HDFC Defence Fund ने किया गुपचुप पोर्टफोलियो री-शफल, 4 कंपनियों में बढ़ाया निवेश, 2 से खींचे हाथ; मिले फ्यूचर के संकेत

नवंबर में HDFC Defence Fund ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ अहम रणनीतिक बदलाव किए, जिनकी वजह से डिफेंस सेक्टर में नई हलचल देखी जा रही है. किन कंपनियों पर फंड का भरोसा बढ़ा और कहां से कदम पीछे खींचे गए, यह बदलाव बाजार की दिशा को लेकर कई नए संकेत देते हैं.

HDFC MF Defence fund Image Credit: Money9 Live

डिफेंस सेक्टर इस समय घरेलू शेयर बाजार में लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, और इसी रुझान को आगे बढ़ाते हुए HDFC Defence Fund ने नवंबर 2025 में अपने पोर्टफोलियो में कई अहम बदलाव किए. यह सक्रिय रूप से मैनेज्ड एकमात्र डिफेंस-फोकस्ड फंड है, और बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद इसने चुनिंदा कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाकर संकेत दिया है कि सेक्टर पर उसका भरोसा मजबूत बना हुआ है.

Bharat Dynamics और तीन अन्य स्टॉक्स में बढ़ाया निवेश

नवंबर में फंड ने Bharat Dynamics में 1.5 लाख शेयर जोड़कर कुल हिस्सेदारी 25.5 लाख से बढ़ाकर 27 लाख कर दी. इसी तरह Bharat Electronics में भी करीब 10 लाख नए शेयर शामिल किए गए. Bharat Forge में 1.58 लाख और Eicher Motors में 50,000 शेयर जोड़कर डिफेंस और ऑटो कंपोनेंट सेक्टर पर फंड का रुझान और साफ हो गया.

इन बढ़ोतरी के जरिए फंड ने उन कंपनियों में विश्वास जताया है जो डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और हथियार प्रणाली से जुड़े बड़े ऑर्डर के चलते भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं.

दो कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी

नवंबर में फंड ने दो कंपनियों में हिस्सेदारी कम की. Dee Development Engineers में लगभग 4.98 लाख शेयर बेचकर इसकी होल्डिंग 5.82 लाख से घटकर सिर्फ 83,632 रह गई. इसी तरह JNK India में भी 37,157 शेयरों की कटौती की गई, जिससे कुल हिस्सेदारी 6.23 लाख से घटकर 5.85 लाख रह गई.

17 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं

फंड ने BEML, Hindustan Aeronautics (HAL), Mazagon Dock Shipbuilders, Data Patterns (India), Cyient DLM, Premier Explosives, Avalon Technologies और MTAR Technologies सहित 17 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी जस की तस रखी. यह दिखाता है कि फंड का पोर्टफोलियो पहले से तय की गई रणनीति के हिसाब से स्थिर अवस्था में है.

टॉप होल्डिंग्स में BEL और HAL का दबदबा

टॉप 10 होल्डिंग्स की बात करें तो Bharat Electronics में लगभग 18.82% और Hindustan Aeronautics में 13.81% का निवेश प्रमुख रहा. वहीं Premier Explosives में सबसे कम यानी लगभग 3.29% का एलॉटमेंट रहा. नवंबर में फंड ने कोई नई कंपनी पोर्टफोलियो में शामिल नहीं की और न ही किसी कंपनी से पूरी तरह बाहर निकला. कुल होल्डिंग 23 स्टॉक्स पर स्थिर बनी रही.

AUM में हल्की गिरावट, लेकिन लॉन्च से अब तक मजबूत रिटर्न

फंड का AUM 31 अक्टूबर 2025 के 7,556 करोड़ रुपये से घटकर 28 नवंबर 2025 को 7,402 करोड़ रुपये रहा. मार्केट-कैप के आधार पर फंड में 48.82% हिस्सेदारी बड़े स्टॉक्स, 19.26% मिड कैप्स और 30.24% स्मॉल कैप्स में इंवेस्टेड है.

यह भी पढ़ें: JioBlackRock Flexi Cap ने TATA Motors, GHCL समेत 15 कंपनियोंं को कहा ‘टाटा’, SAIL, Adani Power संग इन 11 में झोंक दिए पैसे

पिछले तीन महीनों में फंड 1.66% गिरा है, जबकि इसका बेंचमार्क 0.74% नीचे रहा. छह महीने में फंड 10.78% गिरा है, हालांकि बेंचमार्क इससे अधिक यानी 14.69% टूटा. एक साल में फंड ने 0.89% रिटर्न दिया, जबकि बेंचमार्क ने 9.62% की बढ़त दिखाई. हालांकि, लॉन्च से अब तक फंड ने 38.39% का CAGR दिया है. जुलाई 2023 से जुलाई 2024 के बीच फंड ने 143% रिटर्न दर्ज किया था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.