HDFC AMC vs ICICI Prudential AMC: कौन म्युचुअल फंड का धुरंधर, किसके पास बेहतर मॉडल और बड़ा AUM

HDFC AMC और ICICI Prudential AMC भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के दो प्रमुख खिलाड़ी हैं. HDFC AMC का मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और B-30 शहरों में गहरी पकड़ इसे रिटेल निवेशकों में लोकप्रिय बनाती है, जबकि ICICI Prudential AMC का विशाल और डाइवर्स पोर्टफोलियो हाइब्रिड और पैसिव स्कीम्स में नेतृत्व करता है. दोनों कंपनियों की ताकत अलग-अलग क्षेत्रों में है.

HDFC AMC और ICICI Prudential AMC दो प्रमुख खिलाड़ी हैं. Image Credit: money9live

HDFC AMC vs ICICI Prudential AMC: भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और इसी बढ़त का सबसे बड़ा फायदा दो दिग्गज कंपनियां ले रही हैं, HDFC AMC और ICICI Prudential AMC. दोनों के पास मजबूत कस्टमर बेस, बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और तेजी से फैलती स्कीम्स का पोर्टफोलियो है. दोनों कंपनियों की ताकत अलग-अलग क्षेत्रों में है, HDFC नेटवर्क-ड्रिवन स्टिकनेस में मजबूत है और ICICI Prudential डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट और प्रोडक्ट स्ट्रेंथ में आगे है. लेकिन सवाल यह है, कौन है कस्टमर फ्रेंचाइज के मामले में नंबर 1? तो आइए जानते हैं.

HDFC AMC

HDFC AMC की सबसे बड़ी ताकत इसका 103,000 से अधिक डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स का विशाल नेटवर्क है, जो कंपनी को टियर 2 और टियर 3 शहरों में मजबूत उपस्थिति देता है, जहां म्यूचुअल फंड की पहुंच अभी भी सीमित है. इस व्यापक नेटवर्क का सीधा लाभ कंपनी को दो तरह से मिलता है. नए निवेशकों का लगातार जुड़ना और लंबे समय तक स्थिर रहना. HDFC AMC की कस्टमर फ्रेंचाइज हमेशा से डिस्ट्रीब्यूशन आधारित रही है, यही कारण है कि कंपनी B-30 मार्केट में भी बेहद मजबूत पकड़ बनाए हुए है. 10 दिसंबर तक कंपनी का NAV 34 रुपये है. इसके फंड का साइज 36,381 करोड़ रुपये है.

ICICI Prudential AMC

ICICI Prudential AMC के पास 143 स्कीम्स का बेहद डाइवर्स पोर्टफोलियो है, जो इसे इंडस्ट्री के सबसे व्यापक और बैलेंस AMC में शामिल करता है. इतनी बड़ी रेंज का फायदा यह है कि हर तरह के इन्वेस्टर्स के लिए अलग-अलग जोखिम प्रोफाइल और लक्ष्यों के अनुरूप विकल्प उपलब्ध रहते हैं. हाइब्रिड और पैसिव कैटेगरी में इसकी मजबूत उपस्थिति इसे मार्केट के अलग-अलग साइकल में स्थिर और संतुलित रिटर्न देने में मदद करती है. कंपनी की सबसे बड़ी ताकत इसका देश का सबसे बड़ा हाइब्रिड और पैसिव पोर्टफोलियो होना है, जिसके कारण रिटेल निवेशकों का भरोसा लगातार मजबूत बना रहता है.

B-30 सिटी पावर में कौन आगे?

भारत में B-30 सिटीज यानी टॉप 30 शहरों के बाहर का बाजार, अगले दशक में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का सबसे बड़ा ग्रोथ इंजन माना जा रहा है. इस क्षेत्र में HDFC AMC अपने विशाल डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क और छोटे शहरों में गहरी पकड़ के कारण मजबूत उपस्थिति रखती है. दूसरी ओर, ICICI Prudential AMC डिजिटल डिस्ट्रिब्यूशन और बैंकिंग चैनल की ताकत से तेजी से विस्तार कर रही है. इसके बावजूद, B-30 में कस्टमर स्टिकनेस के मामले में HDFC AMC को हल्की बढ़त माना जाता है, क्योंकि उसका नेटवर्क-ड्रिवन मॉडल रिटेल निवेशकों को लंबे समय तक जोड़े रखता है. 10 दिसंबर तक कंपनी का NAV 514 रुपये है. इसके फंड का साइज 1959 करोड़ रुपये है.

कौन अधिक रिस्क में?

कस्टमर फ्रेंचाइज की मजबूती समझने के लिए यह देखना जरूरी है कि किसी AMC की कमाई और AUM कितनी स्कीम्स पर फोकस है. HDFC AMC अभी भी अपनी टॉप 5 स्कीम्स पर अधिक निर्भर है, जिससे डाइवर्सिफिकेशन की गुंजाइश बनी रहती है. इसके विपरीत, ICICI Prudential AMC की स्कीम डाइवर्सिटी काफी मजबूत है और इसका AUM किसी एक बड़े फंड पर निर्भर नहीं रहता. हाइब्रिड, पैसिव और फिक्स्ड इनकम कैटेगिरी में इसके संतुलित फ्लो इसे अधिक स्थिर औररिस्क डिस्ट्रीब्यूटर फ्रेंचाइज बनाते हैं. इस मामले में ICICI Prudential AMC आगे दिखती है.

ये भी पढ़ें- Axis Mutual Fund ने लॉन्च किया गोल्ड और सिल्वर FoF, 10 दिसंबर से खुला NFO; 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश

किसकी कस्टमर फ्रेंचाइज ज्यादा मजबूत?

HDFC AMC की मजबूती उसके विशाल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, B-30 शहरों में गहरी पकड़ और मजबूत ब्रांड ट्रस्ट से आती है, जिससे इसकी रिटेल फ्रेंचाइज़ काफी स्थिर और मजबूत बनती है. दूसरी तरफ, ICICI Prudential AMC इंडस्ट्री के सबसे बड़े और विविध स्कीम पोर्टफोलियो के साथ हाइब्रिड और पैसिव कैटेगरी में लीडिंग है. इसके पास कम स्कीम-कन्सन्ट्रेशन रिस्क और मजबूत डिजिटल व बैंकिंग चैनल का सपोर्ट भी है.

कुल मिलाकर डिस्ट्रीब्यूशन और B-30 पहुंच में HDFC AMC आगे है, जबकि स्कीम डाइवर्सिटी और पोर्टफोलियो स्ट्रेंथ में ICICI Prudential AMC मजबूत दिखाई देती है. इसी वजह से ICICI Prudential AMC ओवरऑल अधिक बैलेंस और डायवर्सीफाइड कस्टमर फ्रेंचाइजी रखती है, जबकि HDFC AMC अपने नेटवर्क-ड्रिवन कस्टमर स्टिकनेस के कारण रिटेल निवेशकों में लोकप्रिय बनी रहती है.