Brezza, Baleno और Dzire पर भारी छूट, ₹50000 से ₹100000 तक का फायदा, जानें किस मॉडल पर कितनी बचत

मारुति सुजुकी ने दिसम्बर 2025 में अपनी एरिना और नेक्सा दोनों रेंज पर साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट शुरू किया है. कंपनी कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस स्क्रैपेज बेनिफिट और कॉरपोरेट ऑफर दे रही है. बलेनो फ्रॉन्क्स जिम्नी ग्रैंड विटारा इनविक्टो समेत कई मॉडल पर 1 लाख से 3.5 लाख रुपये तक की बचत मिल रही है. छोटे मॉडल जैसे आल्टो K10 वैगनआर स्विफ्ट और ब्रेजा पर भी आकर्षक ऑफर लागू हैं.

मारुति सुजुकी ने साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट शुरू किया है. Image Credit: CANVA

Maruti Year End Discount: साल के आखिरी महीने में मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को खुश करने के लिए कई बड़े ऑफर पेश किए हैं. कंपनी ने दिसम्बर 2025 में अपने एरिना और नेक्सा दोनों नेटवर्क पर भारी छूट की ऐलान किया है. इसमें कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस स्क्रैपेज बेनिफिट और कॉरपोरेट ऑफर शामिल हैं. कई मॉडल्स पर एक्सेसरी किट और एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है. कंपनी का लक्ष्य साल खत्म होने से पहले पेंडिंग स्टॉक को तेजी से क्लीयर करना है. आइए जानते हैं कि किस मॉडल पर कितनी बचत मिल रही है.

Maruti Arena पर भारी डिस्काउंट

RUSHLANE की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति एरिना के तहत बेची जाने वाली कारों पर कंपनी ने कई तरह के ऑफर दिए हैं. इनमें आल्टो K10 एस प्रेसो और सेलेरियो पर 25000 रुपये कैश और 15000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. वैगनआर पर बड़ा ऑफर है जिसमें 30000 रुपये कैश और 15000 रुपये एक्सचेंज बेनिफिट दिया जा रहा है. इन सभी पर कॉरपोरेट कस्टमर को एक्स्ट्रा लाभ मिल सकता है. ऑफर पूरी तरह 31 दिसम्बर तक मान्य हैं.

Swift, Eeco, Dzire, Brezza पर कितना छूट

स्विफ्ट और ईको वैन पर कंपनी 25000 रुपये कैश और 15000 रुपये एक्सचेंज बोनस दे रही है. डिजायर पर सिर्फ 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट है जबकि कॉरपोरेट पर अलग से बेनिफिट मिलेगा. ब्रेजा पर 10000 रुपये कैश और 15000 रुपये एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. सभी एरिना कारों पर 15 साल पुरानी कार देने पर 25000 रुपये स्क्रैपेज बेनिफिट भी है.

Nexa की कारों पर भी बम्पर ऑफर शुरू

मारुति की नेक्सा रेंज में भी कई बड़े ऑफर दिए गए हैं. इग्निस सिग्मा ट्रिम पर 50000 रुपये कैश और अन्य वैरिएंट पर 30000 रुपये कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ 15000 रुपये एक्सचेंज और 30000 रुपये स्क्रैपेज बेनिफिट भी है. नेक्सा मॉडल्स पर एक्सेसरी किट और एक्सटेंडेड वारंटी के ऑप्शन भी जोड़े गए हैं.

ये भी पढ़ें- Kia Seltos 2026 vs Tata Sierra: मिड-साइज SUV का असली बादशाह कौन? फीचर्स, पावर और टेक का फुल कम्पेरिजन

Baleno Fronx और Jimny पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

बलेनो MT पर 55000 रुपये और AGS पर 60000 रुपये कैश बेनिफिट है. इसके साथ 15000 रुपये एक्सचेंज और 25000 रुपये स्क्रैपेज ऑफर है जिससे कुल बचत 1 लाख रुपये तक पहुंच रही है. फ्रॉन्क्स नॉन टर्बो पर 15000 रुपये कैश और टर्बो पर 50000 रुपये कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिम्नी पर कंपनी ने फ्लैट 1 लाख रुपये कैश डिस्काउंट रखा है.

XL6 Grand Vitara और Invicto

XL6 पर 25000 रुपये कैश और 25000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. ग्रैंड विटारा स्मार्ट हाइब्रिड 4×2 पर 60000 रुपये कैश और 30000 रुपये एक्सचेंज के साथ 5 साल वारंटी का ऑफर है. इसके AWD वैरिएंट पर कुल बचत 1.45 लाख रुपये तक पहुंच रही है. मजबूत हाइब्रिड मॉडल पर 90000 रुपये कैश और 50000 रुपये एक्सचेंज बेनिफिट दिया जा रहा है. सबसे बड़ी छूट इनविक्टो अल्फा पर है जहां 1 लाख रुपये कैश 1 लाख रुपये एक्सचेंज और 1.5 लाख रुपये स्क्रैपेज बोनस मिलाकर कुल 3.5 लाख रुपये तक की बचत हो रही है.