₹31 से गिरकर ₹18 पहुंचा शेयर, अब कंपनी का आया धमाकेदार अपडेट, मजबूत होगा बैलेंस शीट!

कंपनी का बैलेंस शीट मजबूत होगा, जिसका फायदा आने वाले समय में कंपनी और निवेशकों को होगा. इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि हाल के समय में इसमें काफी गिरावट देखने को मिली है. 10 जून को यही शेयर 31 रुपये के आस-पास कामकाज कर रहा था, जो अब गिरकर 18 रुपये के करीब आ चुका है.

₹31 से गिरकर ₹18 रुपये पहुंचा शेयर! Image Credit: Canva

Hindustan Construction Company (HCC) आज खबरों में है. कंपनी ने अपनी देनदारियों को कम करने की रणनीति में एक बड़ा कदम उठाया है. अब कंपनी ने Prolific Resolution Pvt Ltd (PRPL) से जुड़ी अपनी कॉरपोरेट गारंटी एक्सपोजर में 3,364 करोड़ रुपये की भारी कमी की है. इससे कंपनी का बैलेंस शीट मजबूत होगा, जिसका फायदा आने वाले समय में कंपनी और निवेशकों को होगा. इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि हाल के समय में इसमें काफी गिरावट देखने को मिली है. 10 जून को यही शेयर 31 रुपये के आस-पास कामकाज कर रहा था, जो अब गिरकर 18 रुपये के करीब आ चुका है.

3,364 करोड़ रुपये की कॉरपोरेट गारंटी में कटौती

HCC ने पहले PRPL को लगभग 2,854 करोड़ रुपये का कर्ज और करीब 6,508 करोड़ रुपये के Awards & Claims ट्रांसफर किए थे. उस समय कंपनी का PRPL में 49 फीसदी स्टेक था. साथ ही पूरा कर्ज 100 फीसदी कॉर्पोरेट गारंटी से कवर किया गया था. अब ब्याज सहित PRPL का कुल कर्ज लगभग 3,935 करोड़ रुपये और Awards & Claims करीब 6,325 करोड़ रुपये के स्तर पर हैं. PRPL के लेंडर्स, बोर्ड और अन्य स्टेकहोल्डर्स की मंजूरी के बाद HCC की कॉर्पोरेट गारंटी 100 फीसदी से घटकर सिर्फ करीब 571 करोड़ रुपये रह गई है. यह पहले ट्रांसफर किए गए प्रिंसिपल का केवल 20 फीसदी हिस्सा है.

कंपनी का बिजनेस और ट्रैक रिकॉर्ड

HCC पिछले लगभग 100 सालों से देश की बड़ी-बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में शामिल रही है. कंपनी ट्रांसपोर्टेशन, पावर और वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बड़े प्रोजेक्ट्स को अंजाम देती है.

शेयर का हाल और रिटर्न्स

  • Hindustan Construction का शेयरों का भाव 12 दिसंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 18.89 रुपये था.
  • पिछले 1 हफ्ते में शेयर 15.02 फीसदी गिरा है.
  • पिछले 3 महीनों में 19.27 फीसदी गिरावट रही है.
  • पिछले 1 साल में 70 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
  • 3 साल में 320 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज

सोर्स-स्कैनएक्स

इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी का बड़ा कदम, आशीष कचोलिया ने खरीदे लाखों शेयर, देश-विदेश में फैला बिजनेस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.