My Home Group को 4 अवार्ड, IGBC ग्रीन बिल्डिंग कांग्रेस में मिली सफलता
IGBC Green Building Congress में हैदराबाद की कंपनी My Home Group ने अलग-अलग कैटेगरीज में चार अवॉर्ड जीते हैं. इस पुरस्कार से कंपनी की ग्रीन और मॉडर्न कंस्ट्रक्शन के मामले में देश की भरोसेमंद कंपनियों में जगह और मजबूत हो गई है. यह पुरस्कार भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के फाउंडर मेंबर्स द्वारा दिया गया है.
मुंबई में आयोजित IGBC Green Building Congress में हैदराबाद की कंपनी My Home Group ने अलग-अलग कैटेगरीज में चार अवॉर्ड जीते हैं. इस पुरस्कार से कंपनी की ग्रीन और मॉडर्न कंस्ट्रक्शन के मामले में देश की भरोसेमंद कंपनियों में जगह और मजबूत हो गई है. यह पुरस्कार भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के फाउंडर मेंबर्स द्वारा दिया गया है.
IGBC के फाउंडिंग मेंबर्स ने की खुलकर तारीफ
Jio World Centre में हुए इस इवेंट में देश-विदेश के कई बड़े एक्सपर्ट और इंडस्ट्री लीडर्स शामिल हुए. इसी मंच पर Indian Green Building Council (IGBC) के फाउंडिंग मेंबर्स ने My Home Group की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी सालों से ऐसा काम कर रही है, जो साफ-सुथरे और बेहतर शहरों के लिए एक मजबूत मिसाल बन चुका है.
Green Building Congress में देशभर की बड़ी कंपनियां अपने टॉप प्रोजेक्ट्स लेकर आती हैं. यहां अवॉर्ड मिलना एक अहम उपलब्धि होती है. ऐसे में चार अवॉर्ड एक साथ जीतना My Home Group के लिए बेहद अहम है.
Hyderabad की स्काईलाइन बदलने वाला ब्रांड
My Home Group आधुनिक टेक्नोलॉजी से कंस्ट्रक्शन करने के लिए जाना जाता है. कंपनी ने हैदराबाद में ऐसे कई प्रोजेक्ट बनाए हैं, जिन्होंने शहर की स्काईलाइन को नई दिशा दी है. प्रोजेक्ट्स की क्वालिटी की वजह से हजारों परिवारों और बिजनेस हाउस ग्रुप पर भरोसा जातते रहे हैं. My Home Group की शुरुआत 1981 में हुई थी. आज यह सिर्फ रियल एस्टेट क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सीमेंट, ऊर्जा, दवाइयों, मीडिया और एजुकेशन जैसे कई सेक्टर में काम करता है. कंपनी ने अपनी पहचान चेयरमैन रामेश्वर राव और हाल में वाइस चेयरमैन रामू राव जुपल्ली की लीडरशिप में और मजबूत की है.
इसे भी पढ़ें- House Price Index में 2.2% की वार्षिक बढ़त, RBI ने जारी किया Q2 डाटा, जानें क्या होगा इसका असर?
Latest Stories
House Price Index में 2.2% की वार्षिक बढ़त, RBI ने जारी किया Q2 डाटा, जानें क्या होगा इसका असर?
क्या Registration Bill 2025 बनेगा प्रॉपर्टी विवादों का फाइनल सॉल्यूशन? जानें कैसे बदल सकता है पूरा सिस्टम
REITs को इंडेक्स में शामिल करने की बड़ी तैयारी! सेबी चीफ तुहिन पांडे बोले- लिक्विडिटी बढ़ाने का समय आ गया
