Kia Seltos 2026 vs Tata Sierra: मिड-साइज SUV का असली बादशाह कौन? फीचर्स, पावर और टेक का फुल कम्पेरिजन

Kia Seltos 2026 और नई Tata Sierra मिड-साइज SUV सेगमेंट में बड़ी चर्चा का विषय हैं. Seltos का सेकेंड जनरेशन पूरी तरह नए लुक, अपग्रेडेड इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ आया है. वहीं Tata Sierra, पुराने आइकॉनिक नाम की आधुनिक वापसी है, जिसमें प्रीमियम डिजाइन और भरपूर फीचर्स मिलते हैं.

Kia Seltos 2026 vs Tata Sierra Image Credit: Money 9 Live

Kia Seltos vs Tata Sierra: Kia Seltos 2026 और नई Tata Sierra, दोनों ही भारत के मिड-साइज SUV सेगमेंट में बड़ी चर्चा का विषय हैं. Seltos का सेकेंड जनरेशन पूरी तरह नए लुक, अपग्रेडेड इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ आया है. वहीं Tata Sierra, पुराने आइकॉनिक नाम की आधुनिक वापसी है, जिसमें प्रीमियम डिजाइन और भरपूर फीचर्स मिलते हैं. दोनों के टॉप मॉडल बेहद आकर्षक हैं और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि फीचर्स के मामले में किस SUV का टॉप वेरिएंट ज्यादा दमदार है? यही जानने के लिए हमने दोनों का विस्तार से कंपेरिजन देखते है.

बाहरी लुक और फीचर्स

दोनों SUVs में ऑल-LED लाइट्स मिलती हैं. Tata Sierra में सभी दरवाजों पर puddle lamps और पीछे fog lamp दिए गए हैं, जो Seltos में नहीं मिलते. Sierra में 19-इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं, जबकि Seltos में 18-इंच के रिम हैं. Kia Seltos की ORVM सेटिंग ड्राइवर सीट की memory function से जुड़ी है. जबकि Sierra में memory सिर्फ ड्राइवर सीट तक सीमित है.

फीचरKia SeltosTata Sierra
हेडलाइट्सऑटोमैटिक LEDऑटोमैटिक LED
DRLsLEDLED बार
फ्रंट फॉग लैम्प्सLEDLED
रियर फॉग लैम्प्सनहींहाँ
टेल-लाइट्सLED बारLED बार
व्हील्स18-इंच अलॉय19-इंच अलॉय
डोर हैंडल्सफ्लश-टाइपफ्लश-टाइप
रियर स्पॉइलरहाँहाँ
इलेक्ट्रिक ORVM एडजस्ट/फोल्डहाँहाँ
ORVM मेमोरी फ़ंक्शनहाँनहीं
रूफ रेल्सहाँहाँ
पडल लैम्प्सनहींहाँ
कलर ऑप्शनडुअल-टोनडुअल-टोन

इंटीरियर और फीचर्स

दोनों SUVs में triple-screen setup दिया गया है. Sierra में 12.3-इंच का बड़ा passenger display मिलता है. Seltos में बीच में 5-इंच का climate control screen दिया गया है, जैसा Kia Syros और EV9 में भी मिलता है. Sierra की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन Seltos से छोटी है (10.25 इंच).

फीचरKia SeltosTata Sierra
इन्फोटेनमेंट स्क्रीन12.3-इंच12.3-इंच
ड्राइवर डिस्प्ले12.3-इंच10.25-इंच
पैसेंजर डिस्प्लेनहीं12.3-इंच
Android Auto / Apple CarPlayवायरलेसवायरलेस
हेड-अप डिस्प्ले (HUD)हाँनहीं
सनरूफपैनोरमिकपैनोरमिक
क्लाइमेट कंट्रोलडुअल-ज़ोनडुअल-ज़ोन
स्टीयरिंग एडजस्टमेंटटिल्ट और टेलीस्कोपिकटिल्ट और टेलीस्कोपिक
सीट अपहोल्स्ट्रीलेदरेटलेदरेट
स्टीयरिंग रैपिंगलेदरेटलेदरेट
वायरलेस फोन चार्जरहाँहाँ
ऑन-बोर्ड नेविगेशनहाँहाँ
ऑडियो सिस्टम8-स्पीकर बोस12-स्पीकर JBL ब्लैक विद Dolby Atmos
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्सहाँहाँ
पावर्ड ड्राइवर सीट10-वे, वेलकम, मेमोरी, लम्बर सपोर्ट6-वे, मेमोरी, वेलकम
बॉस मोडनहींमैनुअल
रियर सीट एडजस्टमेंटरिक्लाइनिंग, 60:40 स्प्लिट, फ्लैट-फोल्डरिक्लाइनिंग, 60:40 स्प्लिट
पावर्ड टेलगेटनहींहाँ
रियर सनशेडहाँहाँ
एम्बिएंट लाइटिंग64-कलरमल्टी-कलर
फ्रंट सेंटर आर्मरेस्टहाँहाँ
रियर सेंटर आर्मरेस्टहाँहाँ
एयर प्यूरीफायरनहींहाँ
कूल्ड ग्लव बॉक्सनहींहाँ
पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉपहाँहाँ
टाइप-C USB पोर्ट्सफ्रंट और रियरफ्रंट और रियर
कनेक्टेड कार टेकहाँहाँ
OTA अपडेट्सहाँहाँ

ड्राइविंग टेक्नोलॉजी

दोनों SUVs में drive modes और terrain modes मिलते हैं. Seltos में ड्राइव मोड के ज्यादा विकल्प दिए गए हैं. दोनों में paddle shifters, adaptive cruise control और idle start/stop फीचर मौजूद हैं.

फीचरKia SeltosTata Sierra
ड्राइव मोड्सइको, नॉर्मल और स्पोर्टसिटी और स्पोर्ट
टेरेन मोड्ससैंड, मड और स्नोनॉर्मल, वेट और रफ
पैडल शिफ्टर्सहाँहाँ
एडैप्टिव क्रूज कंट्रोलहाँहाँ
आइडल स्टार्ट/स्टॉपहाँहाँ

सुरक्षा फीचर्स

सुरक्षा के मामले में दोनों लगभग समान हैं:

  • 6 airbags
  • 360° कैमरा
  • आगे और पीछे पार्किंग सेंसर
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

कौन बेहतर है?

दोनों SUVs के टॉप वेरिएंट की कीमतें अभी घोषित नहीं हुई हैं, इसलिए अंतिम फैसला कीमत पर भी निर्भर करेगा. फीचर्स के आधार पर देखें तो Tata Sierra थोड़ी आगे दिखती है क्योंकि इसमें passenger display, ज्यादा speakers, cooled glove box और air purifier जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. जबकि Kia Seltos में सीट एडजस्टमेंट ज्यादा हैं, लेकिन यह रोजमर्रा की ड्राइव में बहुत बड़ा अंतर नहीं लाएगा. कीमत आने तक, फीचर्स के मामले में Tata Sierra को हल्की बढ़त मिलती है.

इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी का बड़ा कदम, आशीष कचोलिया ने खरीदे लाखों शेयर, देश-विदेश में फैला बिजनेस