फीस बिल्कुल ZERO, लेकिन रिवॉर्ड्स MAXIMUM! ये 7 क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की क्यों बन रहे हैं पहली पसंद?
बैंक अब ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बड़ी संख्या में 0 एनुअल फीस यानी लाइफटाइम फ्री (LTF) क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहे हैं. इन कार्ड्स में सालाना शुल्क नहीं लगता, लेकिन फिर भी अच्छे रिवॉर्ड्स, कैशबैक, ट्रैवल बेनिफिट्स और कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं.
Best Credit Cards with ₹0 Annual Fee: भारत में क्रेडिट कार्ड मार्केट हर साल तेजी से बढ़ रहा है. बैंक अब ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बड़ी संख्या में 0 एनुअल फीस यानी लाइफटाइम फ्री (LTF) क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहे हैं. इन कार्ड्स में सालाना शुल्क नहीं लगता, लेकिन फिर भी अच्छे रिवॉर्ड्स, कैशबैक, ट्रैवल बेनिफिट्स और कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इसलिए नए और युवा यूजर्स के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन बनते जा रहे हैं.
Axis Bank– Fibe Axis Bank Credit Card
Axis Bank का Fibe क्रेडिट कार्ड खास तौर पर युवा और ऐप-आधारित यूजर्स के लिए बनाया गया है. इसमें जॉइनिंग फीस और एनुअल फीस दोनों शून्य हैं. कार्ड पर 3% कैशबैक एंटरटेनमेंट, फूड डिलीवरी (Swiggy/Zomato) और कैब राइड्स (Ola/Uber) पर मिलता है. अगर तिमाही में 50000 रुपये खर्च करते हैं तो एक फ्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विजिट भी मिलती है. साथ ही Axis Dining Delights पर रेस्टोरेंट डिस्काउंट भी मिलता है.
ICICI Bank Credit Cards
| Amazon Pay ICICI Credit Card यह भारत का सबसे लोकप्रिय लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड में से एक माना जाता है. Prime यूजर्स को Amazon शॉपिंग पर 5% कैशबैक, जबकि नॉन-प्राइम को 3% कैशबैक मिलता है. Amazon Pay पार्टनर स्टोर्स पर 2% कैशबैक और बाकी सभी खर्चों पर 1% कैशबैक दिया जाता है. कैशबैक सीधे Amazon Pay Balance के रूप में मिल जाता है, जो इस्तेमाल में आसान होता है. |
| ICICI Bank Platinum Chip Credit Card यह कार्ड साधारण यूजर्स के लिए सही है. हर ₹100 के खर्च पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलते हैं और 1% फ्यूल सरचार्ज वेवर भी मिलता है. इसमें EMI में कन्वर्ट करने की सुविधा भी है. |
IDFC FIRST Bank Credit Cards
| IDFC FIRST Millennia Credit Card यह कार्ड उन लोगों के लिए है जो बिना फीस के बेहतर रिवॉर्ड चाहते हैं. हर महीने 20000 रुपये से अधिक खर्च करने पर 10X रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलते हैं और जन्मदिन पर भी बोनस रिवॉर्ड मिलता है. सबसे बड़ी बात रिवॉर्ड प्वॉइंट्स कभी एक्सपायर नहीं होते. |
| IDFC FIRST WOW! Credit Card यह कार्ड फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के आधार पर जारी होता है. इसमें 0% फॉरेक्स मार्कअप मिलता है, यानी विदेश में खर्च करना सस्ता हो जाता है. FD पर 6.25% ब्याज मिलता है और हर ट्रांज़ैक्शन पर 4X रिवॉर्ड प्वॉइंट्स. क्रेडिट स्कोर बनाने वाले लोगों के लिए यह काफी फायदेमंद कार्ड है. |
Federal Bank– Scapia Credit Card
यह कार्ड ट्रैवल-फ्रेंडली माना जाता है. इसमें भी जीरो एनुअल फीस है और विदेश में खर्च पर 0% फॉरेक्स मार्कअप. कार्ड पर हर खर्च पर 10% स्कापिया कॉइन्स मिलते हैं, जबकि Scapia ऐप पर ट्रैवल बुकिंग पर 20% कॉइन्स. अगर पिछले महीने 10000 रुपये- 15000 रुपये खर्च किया हो तो अनलिमिटेड फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलता है.
HSBC – Visa Platinum Credit Card
HSBC का यह कार्ड बड़े शहरों के लिए उपलब्ध है. हर 150 रुपये खर्च पर 2 रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलते हैं. कार्ड एक्टिवेट करने के बाद शुरुआती 30 दिनों में 5000 रुपये खर्च करने पर 2000 बोनस प्वॉइंट्स भी मिलते हैं.
कैसे चुनें Zero Annual Fee Credit Card?
LTF कार्ड लेने से पहले इन बातों का खास ध्यान रखें:
- जहां ज्यादा खर्च करते हैं, उसी तरह का कार्ड चुनें जैसे शॉपिंग, फूड, ट्रैवल आदि.
- सुनिश्चित करें कि कार्ड असली “लाइफटाइम फ्री” हो, न कि खर्च की शर्त पूरी करने पर फ्री बनता हो.
- रिवॉर्ड सिस्टम आसान हो.
- सरल कैशबैक या सीधे रिडीम होने वाले प्वॉइंट्स शुरुआती यूजर्स के लिए सबसे बेहतर होते हैं.
इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी का बड़ा कदम, आशीष कचोलिया ने खरीदे लाखों शेयर, देश-विदेश में फैला बिजनेस
Latest Stories
8वें वेतन आयोग में बदलेंगे पुराने फॉर्मूले, लागू होगी नई मेथोडोलॉजी; नियमों में होगा बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा असर
रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी के वो 5 गोल्डन रूल, जो बनाएंगे आपको करोड़पति! पैसा बनेगा आपका गुलाम
NPS अब और भी फायदेमंद! गोल्ड-सिल्वर ETF के साथ Nifty 250 में निवेश को मिली मंजूरी
