OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5.2 मॉडल, पहले से ज्यादा एक्यूरेट होगा आपका AI, ये हैं टॉप-5 फीचर्स
ओपनएआई का नया GPT-5.2 मॉडल अब पहले से कहीं ज्यादा तेज, सटीक और भरोसेमंद है. यह लंबे डॉक्यूमेंट्स समझने, प्रोफेशनल रीजनिंग, कोडिंग, विज़ुअल एनालिसिस और मल्टी-स्टेप टास्क्स में GPT-5.1 से काफी बेहतर प्रदर्शन करता है. यह अपडेट आपके काम को अधिक आसान बनाएगा.
ChatGpt Update: अब आपका ChatGPT लंबे-लंबे डॉक्यूमेंट्स पढ़कर सटीक जवाब देने से लेकर कोडिंग में गलतियां लगभग ना के बराबर करेगा. चार्ट्स और इमेज को ऐसे समझे जैसे कोई एक्सपर्ट और मुश्किल कामों को खुद से हैंडल कर लेगा वो भी आपसे बिना बार-बार पूछे. ओपनएआई ने GPT-5.2 को पेश किया है, जो प्रोफेशनल कामों और लंबे वर्कफ्लो के लिए सबसे एडवांस्ड मॉडल है। यह अपडेट पेड ChatGPT यूजर्स प्लस, प्रो, बिजनेस और एंटरप्राइज प्लान वालों के लिए शुरू हो रहा है. GPT-5.1 की तुलना में यह यह बेहतर है। आइए जानते हैं कि यह अपडेट आपके काम को कितना आसान बनाएगा.
बेहतर रीजनिंग और एक्यूरेसी
GPT-5.2 में प्रोफेशनल लेवल की सोचने की क्षमता में बड़ा सुधार आया है। GDPval जैसे वर्कप्लेस टास्क्स और ARC-AGI जैसे एब्स्ट्रैक्ट रीजनिंग टेस्ट में यह GPT-5.1 से काफी बेहतर है। सबसे बड़ा सुधार इस बात को लेकर है कि इस अपडेट के बाद गलत जानकारी देने की समस्या में 30 फीसदी की कमी आई है. यानी पहले की तुलना में अब GPT कम गलत जानकारी देगा. अब रिसर्च, राइटिंग, प्लानिंग या टेक्निकल प्रॉब्लम सॉल्विंग में जवाब ज्यादा साफ और भरोसेमंद होंगे। साथ ही रोजमर्रा के सवालों पर यह कम गलतियां करेगा।
लंबी जानकारी को बेहतर समझेगा
अब GPT-5.2 लंबी जानकारी को सटीक तरीके से हैंडल कर सकता है। आप लंबे डॉक्यूमेंट्स, रिसर्च पेपर्स, ट्रांसक्रिप्ट्स या कई फाइलें एक साथ अपलोड करें, तो भी यह सही रेफरेंस देगा। ओपनएआई के नए MRCRv2 बेंचमार्क पर इसने लगभग परफेक्ट स्कोर हासिल किया है। लंबे प्रोजेक्ट्स पर काम करने वालों के लिए यह गेम-चेंजर साबित होगा!
कोडिंग में भी कम होगी गलती
डेवलपर्स के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है. GPT-5.2 Thinking ने SWE-Bench Pro और Verified जैसे टेस्ट में टॉप स्कोर किए हैं। कॉम्प्लेक्स फीचर्स इंप्लीमेंट करना, डिबगिंग, रिफैक्टरिंग सबमें यह ज्यादा भरोसेमंद है। कई भाषाओं में काम करे, फ्रंट-एंड UI लेआउट या 3D डिजाइन तक में मदद करे। अब मैनुअल सुधार कम लगेंगे और काम तेजी से पूरा होगा। यानी अब ChatGpt कोडिंग भी मजबूती के साथ कर सकेगा.
तस्वीर-ग्राफ को अच्छे से समझेगा
इमेज और विजुअल्स को समझने की क्षमता दोगुनी हो गई है। चार्ट्स, GUI स्क्रीनशॉट्स, टेक्निकल डायग्राम्स में गलतियां आधी हो गईं। लेआउट, पोजिशनिंग और विजुअल एलिमेंट्स के बीच रिलेशनशिप को बेहतर समझता है। डैशबोर्ड एनालिसिस, इंटरफेस डॉक्यूमेंटेशन या कंपोनेंट आइडेंटिफिकेशन में यह ज्यादा एक्यूरेट होगा। इन सब फीचर्स का फायदा ये होगा कि अगर अब आप इसे कमांड के साथ कुछ तस्वीर, ग्राफ, चार्ट या स्क्रीनशॉर्ट देंगे तो ये बेहतर तरीके जवाब दे सकेगा.
पहले की तुलना में ज्यादा भरोसेमंद
GPT-5.2 में एजेंटिक बिहेवियर और मजबूत हुआ है। Tau2-bench Telecom टेस्ट में 98.7% का हाई स्कोर हासिल किया है. लंबे मल्टी-टर्न वर्कफ्लो जैसे कस्टमर सपोर्ट, डेटा रिट्रीवल, एनालिसिस या रिपोर्ट बनाने में यह कम फेल होगा। यूजर की कम दखलअंदाजी की जरूरत पड़ेगी। मुश्किल मल्टी-स्टेप टास्क्स अब खुद से कोऑर्डिनेट कर लेगा। इससे यूजर को पहले की तुलना में कम सतर्क रहना पड़ेगा.
Latest Stories
Call Forwarding के जरिए हो रही ठगी, ऐसे चेक करें कहीं आपका कॉल भी तो नहीं हुआ फॉरवर्ड
Apple App स्टोर पर भी फेक ऐप्स! नकली ऐप के जरिए लोन देने के नाम पर ठगी, सेफ रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
इंस्टा और FB पर दोस्त के नाम से मैसेज भेजने वाला हर शख्स दोस्त नहीं होता, जानें ठगी का नया तरीका, ऐसे रहें सेफ
