छोटी कारें 9% तक होंगी सस्ती, GST रेट कट से 7% ग्रोथ रेट हासिल करेगी इंडस्ट्री; मारुति सुजुकी इंडिया ने किया दावा

GST काउंसिल के फैसले से छोटी कारें 9 फीसदी तक सस्ती होंगी और ऑटो इंडस्ट्री को लगभग 7 फीसदी वार्षिक ग्रोथ मिलने की उम्मीद है. मारुति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आर.सी. भार्गव ने कहा कि टैक्स रेट में कटौती से कार बिक्री और रोजगार बढ़ेगा. ऑडी इंडिया और JK टायर ने भी इसे ऐतिहासिक सुधार बताया.

मारुति सुजुकी इंडिया Image Credit: money9

GST काउंसिल ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए 12 फीसदी और 28 फीसदी का स्लैब खत्म कर दिया. इस फैसले का असर ऑटो सेक्टर पर भी काफी सकारात्मक दिखने वाला है. मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को कहा कि GST दरों में बदलाव से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को सालाना आधार पर लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि दर पर लौटने में मदद मिलेगी. मारुति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आर.सी. भार्गव ने एक बयान में कहा कि ऑटोमोटिव इंडस्ट्री तेज आर्थिक विकास का प्रत्यक्ष लाभार्थी होगी. वहीं फाइनेंशियल एक्सप्रेस को उन्होंने बताया कि GST रेट में कमी के कारण छोटी कारों की कीमतें 9 फीसदी तक कम होंगी.

ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदेंगे कार

मारुति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आर.सी. भार्गव ने कहा कि कार इंडस्ट्री की वृद्धि को भी GST सिस्टम से सामान्य रूप से लाभ होगा. हमें उम्मीद है कि इंडस्ट्री की वृद्धि दर लगभग 7 प्रतिशत प्रति वर्ष पर वापस आ जाएगी. इससे मैन्यूफैक्चरिंग में बढ़ोतरी और रोजगार, दोनों को लाभ होगा.

पहले के अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 में पेसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 1-2 फीसदी की मामूली वृद्धि का अनुमान था. भार्गव ने कहा कि विशेष रूप से, मारुति सुजुकी छोटी कारों को 18 प्रतिशत GST दर में शामिल किए जाने के लिए आभारी है. भार्गव ने कहा, “10 प्रतिशत कम टैक्स रेट सुस्त पड़े बाजार को गति प्रदान करेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग सुरक्षित और आरामदायक परिवहन के साधन खरीद पाएंगे.”

GST को बताया बड़ा सुधार

GST दरों में बदलाव को एक बड़ा सुधार बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे पूरी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और देश विकसित भारत के अपने लक्ष्य के और करीब पहुंचेगा. उन्होंने आगे कहा, “यह सुधार एक और कदम है जो लोगों को अपना भविष्य खुद बनाने के लिए सशक्त बनाएगा.”

उन्होंने कहा कि पिछले बजट ने लोगों की जेब में अच्छी-खासी रकम डाली, साथ ही, इन्फ्लेशन नियंत्रण और वित्तीय समझदारी के कारण उधारी दरों में भी कमी आई है.

डिमांड और प्रोडक्शन में आएगी तेजी

भार्गव ने कहा, “नई GST सिस्टम रोजमर्रा की कई वस्तुओं को और ज्यादा किफायती बनाएगी. लोगों की खरीदने की शक्ति बढ़ेगी और इससे डिमांड और प्रोडक्शन में तेजी आएगी.” वहीं ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि वाहन निर्माता कंपनी GST सरल करने को सही दिशा में उठाया गया एक कदम मानती है जो इंडस्ट्री के विकास को बढ़ावा देगा और बाजार के विस्तार में मदद करेगा.

उन्होंने आगे कहा, “EV पर कम रेट बनाए रखने का GST परिषद का कदम स्वागत योग्य है; इससे स्पष्टता आती है और हमारा पोर्टफोलियो हमारे समझदार खरीदारों के लिए ज्यादा सुलभ हो जाता है.” ढिल्लों ने कहा कि इस तरह के सुधार कारोबारी माहौल को स्थिर बनाने और सभी हितधारकों को बेहतर संभव तरीके से लाभ पहुंचाने वाली रणनीतियां बनाने में मदद करते हैं.

टायरों पर GST कम करना ऐतिहासिक सुधार

JK टायर एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा कि सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में नई मांग को बढ़ावा देते हुए उपभोक्ताओं का बोझ कम किया है. उन्होंने आगे कहा, “टायरों पर GST को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत और कृषि टायरों पर 5 प्रतिशत करना एक ऐतिहासिक सुधार है जिससे टायर उद्योग और मोबिलिटी इकोसिस्टम को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा.”

उन्होंने कहा कि टायर रोजमर्रा की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा हैं और इस कदम से उपभोक्ताओं और निर्माताओं दोनों को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें: सॉफ्टबैंक ने Ola इलेक्ट्रिक में घटाई अपनी हिस्सेदारी, 2.15 फीसदी हिस्सा बेचा; शेयर हुआ धड़ाम