Parag Parikh फ्लेक्सी कैप फंड की बड़ी चाल, ITC, Power Grid, Infosys में जोरदार खरीद; TCS, इंडस टावर्स में नई एंट्री
Parag Parikh Flexi Cap Fund ने नवंबर में ITC, Power Grid, Infosys जैसे बड़े स्टॉक्स में भारी खरीदारी की और पहली बार TCS व Indus Towers को पोर्टफोलियो में शामिल किया. फंड ने किसी भी स्टॉक से एक्जिट नहीं लिया और 15 कंपनियों में होल्डिंग बिना बदले रखी.
Parag Parikh Flexi Cap Fund ने नवंबर में अपने पोर्टफोलियो में कई अहम बदलाव किए हैं. यह देश का सबसे बड़ा फ्लेक्सी कैप फंड है और इसने ITC, Power Grid, Infosys जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बड़ी मात्रा में खरीदारी की है. साथ ही फंड ने पहली बार Indus Towers और TCS को भी अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है. फंड ने इस समय किसी भी स्टॉक से पूरी तरह एक्जिट नहीं लिया है. कुल मिलाकर नवंबर का महीना फंड के लिए सक्रिय निवेश गतिविधियों वाला रहा है. फंड के पास करीब 24 फीसदी कैश पोजिशन भी है जिसे सही मौके पर निवेश करने की योजना है.
ITC, Power Grid और Infosys में तेज खरीदारी
फंड ने नवंबर में ITC के 59.66 लाख शेयर जोड़े हैं. Power Grid में सबसे बड़ी खरीदारी हुई है जहां 2.23 करोड़ शेयर पोर्टफोलियो में शामिल किए गए हैं. Infosys में भी 83.15 लाख शेयर जोड़े गए हैं. यह दिखाता है कि फंड इन कंपनियों की लंबी अवधी की क्षमता पर भरोसा कर रहा है. ICICI Bank, Cipla, Dr Reddy और Maruti जैसे स्टॉक्स में भी होल्डिंग बढ़ाई गई है.
पहली बार पोर्टफोलियो में शामिल
नवंबर के महीने में फंड ने दो नई कंपनियों को पोर्टफोलियो में जगह दी है. इनमें Indus Towers के 7.10 लाख शेयर और TCS के 28.11 लाख शेयर शामिल किए गए हैं. यह नई एंट्री फंड की टेक और टेलीकॉम सेक्टर पर मजबूत नजर को दिखाती है. दोनों कंपनियों का बिजनेस मॉडल मजबूत माना जाता है.
किसी भी स्टॉक से बाहर नहीं निकला फंड
दिलचस्प बात यह है कि फंड ने नवंबर में किसी भी स्टॉक से पूरी तरीके से एक्जिट नहीं लिया है. यानी फंड मैनेजमेंट को मौजूदा मार्केट स्तर पर कोई स्टॉक ऐसा नहीं दिखा जिसमें जोखिम बढ़ा हो. यह रणनीति दिखाती है कि फंड घाटे की चिंता से ज्यादा अवसरों पर ध्यान दे रहा है.
15 स्टॉक्स में होल्डिंग बिना बदले रही
फंड की 15 कंपनियों में हिस्सेदारी बिल्कुल नहीं बदली है. इनमें Axis Bank, Bharti Airtel, Coal India, MCX, Mahindra and Mahindra, IEX और Narayana Hrudayalaya जैसी कंपनियां शामिल हैं. यह ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्हें फंड लंबे समय तक अपने पास रखना पसंद करता है. इन कंपनियों की स्थिरता और मजबूत वित्तीय स्थिति को देखते हुए होल्डिंग बरकरार रखी गई है.
ये भी पढ़ें- निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हुई ये 10 Value MF, 10 साल में 1 लाख बना ₹516790, निवेश से पहले जान लें नफा-नुकसान
पोर्टफोलियो में 29 स्टॉक्स
अक्टूबर तक फंड के पास 27 स्टॉक्स थे जबकि नवंबर में यह संख्या बढ़कर 29 हो गई है. यह दिखाती है कि फंड ने इस महीने निवेश अवसरों की पहचान की है. फंड का लक्ष्य हमेशा मजबूत और हाई क्वालिटी वाली कंपनियों में निवेश करना होता है. फंड का पोर्टफोलियो अब और डॉयवर्स हो गया है.
24 फीसदी कैश पोजिशन भी तैयार
फंड हाउस ने बताया है कि वे अवसर मिलते ही लंबी अवधी के निवेश के लिए कैश का इस्तेमाल करेंगे. अक्टूबर में कैश होल्डिंग 25.31 फीसदी थी जो नवंबर में घटकर 24.04 फीसदी रह गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हुई ये 10 Value MF, 10 साल में 1 लाख बना ₹516790, निवेश से पहले जान लें नफा-नुकसान
क्या सिर्फ ₹2 लाख से बनेगा करोड़ का फंड? जानें 15, 20 या 25 साल का हिसाब- किताब
Indigo के स्टॉक्स 8 दिन में 17 फीसदी टूटे, इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने खूब लगाए थे पैसे; कहीं आपको भी तो नहीं लगा झटका
