52-वीक हाई से 42% लुढ़क गया Oracle का शेयर, 1 दिन में 11 फीसदी की गिरावट, $25 अरब घटी Ellison की दौलत
ऑरेकल के शेयर में गुरुवार को आई 11 फीसदी की भारी गिरावट ने कंपनी के को-फाउंडर लैरी एलिसन की संपत्ति से एक झटके में करीब 25 अरब डॉलर उड़ा दिए. तीन महीने पहले ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने एलिसन अब दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गए. ब्लूमबर्ग के अनुसार, AI डेटा सेंटर पर भारी निवेश से निवेशकों में चिंता बढ़ी है.
Oracle’s Share Plunged 11%: तीन महीने पहले ही लैरी एलिसन कुछ घंटों के लिए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे, लेकिन गुरुवार को ऑरेकल के शेयर में आई 11 फीसदी की भयंकर गिरावट ने उनकी कुल संपत्ति से एक झटके में करीब 25 अरब डॉलर (लगभग 2.1 लाख करोड़ रुपये) उड़ा दिए. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इस नुकसान के बाद 81 वर्षीय एलिसन अमीर व्यक्ति की लिस्ट में दूसरे से फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. साथ ही कंपनी अपने 52-वीक हाई से 42 फीसदी से अधिक के डिस्काउंट पर कारोबार कर रही है.
शेयर में गिरावट की असली वजह
ऑरेकल ने अपनी ताजा तिमाही नतीजों में बताया कि कंपनी AI डेटा सेंटर बनाने पर जबरदस्त निवेश कर रही है. पिछले क्वार्टर में ही कंपनी ने 12 अरब डॉलर खर्च किए. निवेशकों को डर है कि कमाई की रफ्तार के मुकाबले खर्च बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इसी चिंता ने गुरुवार को बिकवाली का दौर शुरू कर दिया और शेयर 11% तक धड़ाम से गिर गया.
एक दिन में 25 अरब डॉलर का नुकसान
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, इस गिरावट के बाद भी लैरी एलिसन की कुल संपत्ति करीब 203 अरब डॉलर के आसपास बनी हुई है. उनके पास 34.8 अरब डॉलर नकद या नकद जैसे एसेट हैं, जिनमें से काफी हिस्सा रियल एस्टेट में निवेश किया हुआ है. सितंबर में एलिसन ने अपनी करीब 30% ऑरेकल हिस्सेदारी को पर्सनल लोन के लिए गिरवी रखा था. यह पिछले साल के मुकाबले 25% ज्यादा है. हालांकि इस हफ्ते के नुकसान के बावजूद वे पिछले साल की तुलना में अभी भी लगभग 95 अरब डॉलर अधिक अमीर हैं.
यह भी पढ़ें: आधे दाम पर मिल रहे EMS सेक्टर के ये शेयर; 52-वीक हाई से 48% तक लुढ़के, कंपनी लगभग कर्जमुक्त
क्या है शेयर का हाल?

New York Stock Exchange पर कंपनी को 11 दिसंबर को 24.16 डॉलर यानी 10.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयर की कीमत 198.85 डॉलर पहुंच गई. कंपनी का कुल मार्केट कैप 566.88 बिलियन डॉलर है. इसका 52 वीक हाई 345.72 डॉलर है और लो 118.86 डॉलर. यानी कंपनी अपने 52 वीक हाई से 42 फीसदी के डिस्काउंट पर कारोबार कर रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ड्राइवर के नाम पर बनी शेल कंपनियां, 1000 करोड़ की टैक्स चोरी का दावा; एक झटके में 20% टूटा ये मल्टीबैगर स्टॉक
तिमाही-दर-तिमाही हो रही बिकवाली, FII- प्रमोटर ने की ताबड़तोड़ सेलिंग! भयंकर टूटा ये मल्टीबैगर स्टॉक
Nykaa vs Meesho: यूजर बेस, रेवेन्यू, प्रॉफिट… E-commerce सेक्टर में कौन बनेगा लंबे समय का बादशाह?
