 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘ये माया चेसावे’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद ‘महानटी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उनकी पहचान पक्की कर दी. उन्होंने तेलुगु, तमिल और मलयालम सिनेमा में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई. एक नई लड़की के लिए इतनी जल्दी सफलता मिलना आसान नहीं था, लेकिन सामंथा ने अपनी मेहनत से हर रोल को यादगार बना दिया. यह साबित करता है कि सही मौके को पकड़ना और उस पर पसीना बहाना सफलता की कुंजी है.
2 / 5
जीवन हमेशा आसान नहीं रहा. 2021 में ऑटोइम्यून बीमारी मायोसाइटिस का सामना करते हुए भी सामंथा ने हार नहीं मानी. उसी साल नागा चैतन्य से तलाक ने उन्हें भावनात्मक झटका दिया, लेकिन उन्होंने इसे अपनी ताकत बनाया. फिटनेस पर फोकस कर उन्होंने खुद को नया रूप दिया और फिल्मों में वापसी की. 2022 की ‘पुष्पा’ में उनके ‘ऊ अंटावा’ आइटम सॉन्ग ने धूम मचा दी. ये चुनौतियां उन्हें और मजबूत बनाती गईं. उनकी यह जिद प्रेरणा देती है कि मुश्किलें हमें तोड़ने के लिए आती हैं, लेकिन हम उन्हें मोड़ सकते हैं.
3 / 5
सामंथा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ‘ये माया चेसावे’ से ‘पुष्पा’ तक, उन्होंने दर्जनों हिट फिल्में दीं. 100 से ज्यादा क्रॉप्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने उन्हें साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस बना दिया. अवॉर्ड्स की बौछार हुई. फिल्मफेयर से लेकर नेशनल अवॉर्ड्स तक. 2021 में ‘जय भीम’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतना उनके संघर्ष का सम्मान था. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ‘द फैमिली मैन’ जैसे शोज ने उन्हें नेशनल आइकन बना दिया. यह सफर बताता है कि लगातार प्रयास से कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है.
4 / 5
2025 में सामंथा ने एक नया अध्याय शुरू किया. 1 दिसंबर को उन्होंने फिल्ममेकर राज निदिमोरु से कोयंबटूर के ईशा योगा सेंटर में शादी की. यह शादी उनकी जिंदगी में खुशियों की नई किरण है. साथ ही, दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल नेट वर्थ लगभग 100 करोड़ रुपये, जो फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और निवेशों से आया. यह नई शुरुआत सिखाती है कि जीवन के हर मोड़ पर खुशी और सफलता साथ चल सकती है. सामंथा की कहानी हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है जो सपने देखता है.