बदल गया चांदी खरीदने का तरीका, आपको गहने असली हैं या नकली; ऐसे पहचान करें
1 सितंबर से चांदी पर नया HUID हॉलमार्किंग सिस्टम लागू हो गया है. इसकी जानकारी सरकार ने दी. अब ग्राहकों को 7 ग्रेड की शुद्धता की गारंटी मिलेगी. लेकिन क्या इससे ग्राहकों की जेब और ज्वेलर्स का व्यवसाय बदल जाएगा. साथ ही आइए जानते हैं कि शुद्ध चांदी से बनी ज्वेलरी की असली पहचान कैसे करें और देश में हॉलमार्क की वर्तमान स्थिति क्या है.

अब सोने की तरह चांदी के गहनों पर भी उसकी शुद्धता की गारंटी देने के लिए हॉलमार्किंग की व्यवस्था लागू कर दी गई है. सरकार ने गुरुवार, 4 सितंबर को घोषणा की कि उसने 1 सितंबर से सिल्वर ज्वेलरी और चांदी के सामानों के लिए स्वैच्छिक हॉलमार्किंग शुरू कर दी है. इससे चांदी की शुद्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. साथ ही अब BIS ने हॉलमार्किंग मानक को बदलकर IS 2112:2025 लागू किया है, जो पुराने IS 2112:2014 की जगह लेगा.
इस नए मानक में डिजिटल आईडी HUID आधारित हॉलमार्किंग शुरू की गई है, जो चांदी की ट्रेसबिलिटी को बढ़ाएगा. यह सोने की हॉलमार्किंग सिस्टम जैसा ही है.
नए हॉलमार्क की क्या है खासियत?
अब ग्राहक BIS Care मोबाइल ऐप के जरिए 1 सितंबर 2025 के बाद हॉलमार्क किए गए चांदी के सामानों की जानकारी आसानी से देख सकेंगे. इसमें आपको चांदी से बनी ज्वेलरी के प्रकार, चांदी का शुद्धता ग्रेड, हॉलमार्किंग की तारीख, टेस्टिंग सेंटर की जानकारी और ज्वेलर का रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा.
साथ ही अब 7 शुद्धता ग्रेड होंगे इनमें 800, 835, 925, 958, 970, 990 और 999. इसमें 958 और 999 नए ग्रेड जोड़े गए हैं. नया हॉलमार्क अब 3 चीजों से बनेगा ‘SILVER’ के साथ BIS स्टैंडर्ड मार्क, शुद्धता ग्रेड और HUID कोड.
क्या है देशभर में हॉलमार्किंग की स्थिति ?
अभी देश के 87 जिलों में 230 एस्सेइंग और हॉलमार्किंग सेंटर मौजूद हैं. वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक 32 लाख (3.2 मिलियन) से ज्यादा चांदी के आर्टिकल्स हॉलमार्क किए जा चुके हैं. पहले वाले IS 2112:2014 मानक में 6 ग्रेड (800, 835, 900, 925, 970 और 990) थे और हॉलमार्क में 4 कंपोनेंट शामिल होते थे. 7 अगस्त 2025 को BIS ने एक बड़ी बैठक की, जिसमें 80 से ज्यादा स्टेकहोल्डर्स, ज्वेलर्स, टेस्टिंग सेंटर्स और ग्राहक शामिल हुए. सरकार का कहना है कि यह कदम ग्राहकों को मजबूत बनाएगा और चांदी के बाजार में धोखाधड़ी की घटनाओं पर रोक लगाएगा.
इसे भी पढ़ें- सोना, चांदी पर 3 फीसदी GST बरकरार, पर मार्केट में दिखेगी रफ्तार; जानें कैसे बदलेगा बाजार
Latest Stories

सोना, चांदी पर 3 फीसदी GST बरकरार, पर मार्केट में दिखेगी रफ्तार; जानें कैसे बदलेगा बाजार

सोने की कीमतों में भारी गिरावट, आज इतने रुपये सस्ता हुआ गोल्ड, जानें- 24 कैरेट का भाव

IPL का हजार रुपये वाला टिकट अब 1,400 में मिलेगा, 100 रुपये के मूवी टिकट पर 5 फीसदी GST
