कहीं आप भी तो टूथब्रश को बाथरूम में रखने की नहीं करते गलती? हो सकता है बड़ा नुकसान

अक्‍सर लोग टूथब्रश को यूज करने के बाद बाथरूम में रख देते हैं. वहीं कुछ लोग रैक बनाकर नियमित तौर पर इसे बाथरूम में रखते हैं. मगर रिसर्च के मुताबिक इसे हानिकारक माना गया है. तो क्‍यों है ये नुकसानदायक, जानें वजह.

कहीं आप भी तो टूथब्रश को बाथरूम में रखने की नहीं करते गलती? हो सकता है बड़ा नुकसान
क्या आप भी सुबह दांत साफ करने के बाद अपना टूथब्रश बाथरूम में ही छोड़ देते हैं? तो जरा सावधान हो जाइए. आपकी यह छोटी-सी आदत आपको बड़े जोखिम में डाल सकती है. जर्नल ऑफ हॉस्पिटल इंफेक्‍शना (JHI) में पब्लिश एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक बाथरूम में रखा टूथब्रश हर फ्लश के साथ निकलने वाले माइक्रो पार्टिकल्स यानी टॉयलेट प्लम के संपर्क में आ सकता है. ये सूक्ष्म कण बैक्टीरिया से भरे होते हैं जो हवा में तैरकर आसपास रखी चीजों पर जम जाते हैं.
1 / 4
कहीं आप भी तो टूथब्रश को बाथरूम में रखने की नहीं करते गलती? हो सकता है बड़ा नुकसान
स्टडी में पाया गया कि खुले टॉयलेट को फ्लश करने पर अचानक एयरोसोल क्लाउड बनते हैं. ये क्लाउड बैक्टीरिया और वायरस को हवा और सतहों पर फैला देते हैं. वहीं अप्‍लाईड एंड इंवायरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी (AEM) जर्नल की एक स्टडी में खुलासा हुआ कि टॉयलेट फ्लशिंग के दौरान ई.कोली और C. difficile जैसे खतरनाक बैक्टीरिया भी हवा में फैल सकते हैं.
2 / 4
कहीं आप भी तो टूथब्रश को बाथरूम में रखने की नहीं करते गलती? हो सकता है बड़ा नुकसान
बाथरूम में टूथब्रश रखने से जरूरी नहीं कि ये पूरी तरह संक्रमित हो जाएगा. लेकिन थोड़ा-सा भी एक्सपोजर ब्रिसल्स पर माइक्रोबियल लोड बढ़ा सकता है, जो टूथब्रश को यूज करने वाले को बीमार बना सकता है. हालांकि ऐसा नियमित यूज करने पर लंबे समय में बीमारी का खतरा रहता है.
3 / 4
कहीं आप भी तो टूथब्रश को बाथरूम में रखने की नहीं करते गलती? हो सकता है बड़ा नुकसान
बाथरूम में नमी ज्‍यादा रहती है इसलिए वहां बैक्टीरियल एक्सपोजर ज्‍यादा होता है. इससे बचने के लिए इसे किसी सूखी जगह पर रखना चाहिए. जिससे ब्रिसिल्‍स साफ रहे. आपकी थोड़ी-सी लापरवाही आपको ओरल इंफेक्‍शन, सूजन जैसी बीमारियों के करीब ले जा सकती है.
4 / 4