Nykaa vs Meesho: यूजर बेस, रेवेन्यू, प्रॉफिट… E-commerce सेक्टर में कौन बनेगा लंबे समय का बादशाह?

Meesho एक ऐसा मार्केटप्लेस है जो ग्राहकों, छोटे सेलर्स और डिलीवरी पार्टनर्स को जोड़ता है. इसका सबसे बड़ा आकर्षण इसका जीरो-कमिशन मॉडल है, जिसके तहत सेलर्स बिना किसी शुल्क के अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं. Nykaa एक ओम्नीचैनल ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म है, जो ऐप, वेबसाइट और 187 ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए कारोबार करता है. Nykaa की सबसे बड़ी ताकत इसका इन्वेंटरी-लेड मॉडल है, जिससे ग्राहकों को ओरिजिनल और क्वालिटी प्रोडक्ट मिलते हैं.

Nykaa vs Meesho Image Credit: Money 9 Live

Nykaa vs Meesho: भारत का ई-कॉमर्स बाजार तेजी से बढ़ रहा है और निवेशकों की नजर अब ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर है, जिनका बिजनेस मॉडल लंबे समय में मजबूती से टिक सके. इस सेक्टर के दो बड़े नाम Meesho और Nykaa भारत की ऑनलाइन शॉपिंग आदतों को बदल रहे हैं. आज हम दोनों कंपनियों के बिजनेस, कमाई, मुनाफे और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानेंगे.

Meesho

Meesho एक ऐसा मार्केटप्लेस है जो ग्राहकों, छोटे सेलर्स और डिलीवरी पार्टनर्स को जोड़ता है. इसका सबसे बड़ा आकर्षण इसका जीरो-कमिशन मॉडल है, जिसके तहत सेलर्स बिना किसी शुल्क के अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं. इससे छोटे कारोबारियों को ऑनलाइन मार्केट में आसान प्रवेश मिलता है. Meesho का ध्यान किफायती प्रोडक्ट पर है, इसलिए यह Tier-2 और छोटे शहरों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.

Redseer के अनुसार, सितंबर 2025 तक Meesho भारत का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म रहा Annual Transacting Users के आधार पर. Meesho अपनी 99 फीसदी से ज्यादा कमाई मार्केटप्लेस सर्विसेज से करता है जैसे डिलीवरी, रिटर्न, विज्ञापन और डेटा टूल्स. कंपनी AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी में बड़े निवेश कर रही है ताकि पर्सनलाइजेशन और लॉजिस्टिक्स और बेहतर किया जा सकें.

Nykaa

Nykaa एक ओम्नीचैनल ब्यूटी और फैशन प्लेटफॉर्म है, जो ऐप, वेबसाइट और 187 ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए कारोबार करता है. Nykaa की सबसे बड़ी ताकत इसका इन्वेंटरी-लेड मॉडल है, जिससे ग्राहकों को ओरिजिनल और क्वालिटी प्रोडक्ट मिलते हैं. Nykaa के ब्यूटी बिजनेस में ई-कॉमर्स, ऑफलाइन स्टोर्स, eB2B Superstore और इसके खुद के ब्रांड शामिल हैं.

कंपनी के 30 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ यह भारत की सबसे बड़ी ओम्नीचैनल ब्यूटी रिटेलर है. Nykaa की इनकम में सबसे बड़ा हिस्सा ब्यूटी और पर्सनल केयर से आता है, जो FY24 में इसकी 73 फीसदी GMV का हिस्सा था. इसके खुद के ब्रांड Dot & Key, Kay Beauty आदि अच्छे मार्जिन देते हैं.

कौन कितनी तेजी से बढ़ रहा?

रेवेन्यू (in Rs m)FY23FY24FY25H1FY26
Meesho57,345.1976,151.4893,899.0355,775.38
Nykaa51,43863,85679,498.2045,009.20

कौन ज्यादा कमाता है? (वित्त वर्ष 23-H1वित्त वर्ष 26)

Operating Profit (in Rs m)FY23FY24FY25Q1 FY25
Meesho-16,719.02-3,145.33-1,084.29-4,332.14
Nykaa2,5603,4624,739.102,996.30
Net Profit (in Rs m)FY23FY24FY25Q1 FY25
Meesho-16,719.02-3,276.41-39,417.05-7,007.18
Nykaa209.61397.49720.7574.5
Operating Profit Margin (%)FY23FY24FY25Q1 FY25
Meesho-29.15%-4.13%-1.15%-7.77%
Nykaa5.00%5.40%6.00%6.70%
Net Profit Margin (%)FY23FY24FY25Q1 FY25
Meesho-29.15%-4.30%-41.98%-12.56%
Nykaa0.40%0.60%0.90%1.30%

Meesho की ग्रोथ तेज रही है, जबकि Nykaa भी लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रहा है. Nykaa लगातार मुनाफे में सुधार कर रहा है. EBITDA FY23–FY25 में मजबूत बढ़त. वहीं ब्यूटी बिजनेस के अच्छे मार्जिन और फैशन यूनिट के सुधार से PAT मार्जिन भी बढ़ रहा है.

लंबी अवधि में कौन बेहतर?

Nykaa और Meesho दोनों अलग-अलग मॉडल पर काम करते हैं. Meesho बड़े पैमाने पर सस्ता ई-कॉमर्स उपलब्ध कराने की दिशा में बढ़ रहा है और इसका यूजर बेस बहुत बड़ा है. Nykaa प्रीमियम ब्यूटी व फैशन कैटेगरी में मजबूत ब्रांड बन चुका है और लगातार मुनाफा कमा रहा है. कोई भी एक प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा कहना मुश्किल है.

डेटा सोर्स: FE, Company FY25 Report and DRHP Filings,

इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी का बड़ा कदम, आशीष कचोलिया ने खरीदे लाखों शेयर, देश-विदेश में फैला बिजनेस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.