आधे दाम पर मिल रहे EMS सेक्टर के ये शेयर; 52-वीक हाई से 48% तक लुढ़के, कंपनी लगभग कर्जमुक्त

तेजी से उभरते भारतीय EMS सेक्टर को हाल ही में बड़ा झटका लगा है. केन्स टेक्नोलॉजी, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और एम्बर एंटरप्राइजेज जैसे दिग्गज स्टॉक्स अपने 52-वीक हाई से 24% से 48% तक गिर गए हैं. कंपनियों पर लगभग ना के बराबर कर्ज है. ऐसे में इनके बाउंस बैक होने की संभावना है.

Debt Free EMS Stocks Image Credit: @AI/Money9live

Debt Free EMS Stocks: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) सेक्टर, जो मेक इन इंडिया और बढ़ते डिजिटल इकोनॉमी के दम पर तेजी से बढ़ रहा था, अब एक झटके से जूझ रहा है. हाल के दिनों में, इस सेक्टर के प्रमुख प्लेयर्स जैसे केन्स टेक्नोलॉजी, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और एम्बर एंटरप्राइजेज के शेयरों में 24% से 48% तक की तेज गिरावट आई है. खासतौर पर केन्स टेक्नोलॉजी पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट ने एकाउंटिंग डिस्क्लोजर और एक्विजिशन से जुड़ी अनियमितताओं के आरोप लगाए, जिसका सेंटिमेंटल असर पूरे सेक्टर पर पड़ा. इस रिपोर्ट में इन्हीं तीन स्टॉक के बारे में बताया गया है.

Kaynes Technology India

केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया, जो एंड-टू-एंड और IoT इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में अग्रणी कंपनी है, ने हाल ही में अपने 52-वीक हाई से करीब 48% की भारी गिरावट का सामना किया. स्टॉक का 52-वीक हाई Rs 7,822 था, जबकि 11 दिसंबर 2025 को ये 4,041.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था यानी 3781 रुपये की गिरावट. इसके मार्केट कैप की बात करें तो यह 26,024 करोड़ रुपये है और डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.2 है. इसका मतलब है कंपनी लगभग कर्जमुक्त है. इक्विटी मास्टर की एक रिपोर्ट के अनुसार, 30 सितंबर 2025 तक कंपनी के पास 8,099.4 करोड़ रुपये का ऑर्डरबुक था.

यह भी पढ़ें:एक्सचेंज सेक्टर का गोल्डन ट्रायो, जानें कैसे BSE-MCX-IEX बना रहे स्केलेबल और हाई-मार्जिन कमाई का मॉडल

Dixon Technologies

इंडिया का सबसे बड़ा EMS प्रोवाइडर डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), जो ग्लोबल और डॉमेस्टिक ब्रांड्स के लिए एंड-टू-एंड डिजाइन व मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस ऑफर करता है, अपने 52-वीक हाई से 33% नीचे ट्रेड कर रहा है. इसका 52-वीक हाई Rs 19,148.90 था, जबकि 11 दिसंबर 2025 को स्टॉक Rs 12,988 पर कारोबार कर रहा था. यानी इसमें लगभग 6,161 रुपये की गिरावट.

HKC के साथ जॉइंट वेंचर के पहले फेज में, कंपनी स्मार्टफोन्स के लिए 24 मिलियन यूनिट्स प्रति वर्ष और नोटबुक्स के लिए 2 मिलियन यूनिट्स प्रति वर्ष की कैपेसिटी बिल्ड कर रही है. Dixon Tech का मार्केट कैप 74,913 करोड़ रुपये है, जबकि डेट-टू-इक्विटी रेशेयो 0.3 है. यानी कंपनी पर बहुत ही कम कर्ज है.

Amber Enterprises

रूम एयर कंडीशनर्स (RAC) में इंडस्ट्री लीडर एम्बर एंटरप्राइजेज अपने 52-वीक हाई से 24% नीचे लुढ़क गई है. टिकरटेप और कोटक सिक्योरिटीज डेटा के आधार पर, 52-वीक हाई Rs 8,626 था, जबकि 11 दिसंबर 2025 को ये 6,521 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यानी इसमें एक साल के हाई से लगभग 2,081 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का मार्केट कैप 23,159 करोड़ रुपये का है. इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.8 है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.