बाजार में तेजी, सेंसेक्स करीब 300 अंक चढ़ा, मेटल शेयरों में रैली; रुपया नए Low पर, 90.50 के पार पहुंचा

मार्केट ब्रेड्थ मज़बूत रही. 462 शेयर चढ़े, 581 गिरे, जबकि 184 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में Hindalco, L&T, Tata Steel, Bajaj Finance और Axis Bank शामिल रहे. दूसरी ओर Max Healthcare, Shriram Finance, Tech Mahindra, SBI Life Insurance और Apollo Hospitals शुरुआती कारोबार में दबाव में रहे.

स्टॉक मार्केट Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के दम पर भारतीय शेयर बाजार ने 12 दिसंबर को मजबूत शुरुआत की. सेंसेक्स 289.71 अंक (0.34 फीसदी) की बढ़त के साथ 85,107.84 पर खुला, जबकि निफ्टी 76.65 अंक (0.30 फीसदी) ऊपर चढ़कर 25,975.20 के स्तर पर पहुंच गया. मार्केट ब्रेड्थ मजबूत रही. 462 शेयर चढ़े, 581 गिरे, जबकि 184 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में Hindalco, L&T, Tata Steel, Bajaj Finance और Axis Bank शामिल रहे. दूसरी ओर Max Healthcare, Shriram Finance, Tech Mahindra, SBI Life Insurance और Apollo Hospitals शुरुआती कारोबार में दबाव में रहे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली.

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर के पास खुला

शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 90.42 पर खुला, जो इसके रिकॉर्ड लो के करीब है. यह प्रीवियस क्लोजिंग 90.36 की तुलना में रुपये में हल्की कमजोरी देखने को मिली. कुछ ही देर बाद यह 90.5575 तक के लेवल तक पहुंच गया.

कौन से मेटल शेयर कितना चढ़े?

शेयरकरंट प्राइस (रुपये में)%चेंज
HINDCOPPER368.45 ↑3.19
HINDZINC536.00 ↑2.55
NATIONALUM269.20 ↑1.85
TATASTEEL169.27 ↑1.74
VEDL537.70 ↑1.64
SAIL131.24 ↑1.31
JSL788.00 ↑1.29
NMDC76.15 ↑1.12
JINDALSTEL1,021.50 ↑0.85
JSWSTEEL1,112.20 ↑0.62
LLOYDSME1,288.10 ↑0.62
ADANI2,281.30 ↑0.16
WELCORP797.10 ↑0.16
APLAPOLLO1,725.00 ↑0.12
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

एशियाई बाजारों में रौनक

  • गिफ्ट निफ्टी 86 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 445 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली थी.
  • हैंग सेंग में करीब 353 अंकों की तेजी रही.
  • ताइवान के बाजार में करीब 136 अंकों की मजबूतू रही.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में करीब आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही.

इसे भी पढ़ें- ₹31 से गिरकर ₹18 पहुंचा शेयर, अब कंपनी का आया धमाकेदार अपडेट, मजबूत होगा बैलेंस शीट!

गुरुवार को कैसा रहा शेयर बाजार

कल 11 दिसंबर को शेयर बाजार में मजबूत बढ़त देखने को मिली थी. सेंसेक्स 426 अंक चढ़कर 84,818 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी लगभग 140 अंकों की उछाल के साथ 25,898 पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए, वहीं निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.