Gold Rate Today: सोने में मामूली बढ़त, चांदी लुढ़की, मुनाफावसूली का दिखा असर
यूएस फेड की रेट कटौती के बाद जहां कल चांदी की कीमतें रफ्तार भर रही थी, साेना भी चढ़ा हुआ था. वहीं आज मुनाफावसूली के चलते चांदी में गिरावट देखने को मिली. हालांकि सोना मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया. तो कितनी पहुंची सोने-चांदी की कीमत, चेक करें डिटेल.
Gold and Silver price today: यूएस फेड की ओर से रेट कटौती के बाद गुरुवार, 11 दिसंबर को सोने-चांदी की कीमत में रैली देखने को मिली थी. मगर आज, 12 दिसंबर को मुनाफावसूली के चलते चांदी में बड़ी गिरावट देखने को मिली. हालांकि सोने में शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त दर्ज की गई है.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (12 दिसंबर) को MCX पर सोना 0.10% बढ़कर ₹1,32,599 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. यानी इसमें करीब 200 रुपये की बढ़त देखने को मिली, हालांकि मार्च चांदी कॉन्ट्रैक्ट आज 0.50% गिरकर ₹1,97,951 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी में 700 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई. जानकारों के मुताबिक रिकॉर्ड उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के चलते ऐसा हुआ है.
इंटरनेशल मार्केट में दिखी बढ़त
इंटरनेशनल लेवल की बात करें तो आज सोना चढ़ा हुआ नजर आया. गोल्ड स्पॉट 1.78 फीसदी की बढ़त के साथ 4,270 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. 11 दिसंबर को भी अमेरिकी फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स में 0.21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी. अमेरिकी फेड की पॉलिसी निर्णय के बाद डॉलर इंडेक्स के गिरने से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला था.
रिटेल में कितनी है कीमत?
कैरेटलेन की वेबसाइट पर 12 दिसंबर को 22 कैरेट वाला सोना 12310 रुपये प्रति ग्राम पर मिल रहा था. वहीं बुलियन वेबसाइट के मुताबिक आज सोना 120 रुपये की हल्की बढ़त के साथ 132,840 रुपये प्रति 10 पर ट्रेड करता नजर आया, जबकि चांदी में 980 रुपये की गिरावट आई. ये 198000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती दिखी.

यह भी पढ़ें: प्रमोटर्स पर बैन फिर भी रॉकेट हुआ छुटकू स्टॉक, धड़ाधड़ लग रहे अपर सर्किट, 7 सेशन में 61% चढ़ा, भाव ₹60 से भी कम
मुनाफावसूली हुई शुरू
पिछले सत्र में, MCX पर चांदी ने ₹1,98,814 प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड उच्च स्तर छूआ और 5.33% की तेजी के साथ ₹1,98,799 पर बंद हुई. वहीं फरवरी सोने का फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट ₹1,32,469 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जो 2% की बढ़त दर्शाता है. गुरुवार को सोने और चांदी दोनों ने मजबूत तेजी दर्ज की थी. मगर मुनाफावसूली शुरू होने की वजह से चांदी में आज गिरावट देखने को मिली.
Latest Stories
क्या हैं Personality Rights? जिसके लिए सलमान-ऐश्वर्या पहुंच गए कोर्ट; जानें सेलेब्स को किस बात का खतरा
रुपये ने फिर बनाया ऑल टाइम लो, डॉलर के मुकाबले 90.56 पर पहुंचा; जानें क्या है वजह
Ola, Uber और Rapido के सर्ज प्राइस परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने ‘भारत टैक्सी ऐप’ का किया ऐलान
