HomeIndiaWhat Are Some Memorable Winter Trips To India On A Budget
सर्दियों में घूमने के लिए परफेक्ट जगहें! कहीं बर्फीली परतें तो कहीं सूरज की हैं मद्धम किरणें; पॉकेट पर भी नहीं पड़ेगा भार
अगर आप इस बार अपनी सर्दियों की छुट्टी किसी ऐसी जगह बिताना चाहते हैं, जो कम बजट में हो और जहां की ट्रिप शानदार बने, तो आइए जानते हैं देश की वे जगहें जो छुट्टी बिताने के लिए सबसे परफेक्ट हैं.
अगर आप इस सर्दी में ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां का माहौल शांत हो, जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े और ट्रिप हमेशा याद रहे, तो भारत में कई ऐसी डेस्टिनेशन हैं जो कम बजट में शानदार अनुभव दे सकती हैं. चाहे आप पहाड़ों के दीवाने हों या बीच की सुकून भरी वाइब पसंद करते हों, यहां हर तरह के ट्रैवलर के लिए कुछ न कुछ खास है. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां सर्दियों की ट्रिप बन सकती है परफेक्ट और पॉकेट-फ्रेंडली.
1 / 8
अगर आप सर्दियों में शांति और रोमांच दोनों का अनुभव लेना चाहते हैं, तो ऋषिकेश आपके लिए परफेक्ट जगह है. यहां के शांत घाट, अनोखे कैफे और बजट-फ्रेंडली हॉस्टल आपकी ट्रिप को सुकूनभरा बना देंगे. आप यहां गंगा किनारे ध्यान लगा सकते हैं या फिर रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि यहां ठहरने और खाने का खर्चा काफी कम है.
2 / 8
सर्दियों के मौसम में पिंक सिटी की खूबसूरती देखते ही बनती है. दिसंबर के महीने में यहां का तापमान ट्रैवल के लिए बिल्कुल सही रहता है. जयपुर में किफायती गेस्ट हाउस, स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड और शानदार किले व महल देखने को मिलते हैं. हवा महल, आमेर फोर्ट और सिटी पैलेस जैसी जगहें घूमने लायक हैं.
3 / 8
अगर आपको ठंडी हवा, पहाड़ और शांति पसंद है, तो मैकलॉडगंज जरूर जाएं. ये छोटा-सा हिल स्टेशन तिब्बती संस्कृति से भरा है. यहां के मठ, लोकल कैफे और सस्ते होमस्टे इसे बजट ट्रैवलर्स का फेवरेट बनाते हैं. आप यहां बर्फ का आनंद भी ले सकते हैं.
4 / 8
अगर आप सर्दियों में समुद्र किनारे शांति चाहते हैं तो पांडिचेरी बढ़िया ऑप्शन है. यहां के क्लीन बीच, ऑरोविल की आध्यात्मिक वाइब और साइक्लिंग ट्रैक्स इसे खास बनाते हैं. यहां फ्रेंच टच वाले कैफे हैं जहां कम दाम में शानदार खाना मिलता है. यहां घूमना ज्यादातर साइकिल या स्कूटर से आसान और सस्ता है.
5 / 8
युनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट हम्पी अपने ऐतिहासिक खंडहरों और अजीबोगरीब चट्टानों के बीच बसी है. ये जगह बैकपैकर्स और बजट ट्रैवलर्स की फेवरेट मानी जाती है. आप यहां के मंदिर, तुंगभद्रा नदी के किनारे बने व्यू पॉइंट्स और साइक्लिंग टूर का मजा ले सकते हैं. सर्दियों का मौसम यहां घूमने के लिए सबसे बेहतर होता है.
6 / 8
भारत की सबसे प्राचीन नगरी वाराणसी सर्दियों में एक अलग ही अनुभव देती है. सुबह-सुबह गंगा घाटों पर की जाने वाली आरती, ठंडी हवा और लोकल बनारसी स्ट्रीट फूड आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे. गंगा किनारे नाव की सवारी और काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन का अनुभव भी सर्दियों में बहुत सुखद रहता है.
7 / 8
अगर आप सोचते हैं कि गोवा महंगा है तो थोड़ा नजरिया बदलिए. साउथ गोवा या अनजाने गांवों में ठहरकर आप ट्रिप को सस्ता और शांत दोनों बना सकते हैं. यहां के बीच साफ-सुथरे हैं, स्कूटी किराए पर लेकर आप पूरे इलाके को एक्सप्लोर कर सकते हैं.