IndiGo पर ब्रोकरेज का भरोसा कायम, खरीदने का बताया सही समय, 30% तक भागेगा पैरेंट कंपनी का शेयर!
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने इंडिगो में मचे घमासान के बावजूद इस पर भरोसा कायम रखा है. यही वजह है कि उन्होंने इसकी पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation पर बाय रेटिंग जारी रखी है. साथ ही इस गिरावट के दौर में इसे खरीदने का सही मौका बताया.
InterGlobe Aviation share target price: IndiGo में मचे घमासान ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. इसकी ऑपरेशनल दिक्कतों ने सरकार से लेकर DCGA तक का ध्यान खींचा. इन सब घमासान के बावजूद ब्रोकरेज फर्म Emkay Global का भरोसा इंडिगो की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation पर बरकरार है. यही वजह है कि ब्रोकरेज ने स्टॉक पर BUY रेटिंग बनाए रखा है. साथ ही स्टॉक में अच्छा अपसाइड मोमेंटम दिखाई देने का अनुमान लगाया है.
ग्रोथ की उम्मीद बरकरार
इंडिगो की हालिया गिरावट का असर इसके वित्तीय प्रदर्शन पर पड़ सकता है. ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि FY26 में IndiGo का रेवेन्यू 3%, EBITDA 8% और टैक्स से पहले एक्स-फॉरेक्स प्रॉफिट 17% तक गिर सकता है. इसके पीछे उड़ान संख्या और किराए दोनों में अनुमानित 2% गिरावट और CASK में बढ़ोतरी की आशंका है. क्रू की कमी और नए स्टॉफ जोड़ने से Q3FY26 के खर्च को और बढ़ा दिया है.
फिर भी Emkay अपनी ASK ग्रोथ (एयरलाइन की क्षमता मापने का तरीका) 12-13% और RPK ग्रोथ (कितने यात्रियों को कितनी दूरी तक हवाई यात्रा कराई इसका पैमाना) 11-12% (FY26) की उम्मीद बनाए हुए है. Q4FY26 में कंपनी की ASK ग्रोथ 14-15% रह सकती है, हालांकि बढ़ती प्रतिस्पर्धा और लागत से किराए दबाव में आ सकते हैं. PRASK के Q3FY26 में फ्लैट या थोड़ा बढ़ने के अनुमान नरम पड़ सकते हैं.
क्या है शेयर टारगेट प्राइस?
- IndiGo की पैरेंट कंपनी InterGlobe Aviation पर ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने इस पर भरोसा कायम रखते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹6,300 तय किया है.
- ये मौजूदा बाजार भाव ₹4849 से करीब 29.9% उछल सकता है.
- ब्रोकरेज का मानना है कि उड़ानें सामान्य होने के बाद आने वाले क्वार्टर्स में कंपनी की रिकवरी तेज़ हो सकती है. जिससे शेयरों में उछाल आने की उम्मीद है.
- शॉर्ट टर्म में अस्थिरता जरूर है, लेकिन Emkay का मानना है कि भारतीय एविएशन बाजार में IndiGo की मजबूत पकड़ और जल्द सामान्य होने की क्षमता इसे आगे बढ़ने का बड़ा मौका देगी.
यह भी पढ़ें: कैश के ढेर पर बैठी हैं ये 3 धुरंधर कंपनियां, तेजी से बढ़ रहा बिजनेस, शेयर कर सकते हैं कमाल
क्या था मामला?
IndiGo ऑपरेशनल संकट का सामना कर रही है, जिसमें सिर्फ आठ दिनों में 4,200 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गईं, जो इसके दैनिक शेड्यूल का लगभग 23% है. FDTL नियमों के तहत क्रू की उपलब्धता में गिरावट, मौसम और सॉफ्टवेयर संबंधित दिक्कतों के चलते समस्याएं बढ़ गईं. DGCA ने स्थिति को देखते हुए FDTL नियमों को अस्थायी रूप से 10 फरवरी 2026 तक ढील दी है. हालांकि एयरलाइन को शो-कॉज नोटिस भी जारी किया गया है, जबकि जांच अभी भी जारी है. स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
47 साल पुरानी कंपनी पहली बार करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, 1 को 5 शेयर में करेगी बंटवारा; निवेशक रखें रडार पर
Nifty Outlook 12 Dec: क्या 26300 के ब्रेकआउट का खुलेगा रास्ता? डाउनट्रेंड को पलटने की कोशिश में मार्केट!
सस्ता होने जा रहा है ये केमिकल स्टॉक, स्प्लिट की खबर से बाजार में खलबली; 1 साल में 200% उछला प्रॉफिट
